(Jobs in Canada) कनाडा में जाॅब पाने का क्या तरीका है ? 

(Jobs in Canada) कनाडा में जाॅब पाने का क्या तरीका है ? 

विदेश में नौकरी करने के लिए कनाडा सबसे अच्छी जगह है क्योंकि कनाडा में जाॅब (Jobs in Canada) आसानी से मिल जाता है। 

कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते हैं। जिससे कनाडा सरकार भारतीय मूल को कई तरह से सपोर्ट भी करती है। कनाडा में भारतीय मूल के लोगों का रहना आम बात है। कनाडा के कई राज्यों में जाकर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप पंजाब के अंदर आ गए हैं क्योंकि कनाडा के अंदर पंजाबी बहुत ज्यादा रहते हैं। यही नहीं, जाॅब से पहले अगर आपको कनाडा पढ़ाई करने के लिए जाना है तो सबसे पहले Canada study visa बनवाना पड़ेगा। क्योंकि बिना वीजा के आप कनाडा नहीं जा सकते हैं। 


इसे पढ़ें: कनाडा में वर्क परमिट (Work Permit) कैसे मिलेगा ?

चलिए जानते हैं कनाडा में कैसे जाॅब करें ? 

1. कनाडा में जाॅब कैसे पाएं ?

कनाडा में जाॅब पाने के लिए आपको कई steps को फाॅलो करना पड़ता है। जिसमें से सबसे पहले तो आपको ये डिसाइड करना पड़ता है कि आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर जाॅब करना चाहते है या दोनों ही साथ में करना चाहते हैं। क्योंकि दोनों ही करने के लिए आपको visa लेना पड़ेगा। अगर आपको वर्क वीजा चाहिए तो सबसे पहले आपको नौकरी खोजनी पड़ेगी। फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होगा एक बार आप उस नौकरी में सिलेक्ट हो जाते हैं तो उसके बाद आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं और उसी के साथ आपको नौकरी के लिए temporary visa भी मिल जाएगा.

कनाडा में जाॅब पाने के तीन तरीके नीचे दिए गए हैं: 

  • Direct Job Searching: अगर आप कनाडा में कोई प्रोफेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कनाडा के अंदर Direct Professional Jobs को सर्च कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी कंसल्टेंसी यह relatives की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस कनाडा के अंदर company को सेलेक्ट करना है जिस कंपनी में आप जॉब करना चाहते हैं। उस कंपनी की वैकेंसी में अप्लाई करना है और उसके बाद जॉब का Interview Clear करना पड़ता है। अगर आप इंटरव्यू में सेलेक्ट हो जाते हैं तब आपको जॉब के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी और तुरंत से जाॅब लग जाएगी। 
  • Consultancy: वह लोग जो कनाडा में किसी व्यक्ति को नहीं जानते या फिर वे कनाडा में जॉब सर्च करना नहीं जानते उन लोगों के लिए कंसलटेंसी एक सबसे अच्छा माध्यम है। कंसल्टेंसी आपको कनाडा में जॉब तो दिलाती ही है और उसी के साथ-साथ आपके रहने और वर्क वीजा की भी व्यवस्था करवा देती है। इसमें वह आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करवाती है और कई तरीके से मदद भी करती है लेकिन उन सबका आपसे चार्ज भी लेती है।अगर आप कंसल्टेंसी की फीस देने के लिए तैयार हैं, तो इसके लिए आप कंसल्टेंसी से जाकर संपर्क कर सकते हैं। आपको अपने नजदीकी इलाके में कोई भी नौकरी कंसल्टेंसी जरूर मिल जाएगी जो आपको कनाडा में जॉब दिलवा सके, इंडिया में सबसे ज्यादा foreign job consultancy आपको दिल्ली में मिलेगी। अगर आप चाहे तो हमारी इमिग्रेशन कंसल्टेंसी कंपनी (Talent Connected Worldwide) से भी संपर्क कर सकते हैं। जिसका लिंक यहां दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करके आप हमारी टीम तक किसी भी जानकारी के लिए पहुंच सकते हैं जो आपको सभी चीजों की जानकारी देगी।
  • Relatives: अगर कनाडा में आपके कोई रिलेटिव रहते हैं या रिलेटिव के कोई परिचित रहते हैं, तो वह आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। कनाडा के अंदर अगर आपका किसी भी व्यक्ति से कोई भी कनेक्शन है, तो आपको कनाडा में रहने और नौकरी मिलने में बहुत ही आसानी होगी। क्योंकि कनाडा के अंदर आपके रिफरेंस की मदद से आपको easily नौकरी मिल जाती है। वहां की कंपनियां बाकी गवर्नमेंट उनके लोकल सिटी के रेफरेंस से आपको बड़ी ही आसानी से वीजा नौकरी और रहने की सुविधा प्राप्त करा देते है। 
2. कनाडा में नौकरी करने के लिए क्या जरुरत है ?

