कनाडा में STEM कोर्सेज कैसे करें, क्या है इसकी लागत !

कनाडा में STEM कोर्सेज कैसे करें, क्या है इसकी लागत !

अब्राॅड में स्टडी करने के लिए कनाडा बेस्ट देशों में से एक है | जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है | अगर आप विदेश में पढ़ने का सपना देखते हैं तो कनाडा एक अच्छा विकल्प हो सकता है | आज की जनरेशन के लिए विदेश में शिक्षा प्रदान करने के लिए कनाडा एक पसंदीदा जगह बन गया है | जहां लगभग 6 लाख से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र बैचलर्स, मास्टर, डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं | कनाडा के बेहतर एजुकेशन सिस्टम, शानदार इंस्टिट्यूशन और सुरक्षित वातावरण की वजह से हम से बहुत से लोग कनाडा में STEM कोर्सेज करने के सपने देखते हैं |

इसके अलावा, कनाडा में STEM कोर्सेज करने का एक खास वजह ये भी है कि, यहां ट्यूशन फीस ज्यादा महंगी नहीं है | अगर आप कनाडा में STEM कोर्सेज और 12वीं के बाद पढ़ाई करने के लिए परेशान है और आप नहीं जानते हैं कि, आपको कैसे शुरु करना चाहिए | तो आप इस ब्लाॅग को पढ़ कर पता लगा सकते हैं कि आखिर कनाडा में पढ़ाई कैसे करें | यहीं नहीं, अगर आपको कनाडा से रिलेटेड कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप इस बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट हम से कांटेक्ट कर सकते हैं | यहां हमारी टीम अवलेबल है जिससे आपको हर तरह की जानकारी मिल सकती है | 


जरुर पढ़ें: कनाडा की पढ़ाई फायदेमंद है, क्या है इसके पीछे की वजह?

चलिए जानते हैं कनाडा में STEM कोर्सेज कैसे और क्यों करें ? 

1. STEM कोर्स क्या है ? 

STEM डिग्री और कुछ नहीं बल्कि साइंस, टेक्नोलाॅजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स कोर्स हैं | इन कोर्सेज में समस्याओं को हल करने के लिए रिसर्च और रीजनिंग की आवश्यकता होती है और इससे कई क्षेत्रों में विविध करियर बन सकते हैं | क्योंकि STEM कोर्स से छात्र स्किल्स के एक मांग वाले सेट के साथ ग्रेजुएट होते हैं | 

कनाडा में काॅलेजों और यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए जाने वाले कई STEM कोर्सेज हैं और अक्सर छात्रों के लिए उन्हें दिए जाने वाले कई विकल्पों में से चुनना मुश्किल हो जाता है | 

2. आखिर STEM कोर्सेज क्यों करना चाहिए ? 

कनाडा में STEM कोर्सेज करने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है | वहां आपको हर तरह का स्किल्स सीखने को मिलेगा और आपका अच्छा ग्रोथ होगा | 

  • कैनेडियन यूनिवर्सिटीज ना सिर्फ आपको अकादिमक ज्ञान प्रदान करती है | बल्कि STEM कोर्सेज के लिए वैल्युएबल वर्क और रिसर्च प्रदान करते हैं | 
  • कनाडा में STEM कोर्स करने के बाद रहने और काम करने के बहुत अच्छे अवसर मिलते हैं | 
  • US और UK की यूनिवर्सिटी की तूलना में कनाडा में STEM कोर्सेज की ट्यूशन फीस कम है | कनाडा में STEM कोर्सेज के लिए शिक्षण औसतन CAD 33,000 और 33,700 के बीच है | 
3. STEM कोर्सेज की लिस्ट में क्या-क्या शामिल है ?

Biology में ग्रेजुएट कोर्से करने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट में से आप चुन सकते हैं | 

  • Microbiology
  • Computer Modeling
  • Genomics in Medicine
  • Systems Neuroscience
  • Biotechnology
  • Molecular Biology

Statistics में ग्रेजुएट प्रोग्राम चुनने के लिए नीचे एक लिस्ट दी गई है |

  • Probability
  • Stochastic Processes
  • Regression
  • Statistical Machine Learning
  • Generalized Linear Models
4. कनाडा में STEM कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है ? 
  • अगर छात्र पोस्ट ग्रेजुएट STEM डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उन्हें कम से कम 16 साल की एजुकेशन पूरी करनी चाहिए | जिसमें 4 साल की ग्रेजुएट डिग्री भी शामिल है | 
  • अंडरग्रेजुएट STEM डिग्री के लिए आवेदन करने वालों को कम से कम हाई स्कूल पूरा करना आवश्यक है | 
  • एक प्रासंगिक क्षेत्र में बैचलर/मास्टर में STEM डिग्री के लिए न्यूनतम शैक्षणिक आवश्यकताओं को भी पूरा करना होगा | 
  • छात्रों को bachelor और master STEM कोर्सेज के लिए SAT/ACT और GMAT/GRE जैसे मानकीकृत परीक्षणों में आवश्यक अंक प्राप्त करना चाहिए | 
  • कनाडा में STEM कोर्सेज में प्रवेश के लिए न्यूनतम इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर (IELTS, TOEFL, PTE) भी आवश्यक हैं |
5. कनाडा में रहने की लागत कितनी है ?
  • आपको Flight में एक बार में INR 1,00,000-2,00,000 पड़ सकता है | 
  • वहीं आपकी पढ़ाई की कुल फीस $150 (INR 11,123)
  • टोटल वर्क परमिट शुल्क $155 (INR 11, 493) 
  • आईईएलटीएस परीक्षा शुल्क INR 14,700 है | 
  • निवास स्थान CAD 5,000 – CAD 10,000 (INR 2,67,000-INR 5,39,000) प्रति वर्ष है | 
  • टोटल यात्रा लागत CAD 80 – CAD 110 (INR 4,300-INR 6,000) प्रति माह है | 
  • कुल स्वास्थ्य बीमा CAD 300 – CAD 800 (INR 17,000 – INR 44,000) है |
  • टोटल खाने का खर्च CAD 300 – CAD 400 ( 17,508 INR – 23,344) मासिक है |  
  • वहीं entertainment में टोटल monthly खर्च CAD 750 (43,770 INR) है | 


और पढ़े: कनाडा में बैचलर डिग्री कैसे करें जानिए 5 स्टेप्स

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *