Permanent Resident Canada: इन प्रक्रियाओं पर ध्यान दें 

कनाडा अपनी खूबसूरती और अपने मजबूत अर्थवेवस्था के लिए मशहूर है। आप कनाडा को एक छोटा भारत भी कह सकते हैं। अब आप ये सोच रहें होंगे ऐसे क्यों? तो ऐसा इसलिए क्योंकि कनाडा में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है। इसी कारण सभी भारतीय कनाडा रवाना हो रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपने देश जैसा अनिभव होता है। यदि आप कनाडा मे घूमने जाना छाते हैं, तो आपको Canada Tourist Visa Requirements के बारे में जानना चाहिए। वहीं इस ब्लॉग में Permanent Resident Canada की प्रक्रियाओं के बारे में भी जानिए। 

ये भी जानिए: Canada Student Visa : अपने सामने की ओर बढ़ाएं कदम

पात्रता की जांच (Eligibility Check)

आपको कनाडा का परमानेंट रेसीडेंसी के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती हैं। जिसमें आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप वहां जाने के योग्य है। जैसे कि:

  1. आपकी उम्र
  2. आपकी उच्च शिक्षा का प्रमाण 
  3. व्यावसायिक अनुभव
  4. भाषा योग्यता 

बड़े अधिकारी द्वारा इन सभी दस्तावेजों को जांच किया जाएगा। 

क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच (Background Check)

कनाडा PR के लिए सबसे महत्वपूर्ण जांच है, क्रिमिनल रिकॉर्ड। केवल इस प्रक्रिया पर ही आपका कनाडा जाना निर्भर करता है। यदि आपके ऊपर ऐसा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। तब आप विदेश के किसी भी कोने में जा सकते हैं। इस प्रक्रिया में न सिर्फ आपकी जांच होगी। बल्कि आपके परिवार के सदस्यों के चरित्र की भी जांच होती। है 

IELTS परीक्षा 

आपको कनाडा में प्रवेश करने के लिए IELTS परीक्षा पास करना होगा। और इस एग्जाम में उच्च ग्रेड भी प्राप्त करना होगा। आपको IELTS में कम से कम  6 या 6.5 स्कोर की आवश्यकता होगी। जिससे आपकी भाषा योग्यता का प्रमाण मिल सकेगा। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

आवेदन की जमा (Application Submission)

जब आप सभी योग्य प्रमाण को पूरा कर लेते हैं। तब कनाडा के लिए Express Entry या प्रांतीय नामांकन (Provincial Nomination) प्रक्रिया करना होगा। जिसमें आपको अपना आवेदन देना होगा। इस आवेदन के लिए आपको सहयोगियों की मदद लेनी चाहिए। 

आवेदन की प्रक्रिया (Application Process)

जब आप आवेदन जमा कर दें। उसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा। जैसे कि:

  1. वीजा 
  2. भाषा प्रमाण पत्र
  3. शिक्षा का प्रमाण

इन सभी दस्तावेजों को देने के बाद, आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। जइसेमिन कुछ वक़्त लग सकता है। 

आवास की खोज और लैंडिंग (Housing and Landing)

आपको बता दें कि, जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाए। तब आपको कनाडा में रहने के लिए उचित स्थान की खोज करनी चाहिए। जिसके बाद ही आपको पर्मनेंट रेजिडेंसी मिलेगी। और आप कनाडा में बिना की दवाब के रह सकेंगे। और वहां के नागरिकों में शामिल हो पाएंगे। 

आवेदन शुल्क (Application fee)

आपको कनाडा PR के लिए तकरीबन 1525 डॉलर खर्च करने होंगे। जो भारतीय के हिसाब से 1,40,000 रुपये होते हैं। इन सभी के प्रक्रियाओं के बाद आपको आवेदन शुल्क भरना होगा। जिसके बाद आपको कनाडा की PR मिल सकती हैं। और आप अपने सपनों का महल वहां बना सकते हैं। और अच्छी लाइफस्टाइल के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। 

कनाडा में टॉप जगह 

कनाडा आपको सेटल होने के लिए कई बेस्ट जगहें मिल जाएंगी। जो आपको उच्त्तम अनिभव प्रदान करेगी। आप कनाडा में PR पाने के बाद कई लाभ उठा सकते हैं। आप अपने बच्चों को कनाडा  स्कूल में अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। आप अच्छी नौकरी कर सकते हैं। कनाडा में आपके लिए 5 सबसे खूबसूरत जगह है। जिसका नाम है:

  1. टोरंटो (Toronto) : ये बहुत ही जगह है, जहां आप सेटल हो सकते हैं। 
  2. वैंकूवर (Vancouver) : यदि आप यहां सेटल होना चाहिए हैं। तो ये एक उचित विकल्प है। 
  3. मॉन्ट्रियल (Montreal): ये कनाडा की सबसे फेमस जगह में से। आपको यहां रहने से अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे। 
  4. कैलगरी (Calgary) : आपको ये जगह भी अच्छा वातावरण प्रदान करेगा। 
  5. एडमंटन (Edmonton): यहां की खूबसूरती देखने लायक है। आपको यहां रहने से अच्छा अनुभव मिलेगा। 

ज्ञान के लिए जरूरी है: Canada Immigration : यहां मिलेगी आपको सम्पूर्ण जानकारी

अधिक जानकरी के लिए फॉर्म भरें







    FAQ

    1. कनाडा में सेटल हो की कौन सी जगह बेस्ट है?

    1. टोरंटो (Toronto)
    2. वैंकूवर (Vancouver)
    3. मॉन्ट्रियल (Montreal)
    4. कैलगरी (Calgary)
    5. एडमंटन (Edmonton)

    2. कनाडा छात्रों को क्या सुविधा दी जाती है?

    कनाडा में छात्रों के लिए न केवल शिक्षा उपलब्ध है। बल्कि यहां हॉस्टलों की सुविधाएं दी गई है। जो कनाडा की यूनिवर्सिटी छात्रों को प्रदान करती है। और छात्रों को यहां स्कॉलरशिप भी दी जाती है। 

    3. कनाडा में जॉब मिल सकती है?

    जी हां, कनाडा में आपको अपने क्षेत्र में नौकरी मिल सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको उच्च अध्ययन प्राप्त होनी चाहिए। और अनुभव भी होनी चाहिए। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 85

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *