कनाडा वीजा (Canada Visa) कितने प्रकार के होते है, किस वीजा की आपको जरुरत है?

कनाडा का वीजा (Canada Visa) कनाडा सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो कि किसी भी व्यक्ति को कनाडा में प्रवेश करने, रहने या काम करने की इजाज़त देता है। कनाडा में आपकी यात्रा कैसी होने वाली है या यात्रा का क्या उद्देश्य है, इस आधार पर विभिन्न प्रकार के वीजा मौजूद है। 

अगर आपको कुछ दिनों के लिए कनाडा घूमने जाना है तो सबसे महत्वपूर्ण वीजा पर्यटक वीजा है (Visitor Visa)। जो आपको छह महीने तक कनाडा में रहने की अनुमति देता है। वहीं, अगर आप ज्यादा समय तक रहना चाहते हैं, तो आप कार्य वीजा(Work Visa) या स्टडी वीजा(Study Visa) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो लोग कनाडा के स्थायी निवासी बनना चाहते हैं उनके लिए भी अलग वीजा मौजूद है। अगर आपको कनाडा का स्टडी वीजा Canada study visa चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 


इसे पढ़ें: कनाडा में वर्क परमिट (Work Permit) कैसे मिलेगा ?

विस्तार से जानिए कनाडा वीजा के मुख्य प्रकार 

1. कनाडा विजिटर वीजा

कनाडा विजिटर वीजा एक अस्थायी वीजा है जो आपको पर्यटन या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए कनाडा जाने की इजाज़त देता है। इस तरह का वीजा छह महीने तक के लिए मान्य होता है। विजिटर वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपना पासपोर्ट एक पूरा आवेदन पत्र और सहायक दस्तावेज जमा करने होंगे। इन पेपरस में वित्तीय सहायता का प्रमाण, कनाडा में किसी का निमंत्रण पत्र और यात्रा बीमा का प्रमाण भी शामिल हो सकता है। 

कनाडा विजिटर वीजा के चार प्रकार होते हैं। 

  • कनाडा पर्यटक वीजा

पर्यटक वीजा का उद्देश्य पूरी तरह से पर्यटन-संबंधी कारणों से विजिटरस को देश में प्रवेश करने की अनुमति देना है। 

  • इसका इस्तेमाल अवकाश या पर्यटन उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। 
  • आप इस वीजा का उपयोग काम करने या काम के लिए आवेदन करने के लिए नहीं कर सकते हैं। 
  • विजिटर वीजा जमा करने के 27 दिनों के अंदर जारी किया जाता है। 
  • आपको पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है। 
  • अच्छे स्वास्थ्य में रहना जरुरी है। 
  • कोई अपराधिक या आप्रवासन-संबंधी दोषी न हों।
  • आपके पास वापस जाने का प्रमाण होना जरुरी है। 
  • कनाडा में अपने अस्थायी प्रवास के लिए पर्याप्त धन रखें। 
  • कनाडा ट्रांजिट वीजा 

अगर आप किसी दूसरे देश से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए कनाडा में प्रवेश करते हैं तो आपको ट्रांजिट वीजा प्राप्त करना होगा। जब तक कि आपके पास वैध विजिटर वीजा न हो। अगर आपकी इंटरनेशनल फ्लाइट किसी अन्य देश के रास्ते में कनाडाई हवाई अड्डे पर रुकती है, तो आपको कनाडाई आव्रजन नियमों के मुताबिक कनाडा में प्रवेश करने के लिए ट्रांजिट वीजा प्राप्त करना होगा। अगर आपके पास कनेक्टिंग फ्लाइट नहीं है तो आप तीन महीने से कम समय के लिए कनाडा में रहेंगे और उसी फ्लाइट से वापस होंगे। 

  • कनाडा सुपर वीजा      

सुपर वीजा नामक विजिटर वीजा कनाडा के स्थायी निवासियों या नागरिकों के माता-पिता या दादा-दादी के लिए मौजूद है जो अपने बच्चों या पोते-पोतियों से मिलने जाते हैं। सुपर वीजा आपको एक बार में दो साल तक अपने बच्चों या पोते-पोतियों से मिलने की अनुमति देता है। 

  • कनाडा बिजनेस वीजा  

जो व्यक्ति या समूह व्यावसायिक कारणों से कनाडा जाना चाहते हैं वे इस वीजा के लिए योग्य हैं। कनाडा के लिए बिजनेस विजिटर वीजा के लिए नीचे दिए गए चीजें होना चाहिए।

  • आप 6 महीने से कम समय तक रहने की योजना बना रहे हैं। 
  • आपकी कनाडा में नौकरी करने की योजना नहीं है। 
  • आपके व्यवसाय का मुख्य स्थान और आय और लाभ का स्त्रोत कनाडा के बाहर है। 
2. कनाडा वर्क परमिट 

कनाडा वर्क परमिट प्रसंस्करण समय विदेशी कैंडिडेट के लिए 5-6 महीने से भिन्न होता है। क्योंकि यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस प्रकार के वर्क परमिट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

  • ओपनवर्क परमिट 

आपको कनाडा में किसी भी नियोक्ता (Employer) के लिए काम करने की अनुमति देता है। 

  • नियोक्ता विशिष्ट कार्य परमिट          

आपको अपने कार्य परमिट की शर्तों के मुताबिक काम करने की अनुमति  देता है। जिसमें उस नियोक्ता का नाम आता है जिसके लिए आप काम कर सकते हैं और साथ ही वह स्थान जहां आप काम कर सकते हैं। 

वर्क परमिट प्राप्त करने के लिए आपको एक वैध नौकरी प्रस्ताव की जरुरत पड़ती है। अगर आप कनाडा में नहीं हैं तो यह आमतौर पर काफी कठिन है क्योंकि नियोक्ता (employer) ऐसे कैंडिडेट की तलाश करते हैं जिनके पास पहले से ही स्थायी निवासी वीजा हो।

3. स्थायी निवास वीजा 

स्थायी निवास वीजा उन लोगों के लिए है जो कनाडा में स्थायी रुप से रहना/बसना चाहते हैं। एक्सप्रेस एंट्री प्रणाली एक अंक-आधारित वीजा प्रणाली है जो कुशल श्रमिकों को कनाडा में प्रवास करने की अनुमति देता है। इस वीजा के लिए पात्र होने के लिए आपको संघीय आव्रजन प्रोग्राम में से एक की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम, संघीय कुशल व्यापार कार्यक्रम या कनाडाई अनुभव वर्ग। 

  • स्थायी निवास वीजा के प्रकार इस तरह है:
  • एक्सप्रेस एंट्री: ये उन कुशल प्रवासियों के लिए प्रक्रिया है जो कनाडा में स्थायी रुप से रहना या फिर बसना चाहते हैं। एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से 3 आव्रजन कार्यक्रम प्रबंधित किए जाते हैं: फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम और कैनेडियन एक्सीपीरियंस क्लास।  
  • प्रांतीय नामांकित प्रोग्राम: ये कार्यक्रम किसी प्रांत या क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए आवश्यक प्रतिभा, शिक्षा और कार्य अनुभव वाले लोगों के लिए है। जो कनाडा के स्थायी निवासी बनना चाहते हैं। 
  • स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम: कनाडा का स्टार्ट-अप वीजा कार्यक्रम उन विदेशी उद्यमियों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके पास कनाडा में व्यवसाय विकसित करने और कनाडाई नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।
  • स्व-रोजगार वीजा: यह कार्यक्रम आप्रवासियों को स्व-रोजगार व्यक्तियों के रुप में कनाडा आने की अनुमति देता है। आपके पास सांस्कृतिक या एथलेटिक गतिविधियों में प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए और आपको कनाडा के सांस्कृतिक या एथलेटिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार और सक्षम होना चाहिए।  
  • पारिवारिक प्रायोजन कार्यक्रम: अगर आप कनाडा के स्थायी निवासी या नागरिक हैं, तो आप अपने जीवनसाथी, साथी या आश्रित बच्चों को कनाडा के स्थायी निवासी बनने के लिए प्रायोजित कर सकते हैं अगर आप उसे आर्थिक रुप से समर्थन देते हैं तो। 
4. एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम 

