Federal Skilled Worker Program को संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम कहते हैं।

फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम उन लोगों के लिए होता है जिन्हें विदेश में काम करने का एक्सपीरियंस है।

संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो स्किल्ड ट्रेड में क्वालिफाइड है।

फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम के लिए 6 selection factor महत्वपूर्ण है।

भाषा कौशल: स्टडी वीजा, वर्क परमिट या पीआर अप्लाई करने के लिए अंग्रेजी या कम से कम उस देश की ऑफिशियल लैंग्वेज आना जरुरी है।

एजुकेशन: अगर आपने कनाडा में पढ़ाई की है, तो आपके पास कनाडा के स्कूल और काॅलेज का एजुकेशन सर्टिफिकेट होना जरुरी है।

वर्क एक्सपीरियंस: आपके पास कम से कम 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस या पार्ट टाइम कार्य अनुभव होना जरुरी है।

उम्र: आपकी उम्र के आधार पर आपको अच्छे अंक दिए जाते हैं।

कनाडा में रोजगार की व्यवस्था: अगर आपके पास कनाडा के किसी संस्थान से नौकरी के प्रस्ताव हैं तो आपको अच्छे अंक दिए जाते हैं।

अनुकूलनशीलता: अगर आपका जीवनसाथी आपके साथ आ रहा है तो आप अपने लाइफ पार्टनर की शिक्षा, कार्य अनुभव और लैंग्वेज टेस्ट जैसे कारक प्रदान करके अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं।