विदेश में जॉब करने के लिए आपको बस ये करना होगा

अगर आप भारत में अपनी जॉब से थक गए हैं तो आप विदेश में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं 

विदेश में जॉब करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है जिससे आपकी Income बढ़ेगी 

आज कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप अपनी जॉब विदेश में स्विच कर सकते हैं 

1. अपनी योग्यता को जांच लें और उसके हिसाब से जॉब ढूंढें 

2. जिस देश में आप काम करने जाना चाहते हैं उसे देश की जॉब पोर्टल पर रजिस्टर कर लें 

3. जैसे की कनाडा की वेबसाइट www.jobbank.gc.ca पर आप रजिस्टर कर सकते हैं 

4. उस देश के लोगो से LinkedIn के जरिये कनेक्शन बनाने की कोशिश करें और उनसे रेफेरेंस के लिए अपील करें 

5. आपका रिज्यूमे आपकी पसंदीदा देश के मुताबिक सही और जानकारी से परिपक्व होना चाहिए 

6. एक बार जब आप इन कामो को कर लेते हैं हैं तो सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू की तैयारी करें 

7. इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद आप आसानी से अपने पसंदीदा देश में जाकर नौकरी कर सकते हैं