Federal skilled worker program: जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया 

Federal skilled worker program: जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया 

संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम (Federal skilled worker program) कनाडा का महत्वपूर्ण आव्रजन प्रोग्राम है। जो विदेश के कुशल श्रमिकों को राष्ट्रीय कार्यबल और आर्थिक जरुरतों को पूरा करने के लिए परमानेंट रेजिडेंस के साथ कनाडा में बसने का मौका प्रदान करता है। 

ये प्रोग्राम 1967 में शुरु किया गया था, लेकिन 2015 में लाॅन्च होने के बाद कैंडिडेट को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के माध्यम से अप्लाई करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। ये 5 वर्ष का मल्टीपल एंट्री वीजा है, जो विदेशी कुशल श्रमिकों (federal skilled worker) को कनाडा में बसने और काम करने की अनुमति देता है। 

साथ ही आपको ये जानना है कि, कनाडा में स्टूडेंट वीजा के लिए कौन से डाॅक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके Canada student visa requirements यहां से सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 

और पढ़ें: Work Permit Canada: कनाडा वर्क परमिट की प्रक्रिया क्या है?

कनाडा में Federal skilled worker program का क्या रोल है? 

1. फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम किन लोगों के लिए है?

संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम उन नागरिकों के लिए होता है, जिनके पास विदेश में काम करने का एक्सपीरियंस होता है। फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम उनके लिए है जो स्किल्ड ट्रेड में क्वालिफाइड है। ये देश को कनाडा के कार्यबल में स्थापित होने की उनकी क्षमता के आधार पर हर साल हजारों नए लोगों का स्वागत करने का मौका प्रदान करता है। 

2. फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम के 6 selection factor है

सभी फैक्टर के लिए कुछ अंक आवंटित किए गए हैं और कुल मिलाकर ये 100-बिंदु ग्रिड है। अगर आप 100 में से 67 अंक या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं तभी आप आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम के सभी फैक्टरस नीचे दिए गए है। 

  • भाषा कौशल: स्टडी वीजा, वर्क परमिट या पीआर के लिए अप्लाई करने के लिए इंग्लिश या कम से कम देश की official language में से एक में संवाद करने में सक्षम होना बहुत महत्वपूर्ण है। उसी तरह, कनाडा के फेडरल स्किल्ड वर्कर वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अंग्रेजी, फ्रेंच या दोनों आनी चाहिए। जिसमें कम से कम 28 अंक दिए जाने चाहिए।
  • शिक्षा: अगर आपने कनाडा में पढ़ाई की है, तो आपके पास high school या post secondary institute से डिप्लोमा या डिग्री का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अगर आपने अपनी एजुकेशन कनाडा से बाहर पूरी की है, तो आपको एक शैक्षिक क्रेडेंशियल असेसमेंट (ECA) रिपोर्ट प्रदान करनी पड़ेगी। एजुकेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा 25 अंक दिए जाएंगे।
  • वर्क एक्सपीरियंस: आप अपने कार्य अनुभव से ज्यादा से ज्यादा 15 अंक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 1 साल का कुशल कार्य अनुभव या पार्ट टाइम कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • उम्र: आपकी उम्र के आधार पर ज्यादा से ज्यादा 12 अंक आवंटित किए जाते हैं। 
  • कनाडा में रोजगार की व्यवस्था: अगर आपके पास कनाडा के किसी संगठन से नौकरी का प्रस्ताव है, तो आपको अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे। 
  • अनुकूलनशीलता: अगर आपका जीवनसाथी आपके साथ आ रहा है तो आप अपने जीवनसाथी की शिक्षा, कार्य अनुभव और लैंग्वेज टेस्ट जैसे कारक प्रदान करके अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं। 
3. संघीय कुशल श्रमिक वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है

संघीय कुशल श्रमिक वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है: 

  • सबसे पहले अपनी पात्रता जांचे।
  • इसके बाद एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाएं। जिसमें (IELTS, ECA, Passport) जरुरी है। 
  • अप्लाई करने के लिए निमंत्रण प्राप्त करें (आईटीए)
  • आपके ई-आवेदन की समीक्षा की जाएगी फिर आप कनाडाई पीआर प्राप्त कर पाएंगे। 
  • इसके बाद पीआर कार्ड के लिए आवेदन करें। 
4. संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम के लिए योग्य व्यवसाय क्या-क्या है? 

संघीय कुशल श्रमिक प्रोग्राम के लिए योग्य व्यवसाय नीचे दिए गए हैं: 

  • कौशल प्रकार (0): प्रबंधन नौकरियां, जैसे रेस्तरां प्रबंधक, खुदरा और थोक व्यापार प्रबंधक, खाद्य सेवा और आवास प्रबंधक आदि।
  • कौशल स्तर ए (Skill level A): व्यावसायिक नौकरियां जिनमें आमतौर पर किसी यूनिवर्सिटी से डिग्री की आवश्यकता होती है। जिसमें इंजीनियरिंग और निर्माण व्यवसाय और कानूनी व्यवसाय आदि शामिल है। 
  • कौशल स्तर बी (Skill level B): इसमें शेफ, प्लंबर, सामान्य कार्यालय कर्मचारी, खुदरा विक्रेता और भी बहुत कुछ आते है। 
5. कनाडा में जाॅब की क्या क्या संभावनाएं हैं?

कनाडा में नौकरी के बहुत सारे विकल्प है जो नीचे दिए गए हैं:

  • डाॅक्टर 
  • इंजीनियर
  • ग्राफिक डिजाइनर 
  • नर्स 
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • स्वास्थ्य वरिष्ठ प्रबंधक (senior health manager)
  • शिक्षा वरिष्ठ प्रबंधक (senior education manager)
  • वित्तीय प्रबंधक (financial manager)
  • परिवहन प्रबंधक (transport manager)
  • मानव संसाधन प्रबंधक (human resource manager)
  • कूरियर और डाक सेवा प्रबंधक (Courier and postal services manager) 


और जानिए: Work Permit Canada: कनाडा वर्क परमिट की प्रक्रिया क्या है?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *