कनाडा में MBA कोर्स कैसे करें, क्या है इसकी फीस

विदेश में जाकर पढ़ना और उसके बाद नौकरी या कुछ काम करना हर कोई चाहता है | आपको बता दें, लोग बाहर पढ़ने जाने के लिए खूब रिसर्च करते हैं और यूनिवर्सिटी देखते हैं | ऐसे ही पढ़ाई के हिसाब से कनाडा को विश्व में सबसे ऊपर माना जाता है | ऑनलाइन वेबसाइट के हिसाब से हर साल कनाडा में 5,000 से ऊपर अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं | इस ब्लाॅग में हम आपको बताएंगे कि कनाडा में MBA कोर्स कहां से और कैसे करें | 

आपको बता दें, कनाडा की पढ़ाई फायदेमंद है | इसलिए ज्यादातर लोग कनाडा को चुनते हैं | 

इसे पढ़ें: कनाडा में फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा कैसे करें 

कनाडा में MBA कोर्स कैसे करें और कहां से करें

1. कनाडा में MBA कोर्स क्यों करना चाहिए?

कनाडा में MBA कोर्स क्यों करना चाहिए इसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे :

  • बाकी विकसित देशों की तुलना में कनाडा में पढ़ाई और रहने की लागत भी सस्ती है | 
  • इंडस्ट्री से संबंधित MBA सिलेबस तैयार किया जाता है | 
  • यहां इंटर्नशिप के अवसरों की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान की जाती है | 
  • कनाडा में MBA के लिए बिजनेस स्कूल्स QS, THE, आदि यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में ऊपर आते हैं | 
  • कनाडा में ग्लोबल लेवल पर मान्यता प्राप्त MBA डिग्रीज है | 
  • यहां MBA के लिए पार्ट-टाइम/ऑनलाइन प्रोग्राम की सुविधा भी उपलब्ध है |
2. MBA में स्पेशलाइजेशन क्या-क्या है?

अगर आप कनाडा में MBA करना चाहते हैं और आप इस सोंच में हैं कि आखिर कौन सा स्पेशलाइजेशन चुनें तो यहां नीचे स्पेशलाइजेशन के बारे में बताया गया है | 

  • जनरल मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल मैनेजमेंट
  • स्ट्रेटेजी
  • कंसल्टिंग
  • फाइनेंशियल लीडरशिप
  • उद्यमिता
  • मार्केटिंग
  • आपरेशन्स मैनेजमेंट
  • IT या टेक्नोलाॅजी मैनेजमेंट
3. कनाडा में MBA पढ़ने की फीस क्या है? 

दूसरे देशों की तूलना में कनाडा में MBA के लिए पढ़ाई का खर्चा बहुत कम है | इसलिए हम में से ज्यादातर लोग MBA के लिए कनाडा को चुनते हैं | नीचे हम आपको यूनिवर्सिटीज और सालाना औसत फीस के बारे में बताएंगे | 

  • टोरोन्टो यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 1.22 लाख (70.60 लाख) है | 
  • ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 1.09 लाख (63.41 लाख) है | 
  • अल्बर्टा यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 76,150 (43.93 लाख)
  • मैकगिल यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 1.26 लाख (72.86 लाख) है | 
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 90,433 (52.18 लाख) 
  • याॅर्क यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 49,532 (28.58 लाख)
  • UWO यूनिवर्सिटी का औसत सालाना फीस CAD 1.11 लाख (64.53 लाख) है |
4. क्या है आवेदन प्रक्रिया?

यहां हम आपको कनाडा में आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे क्योंकि आप में से बहुत सारे छात्र ये सोच कर परेशान होते हैं जो आखिर एडमिशन और अप्लाई कैसे करना चाहिए | 

  • अपने एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप मौजूद हों जो TOEFL/IELTS, GMAT/GRE जैसे सभी यूनिवर्सिटियों के लिए सामान्य हैं | 
  • अपने फाइनेंस के अनुसार यूनिवर्सिटी, उनके योग्यता, एकोमोडेशन सुविधाओं के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें | 
  • अपने देश या योग्यता के आधार पर छात्रवृत्तियों की जांच करें और सबसे बेस्ट-सुइटेड प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें | 
  • अपने SOP/एस्से/रिज्यूमे का ड्राफ्ट तैयार करें | 
  • सभी जरुरी दस्तावेजों की जांच करें और चयनित यूनिवर्सिटी में MBA के लिए आवेदन करना शुरु करें | 
  • अगर सिलेक्शन हो गया है, तो अपने इंटरव्यू की तैयारी करें | 
  • उस यूनिवर्सिटी को सूचित करें जहां आप अपना कोर्स करना चाहते हैं और स्वीकृति लेटर को स्वीकार करें | 
  • फीस का भुगतान करें और आपको एनरोलमेंट की पुष्टि प्राप्त होगी | 
  • कनाडाई छात्र वीजा के लिए अप्लाई करें |


जरुर पढ़ें: कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें जानिए 5 स्टेप्स

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *