क्या आप भी कनाडा के 5 लाख Immigrants का हिस्सा बनना चाहते हैं?

1. कनाडा सरकार ने इमिग्रेंट्स की संख्या में भारी वृद्धि करने की योजना बनाई है

जिसके अनुसार कनाडा साल 2023 में लगभग 5 लाख  इमिग्रेंट्स का स्वागत करेगा

2. इस योजना का मुख्य कारण है देश में श्रमिकों की भारी कमी को दूर करना और उनको रोजगार देना 

3. नई योजना के लागू होते ही देश में इमिग्रेंट्स की संख्या बढ़ जाएगी कनाडा में साल 2023 में बाहर देशों से लगभग 5 लाख लोग आएंगे

साल 2025 तक यह संख्या 8 लाख तक हो सकती है जिससे लगभग 2 मिलियन रिक्त नौकरियों की भरपाई होगी

4. कनाडा ने वैश्विक स्तर पर बसे शरणार्थियों की कुल संख्या के एक तिहाई से अधिक का Immigration किया है

पिछले तीन वर्षों में कनाडा ने दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक शरणार्थियों को बसाया है