एक्सप्रेस एंट्री एक अंक-आधारित प्रणाली है जो कुशल श्रमिकों को कनाडा में प्रवास करने की इजाज़त देता है। इस वीजा के लिए पात्र होने के लिए आपको संघीय आर्थिक आव्रजन कार्यक्रमों में से एक की जरुरतों को पूरा करना होगा। संघीय कुशल श्रमिक कार्यक्रम, संघीय कुशल व्यापार कार्यक्रम या कनाडाई अनुभव वर्ग।  

  • संघीय कुशल श्रमिक वीजा: कुशल आवेदकों को विचार किए जाने के लिए चयन कारक बिंदु ग्रिड में कम से कम 67 अंक प्राप्त करने होंगे। उन्हें यह भी दिखाना होगा कि, उनके पास अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए पर्याप्त पैसा है। यह कुशल श्रमिकों और उनके परिवारों को कनाडा में स्थायी रूप से निवास करने और काम करने की अनुमति देगा।
  • संघीय कुशल व्यापार कार्यक्रम: पेशे में कम से कम एक साल के अनुभव वाले कुशल व्यापारी इस श्रेणी के तहत स्थायी निवास के लिए अर्हता प्राप्त कर सकते हैं। सभी आवेदकों को उनके CRS अंक स्कोर के आधार पर रैंक किया गया है, जो उनकी योग्यता पर आधारित है। 
  • कनाडाई अनुभव वर्ग: उम्मीदवार जो अनुभव वर्ग (CEC) के तहत कनाडाई स्थायी निवास के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे ऐसा कर सकते हैं यदि वे वर्तमान में अस्थायी विदेशी कर्मचारी वीजा या अध्ययन परमिट पर कनाडा में रह रहे हैं। हालांकि, उन्हें विचार किए जाने के लिए निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
  • पिछले तीन वर्षों में कनाडा में कम से कम 12 महीने का कार्य अनुभव।
  • अंग्रेजी या फ्रेंच दक्षता का प्रमाण प्रदान करें।
  • क्यूबेक के बाहर रहने के लिए सहमत होना होगा।
5. प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम वीजा

प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (पीएनपी) ये उन व्यक्तियों के लिए है जो किसी विशिष्ट प्रांत या क्षेत्र में रहना और काम करना चाहते हैं। आवेदन के लिए सभी प्रांत और क्षेत्र के अपने मानदंड हैं। इस वीजा के लिए पात्र होने के लिए, ये चीजें आवश्यक हैं:

  • प्रांत या क्षेत्र द्वारा निर्धारित विशिष्ट मानदंडों को पूरा करें।
  • एक्सप्रेस एंट्री चयन ग्रिड पर न्यूनतम 67 अंक प्राप्त करें।
  • (कुछ प्रांतों में) किसी ऐसे व्यवसाय में कनाडाई नियोक्ता से वैध नौकरी की पेशकश हो जो उस प्रांत या क्षेत्र के लिए योग्य व्यवसायों की सूची में शामिल हो।
6. कनाडा छात्र वीजा

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आपको एक कनाडाई अध्ययन परमिट के लिए अप्लाई करना होगा। जो आपके प्रवास की अवधि के लिए छात्र वीजा के रूप में काम करता है। यदि आपका कोर्स या प्रोग्राम छह महीने या उससे कम का है, तो आपको कनाडा के अध्ययन परमिट की जरुरत नहीं है।

इस वीजा के लिए आपके पास ये चीजें होना जरुरी है: 

  • कनाडा में एक नामित शिक्षण संस्थान द्वारा आपको स्वीकार कर लिया गया हो।
  • साबित करें कि आपके पास अपनी tuition fees, रहने के खर्च और वापसी परिवहन के लिए भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा है।
  • अपनी अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा में पकड़ बनाए। 
  • अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश लौटने का इरादा रखना होगा।
  • एक वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
  • दो पासपोर्ट फोटो भी होना जरुरी है।

जरुर पढ़ें: (Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई ?


Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *