Canada Job Portal : यहां पाएं एक से बढ़कर एक नौकरी के विकल्प

कनाडा दुनिया के सबसे चर्चित देशों में से एक है। ये शिक्षा और रोजगार दोनों के लिए जाना जाता है। कनाडा में अधिकतर भारतीय युवा उच्च शिक्षा के लिए आते हैं। साथ ही साथ नौकरी की भी इच्छा रखते हैं। कनाडा के अलग-अलग सेक्टरों में आपको नौकरी मिल सकती हैं। लेकिन आपको कनाडा में काम करने के लिए Canada work visa लेना होगा। जिसके बाद आप Canada Job Portal के माध्यम से नौकरी की तलाश कर सकते हैं। 

ये भी जानिए: Canada Immigration : यहां मिलेगी आपको सम्पूर्ण जानकारी

कनाडा जॉब पोर्टल 

आप अगर कनाडा में नौकरी की इच्छा रखते हैं। तो आपको कनाडा की आधिकारिक जॉब पोर्टल पर जाना चाहिए। जहां कई बेहतरीन नौकरी के विकल्प मौजूद हैं। इन पोर्टल के माध्यम से आप अच्छे जॉब ऑप्शन प्राप्त कर सके हैं। जिसमें आपको ऐसे नौकरी का चयन करना होगा। जिसमें आपकी रुचि और अनुभव दोनों शामिल हों। 

आकर्षक रिज्यूमे बनाएं 

आपको कनाडा में नौकरी प्राप्त करना है। तो आपको एक आकर्षक रिज्यूमे तैयार करना होगा। जिसमें आपको शिक्षा और अनुभव से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करनी होगी। इसमें ध्यान दें, कि आप जब भी रिज्यूमे बनाएं, तब आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना होगा। जैसे कि:

  1. अपने 10वीं, 12वीं की मार्कशीट 
  2. अपना ग्रेडुएशन सार्टिफिकेट 
  3. एक्सपीरियंस लेटर 
  4. पिछले कंपनियों का नाम और वहां आपका क्या काम था 
  5. आपको वहां कितनी सैलरी मिलती थी 
  6. अपने कनाडा को आगे के करियर के लिए क्यों चुना है 
  7. अपने सभी स्किल्स के बारे में स्पष्ट रूप से लिखें
  8. आपको इंग्लिश भाषा की अच्छी समझ है, ये आपको साबित करना होगा। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

नौकरी के लिए आवेदन दें 

आपको Canada Job Portal पर आवेदन करना होगा। जिसके बाद अपने क्षेत्र के हिसाब से नौकरी के लिए आवेदन देना होगा। जिसके बाद आवेदन की स्वीकृति के लिए आपको कुछ समय देना होगा। और जब आपको कनाडा की किसी कंपनी द्वारा इंटरव्यू के लिए फ़ोन या मेल आ जाए। तब आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 

इंटरव्यू की तैयारी 

आपको अपने इंटरव्यू के लिए पूरी तैयारी करना होगा। क्योंकि कनाडा में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वालों की कमी नहीं है। इसलिए इंटरव्यू थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आप अपने अनुभव कौशल से इसे आसान बना सकते हैं। आपको कनाडा में कुछ खास सवालों का जवाब तैयार रखना होगा। जैसे कि:

  1. आप कनाडा में क्यों काम करना चाहते हैं?
  2. आपको इस कंपनी में नौकरी के लिए किसने सजेस्ट किया?
  3. आपकी एजुकेशन कहां से पूरी हुई है?
  4. क्या आपके पास Canada work visa है?
  5. आपके पास कितने सालों का कार्य अनुभव है?
  6. अपने पहले कहां-कहां काम किया है?
  7. क्या अपने पहले लोन लिया है?
  8. आपका कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं?

नौकरी के विकल्प 

आप कनाडा में काफी अच्छे नौकरी के विकल्प मिलेंगे। जिसमें अधिक सैलरी के साथ-साथ अच्छा भविष्य भी बनाया जा सकता है। इसमें आप नीचे दिए गए विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming)
  2. फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
  3. गेम प्रोग्रामर (Games Program)
  4. मार्केटिंग कॉपीराइटर (Marketing Copywriter)
  5. कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग (Content Marketing Writing)

इसे जरूर जाने: Work in Canada : हाथ से निकल ना जाए ये जॉब, जल्दी अप्लाई करें

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. कनाडा की खूबसूरत जगह कौन सी है?

    यदि आप कनाडा में घूमने जाना चाहते हैं। तो आपको कनाडा के अलबर्टा जाना चाहिए। जो सबसे खूबसूरत जगह है। 

    2. कनाडा के प्रसिद्ध जगह कौन से हैं?

    कनाडा में कई प्रसिद्ध जगहें मिल जाएंगे। जहां आप जा सकते हैं, जिनके नाम है। 
    1. CN Tower
    2. Royal Ontario Museum
    3. Banff National Park
    4. Stanley Park
    5. Fairmont Le Château
    6. Capilano Suspension Bridge
    7. Fairmont Banff Springs
    8. Jasper National Park Of Canada
    9. Casa Loma
    10. Montreal

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 321

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *