Canada Student Visa : अपने सामने की ओर बढ़ाएं कदम 

कनाडा में सबसे अधिक भारतीय की संख्या है। और समय के साथ-साथ इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। कनाडा की सरकार छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देती है। इस कारण अधिकतर छात्र कनाडा में शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। युवाओं का दो ही सपना होता है। एक विदेश में नौकरी करना, और दूसरा वहां अपना घर बनाना। इन्ही कारणों की वजह से कनाडा भारतीयों की संख्या 18 लाख से अधिक हो गई है। यदि आपको भी कनाडा जाना है, तो आपको Canada Student Visa लेना होगा। इसके साथ ही आपको Visa kitne prakar ke hote hain ये भी जानना होगा।

ये भी पढ़िए: IELTS kya hai: IELTS क्या है और इसके बिना क्यों नहीं जा सकते हैं विदेश?

ध्यान से करे कोर्स का चयन 

आपको उच्च शिक्षा के लिए कनाडा की यूनिवर्सिटी में सबसे पहले आवेदन देना होगा। जिसमें आपको कई महत्वपूर्ण जानकरियां प्रदान करनी होगी। कनाडा में पढ़ने के लिए आपको ऐसे कोर्स कचयन करना चाहिए। जिसको आप पूरी शिद्दत से कर पाएं। क्योंकि यहां असफल होने पर आपको नुक्सान हो सकता है।

एक मिडिल क्लास परिवार के लिए खास महत्वपूर्ण हो सकता है। कि ऐसे छात्रों को अपने अध्ययन पर ध्यान देना चाहिए। 

कागजात तैयार रखें 

आपको इन सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को तैयार रखना चाहिए। जो आपको एडमिशन से लेकर वीजा प्रक्रिया में काम आएगी। सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी कर के रख लें। क्योंकि आगे की प्रक्रिया में ये आपको काम आएंगी। कुछ जरूरी दस्तावेज हैं, जो आपको हमेशा अपने पास रखना चाहिए। जैसे कि, 

  1. पासपोर्ट
  2. पिछली शिक्षा के प्रमाणपत्र 
  3. आवेदन पत्र

कनाडा में दस्तावेज आपकी मजबूती ही सकती है। जिससे आप किसी भी मुसीबत में नहीं पड़ेंगे।

स्टूडेंट वीजा आवेदन

इंटरनेट के आधुनिक समय में सभी काम ऑनलाइन हो गई है। जिससे किसी भी काम में ज्यादा वक़्त नहीं लगता है। इसलिए अब आप वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको कनाडा के वीजा वेबसाइट की जांच करनी चाहिए।

वहां दिए गए फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। और दिए गए सभी महत्वपूर्ण कॉलम को भरना होगा। इस प्रक्रिया में आपको बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल करना होगा। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

सवाल-जवाब 

इन सभी प्रक्रियाओं के दौरान आपको अधिकारी द्वारा बुलाया भी जा सकता है। जिसमें आपको अपने यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए एडमिशन लेटर दिखने होंगे। और आपको उस यूनिवर्सिटी के फीस स्ट्रक्चर भी प्रस्तुत करने पड़ेंगे। जिससे ये साबित हो सके की आपकी दस्तावेज फर्जी नहीं है। और कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे जाएंगे। 

जिसका आपको न केवल बातों से जवाब देना होगा। बल्कि आपको सभी प्रूफ के साथ जवाब देना होगा। इसके कोशिश करें पहले सभी दस्तावेजों को इकट्ठा कर लें। 

वीजा प्राप्ति के बाद यात्रा

जब आपको आपकी वीजा प्राप्त हो जाएं। तब आपको अपनी यात्रा की तैयारी करनी चाहिए। जैसे कि टिकट बुकिंग चाहिए। और ध्यान दें, जब आप अपनी शिक्षा के लिए कनाडा या अन्य देश जा रहे हों। तब आपको अपनी सभी दस्तावेजों को संभाल कर रख लेना चाहिए।

क्योंकि आपको इन सभी दस्तावेजों की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। इसलिए इनपर ध्यान दें। और अन्य जरूरी सामानों को भी रख लें। जिससे आपकी यात्रा आनंदपूर्वक हो सके। 

ये भी जरूर पढ़िए: Videsh jane ke upay: विदेश जाने के लिए इस Tips को करें फॉलो

अधिक जानकरी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    1. कनाडा में छात्रों को क्या लाभ मिलता है?

    कनाडा में छात्रों को शिक्षा के दौरान इंटरशिप करवाई जाती है। जिसमें उनकी नौकरी की पूरी आशा होती है। और उनके अनुभव के आधार पर उन्हें नौकरी के अवसर भी दिए जाते हैं। 

    2. क्या कनाडा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है?

    जी हां! छात्रों को कनाडा की यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसलिए यदि आप कनाडा से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको ऐसे यूनिवर्सिटी का चयन करना चाहिए। जो छात्रों को छात्रवृति देती हो। 

    3. कनाडा में कम शिक्षित होने पर भी काम कर सकते हैं?

    यदि आप कम पढ़े-लिखें हैं। तो आप कनाडा में मजदूरी और ट्रक ड्राइवर जैसे काम कर सकते हैं। इस काम से भी आप कनाडा में अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 85

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *