कनाडा में 12th के बाद बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 first डिवीजन से होना चाहिए |

मास्टर करना है तो उसके रिलेटेड कोर्स में first class के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवश्यक है |

कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन लेती है |

ज्यादातर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं |

कनाडा की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रुप में जरुरी होते हैं |

इसमें IELTS स्कोर 7 या TOEFL टेस्ट स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए |

कनाडा में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरुरत होती है 

कनाडा में मास्टर्स या PhD प्रोग्राम के लिए आपको 2 शैक्षिक रेफरेंस पत्र के साथ पिछले रोजगार के पत्र प्रस्तुत करने पड़ सकते हैं |

अगर आपने कनाडा में पहले कभी पढ़ाई नहीं की है तो आपको ECA भी पेश करने की जरुरत पड़ सकती है |

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आपके पास पासपोर्ट वीजा होना जरुरी है |