कनाडा में Pharmacy में मास्टर्स करने के लिए अप्लाई कैसे करें?

आपके application process का first step सही कोर्स को select करना है।

आप चाहे तो Immigration Consultant या Education Consultant से भी संपर्क कर सकते हैं।

Experts से कॉन्टैक्ट करने के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के जरिए कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

Next step में अपने सभी documents जैसे SOP, Essay, Certificates और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को collect और organize करना है।

आपका application और सभी जरुरी डाॅक्यूमेंट जमा करने के बाद, experts आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगें।

अब आपके प्रस्ताव पत्र (offer letter) का wait करने का समय है, जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे ज्यादा समय लग सकता है।

Offer letter आने के बाद उसे accept करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का last phase है।