कैनाडा में सफलता के राज: एक सफल भारतीय की ज़ुबानी

आपने कनाडा जाने वाले बहुत से लोगो देखा होगा जो अपनी बुलंदिओं के शिखर पर हैं 

ऐसे ही आज हम आपको ऐसे राज बताने जा रहे हैं जो अमर अहलूवालिया जी ने अपने जीवन में अपनाये हैं 

जिनको अपनाकर वह सफल हुए हैं जैसे :

शिक्षा: शिक्षा को अमर अहलूवालिया ने सबसे पहले पायदान पर रखा है जो सफलता की पहली सीढ़ी है 

उन्होंने बताया हैं की जो भी पढ़ो भले ही कम पढ़ो लेकिन इतना अच्छा पढ़ो की आपका कोई मुकाबला न कर पाए 

ये जरुरी नहीं है की आप होशियार तभी कहलायेंगे जब आप कोई कॉम्पिटेटिव एग्जाम पास करें

जरुरी है चीज़ों को गहराई से समझना और उनका अध्ययन करना

जरुरी है चीज़ों को गहराई से समझना और उनका अध्ययन करना

स्किल: कनाडा में जॉब पाने के लिए सबसे पहले स्किल को मजबूत बनाने के लिए अपने खाली समय में उसका अथक प्रयास करें 

इंग्लिश: उन्होंने बताय की इंग्लिश इन चीज़ों में अहम् भूमिका निभाती है जिसे सीखना बहुत जरुरी है 

संस्कृति: अमर अहलूवालिया जी कहते हैं की किसी दुसरे देश में जाने के बाद आपको उनके नियम और संस्कृति को अपनाना चाहिए

 एक सफल व्यक्ति की जुबानी आपको भी कामयाब बनने के लिए प्रेरित कर सकती है 

 LinkedIn  के द्वारा आप अपने लिए अच्छी नौकरी पा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास अच्छी सेविंग्स होनी जरुरी हैं