आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) द्वारा जारी की गई शिक्षा रिपोर्ट में कनाडा को सबसे एजुकेटेड देश बताया गया है |

कनाडा में 59.96 फीसदी आबादी एजुकेटेड है |

वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नंबर जापान का है, जहां पर 52.68% आबादी एजुकेटेड है |

तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग है, यहां पर 51.31 फीसदी आबादी एजुकेटेड है |

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दक्षिण कोरिया है |

जबकि इजरायल ने इस लिस्ट में 5वां स्थान हासिल किया है |

अमेरिका की बात की जाए तो इस लिस्ट में 6वां स्थान मिला है |

ब्रिटेन से ऊपर 7वें नंबर पर आयरलैंड ने कब्जा किया है |