कनाडा में जाॅब पाने के लिए कुछ चीजें है जो सबसे पहले आपके पास होनी चाहिए। 

  • कनाडा में जॉब पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। 
  • अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी। 
  • यही नहीं, अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए। 
  • इसी के साथ-साथ आप जितना ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले व्यक्ति होंगे उतनी ही ज्यादा प्रायोरिटी आपको वहां की कंपनियों के द्वारा दी जाएगी। 
  • अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब में सेवानिवृत्त हैं उसके बाद अगर आप कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसमें भी बड़ी छूट मिलती है। 
3. कनाडा में जाॅब पाने के लिए तैयारी कैसे करें ? 

कनाडा में जॉब पाने के लिए लिखित परीक्षा (Written Test), GD और इंटरव्यू के लिए तैयारी की जरूरत होगी, जो इस प्रकार हैं:

  • लिखित परीक्षा: अगर आप कनाडा में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो लिखित परीक्षा (Written Test) आपके लिए जरूरी होता है। प्राइवेट या किसी MNC में कर रहे हैं तो यह सभी कंपनियों में जरूरी नहीं होता है। लिखित परीक्षा से कैंडिडेट की तार्किक क्षमता को मापा जाता है। आप चाहे नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या पढ़ने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। 
  • ग्रुप डिस्कशन (GD): ग्रुप डिस्कशन को जॉब देने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह दर्शाता है कि आप में एक ग्रुप के सामने बोलने की क्षमता और तर्क है कि नहीं। कनाडा में ग्रुप डिस्कशन को ग्रुप असेसमेंट भी कहते हैं। यह कैंडिडेट को कई मायनो में मापता है जिससे उसकी काबिलियत, क्षमता, काम का दबाव के तौर पर देखा जाता है।
  • पर्सनल इंटरव्यू (Personal Interview): इंटरव्यू आप चाहे पढ़ने के लिए दें या फिर नौकरी के लिए, यह आपके सिलेक्शन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। कनाडा की तरह यह पूरी दुनिया में नौकरी देने की सबसे लोकप्रिय प्रक्रिया है। इंटरव्यू फ्रेंच शब्द entrevue से बना है जिसका अर्थ होता है ‘see each other’ यानि ‘एक दूसरे को देखना’।
4. नौकरी क्रैक करने के लिए important tricks

कनाडा में नौकरी क्रैक करने के लिए टिप्स कुछ इस प्रकार है: 

  • कंपनी के बारे में खूब रिसर्च (Research) करें।
  • आम इंटरव्यू (Interview) सवालों की अच्छे से प्रैक्टिस करें।
  • ज्यादा आत्मविश्वास या आत्मविश्वास में कमी होने की बजाय आत्मविश्वास में रहेंगे तो फायदा मिलेगा।
  • इंटरव्यू के समय आपका फॉर्मल कपड़ों में होना बेहद जरूरी है।
  • अपनी शारीरिक हाव-भाव पर ध्यान दें और सादे हेअरकट में जाएं।
  • इंटरव्यूअर (Interviewer) की बात को न काटें, अपनी बारी आने पर उस बात को सीधे तरीके से समझाएं।
5. कनाडा में high paying जाॅब

कनाडा में सबसे ज्यादा वेतन देने वाली नौकरी इस प्रकार है: 

  • सर्जन (डॉ.)
  • नर्स (जीएनएम/एएनएम)
  • डेवलपर (वेब/एंडोरिड/आईओएस)
  • ग्राफिक डिजाइनर (चित्रकार)
  • एनिमेटर (2डी/3डी)
  • शॉप कीपर (जनरल स्टोर/सुपर मार्ट)
  • डिलेवरी बॉय (खाद्य/उत्पाद)
  • काउंसलर (मानसिक स्वास्थ्य / करियर / व्यवसाय)
  • चालक (कंपनी/बस/टैक्सी)
  • एकाउंटेंट (स्टोर / व्यवसाय)
6. कनाडा जाने के लिए कौन सी डाॅक्यूमेंट्स की जरुरत

कनाडा जाने के लिए आपको नीचे दिए गए documents चाहिए होते है चाहे आप वहां किसी भी काम से जा रहे हो अगर आपके पास सारे documents होते है तो आपको कनाडा जाने में कोई परेशानी नहीं होती औऱ नहीं होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

  • Passport
  • Driving License
  • Visa ATM Card
  • Country Visa
  • ID Card (Aadhar, Voter Card)

जरुर पढ़ें: 2023 में कनाडा में पीएचडी कोर्स (Canada PHD Courses) कैसे करें ?


Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *