PTE full form in hindi : PTE क्या है और कैसे करें इसकी तैयारी

PTE full form in hindi : PTE क्या है और कैसे करें इसकी तैयारी

PTE Full Form in hindi का मतलब ‘पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश’ होता है । जो कि एक तरह का इंग्लिश टेस्ट एग्जाम होता है जो उन स्टूडेंट्स के लिए होता है जो विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। इस Exam को पास करने वाले स्टूडेंट्स को हीं केवल विदेशों में पढ़ने का मौका मिलता है। अगर बोल चाल की भाषा में पीटीई (PTE) के बारे में बात करें तो जिस तरह IELTS टेस्ट एग्जाम पहले अंग्रजी भाषा की योग्यता परखने के लिए लिया जाता था। उसी तरह पीटीई को भी अंग्रेजी भाषा को परखने के लिए अब लिया जाता है। यहीं नहीं अगर आपको विदेश में पढ़ना है तो IELTS kya hai ये भी आपके लिए जानना जरुरी है । 

आपको बता दें, PTE test exam में आपका इंग्लिश टेस्ट तीन प्रकार “English Written test, English Reading test और English Listening Test” से लिया जाता है। और इन तीनों इंग्लिश टेस्ट को पास करने के बाद आपको PTE Test pass certificate दिया जाता है। पीटीई (PTE) test exam सभी विदेश में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं का इसलिए लिया जाता है क्योंकि विदेश के काॅलेजों में हिंदी भाषा में नहीं बल्कि इंग्लिश भाषा में पढ़ाया जाता है।

अगर ऐसे में स्टूडेंट्स को इंग्लिश लैंग्वेज पर अच्छी पकड़ नहीं होगा तो उन्हें वहां जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । और इन सब चीजों को देखते हुए इस टेस्ट एग्जाम को लिया जाता है। ताकि जिन छात्रों के अंग्रेजी भाषा में पकड़ नहीं है उन्हें अंग्रेजी भाषा या तो सिखाया जाए या उसे विदेश में पढ़ने जाने से रोका जाए। 

जरुर पढ़ें: जानिए 12वीं के बाद कनाडा में पढ़ाई कैसे करें ?

जानिए PTE के बारे में important facts :

1. पीटीई (PTE) एग्जाम का महत्व
  • जो स्टूडेंट्स जल्दीबाजी में है और विदेश पढ़ने जाने के लिए सोच रहे हैं उनके लिए यह टेस्ट ज्यादा लाभकारी और फायदेमंद होता है ।
  • PTE exam का रिजल्ट केवल 5 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाता है। 
  • इसमें आपको रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं है।
  • इस एग्जाम के लिए किसी भी प्रकार के अटैम्पट लिमिट को नहीं रखा गया है।
  •  आप पीटीई एग्जाम को अनलिमिटेड बार दे सकते हैं जब तक आप पास नहीं होते हैं। 
  • अगर आप PTE test exam में पास नहीं होते हैं तो केवल 5 दिनों के भीतर आप इस test को फिर से दे सकते हैं।
2. PTE test exam का तरीका क्या है ? 

PTE test exam का तरीका आसान हो गया है और इस में आपसे केवल रोजाना इस्तेमाल में आने वाले अंग्रेजी शब्दों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं इसमें आपसे कोई भी हाई लेवल का अंग्रेजी सवाल के बारे में नहीं पूछा जाता है।

क्योंकि यह एक तरह का इंग्लिश पर्सनैलिटी टेस्ट होता है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स के इंग्लिश पर कितना पकड़ है उसको बारे में जानकारी प्राप्त करना है। जिससे उन्हें विदेश में पढ़ने जाने पर ज्यादा कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। 

3. PTE exam fees

अगर आप PTE Test एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ एग्जाम फीस पेमेंट करने होते हैं। पीटीई टेस्ट एग्जाम फीस 11,271 रुपये है जिसमें आपको 18 फीसदी GST भी अलग से देना होगा, और GST के साथ कुल मिलाकर पीटीई एग्जाम फीस 13,300 रुपये हो जाता है।

इसके अलावा जो अभ्यार्थी पीटीई एग्जाम रजिस्ट्रेशन को देरी करके भरते हैं तो उसके बाद आपको PTE exam fees 14,089 रुपये होता है और इसमें भी आपको 18% GST अलग से देना होगा जिसमें कुल 16,625 रुपये का भुगतान करना होगा।

4. PTE Test के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 
  • PTE test परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और वहां Create your account पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पर्सनल डीटेल भरना है।
  • और उसके बाद जब आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह कर लेते हैं तो उसके बाद 2 दिनों के भीतर रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर आपका लाॅगइन डिटेल भेजा जाता है।
  • लाॅगइन डिटेल मिल जाने पर आपको पुन: पीटीई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । और login कर लेना है।
  • इसके बाद Schedule exam वाले विकल्प पर क्लिक करना है, और फिर टेस्ट सेंटर और अपने समय के मुताबिक तारीख और समय का चुनाव करना है। 
  • उसके बाद आपसे कुछ सवालों के जवाब के बारे में पूछा जाएगा उसको ध्यान पूर्वक पढ़ते हुए सही से भरें । और फिर भुगतान करें।

1. PTE के लिए पढ़ाई कैसे करें ?

अपने Flow को बनाए रखने और बनाने के लिए प्रत्येक दिन छोटी, 5-10 मिनट की अभ्यास गतिविधियों को पूरा करें।

2. क्या मैं घर से PTI परीक्षा दे सकता हूं?

पीटीई अकादमिक ऑनलाइन के साथ, आप अपना परीक्षण घर पर, कार्यालय में, या जहां भी आपके पास एक शांत, निजी स्थान है, में दे सकते हैं।

3. PTE की तैयारी के लिए सबसे अच्छी साइट कौन सी है?

AlfaPTE एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन पीटीई अभ्यास पोर्टल है जो न केवल आपको उपलब्ध सर्वोत्तम पीटीई अध्ययन सामग्री तक पहुंच प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि आपको सबसे सटीक और शक्तिशाली एआई स्कोरिंग सिस्टम की मदद से वास्तविक समय में आपके प्रदर्शन का आकलन करने में भी मदद करेगा।

4. क्या पीटीई पास करना आसान है?

क्या पहली बार परीक्षा देने वालों के लिए PTE शैक्षणिक परीक्षा कठिन है? नहीं। आपको यह समझना चाहिए कि परीक्षा छात्र की अंग्रेजी भाषा की प्रवीणता को समझने के लिए बनाई गई है। इसलिए एक उम्मीदवार जिसने पीटीई अकादमिक परीक्षा की तैयारी की है, उसे इस अंग्रेजी परीक्षा को कठिन परीक्षा नहीं मानना ​​चाहिए।

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *