Canada Tourist Visa from India: ये हैं पूरी प्रक्रिया

Canada Tourist Visa from India: ये हैं पूरी प्रक्रिया

कनाडा की ऊंची पर्वत, रेगिस्तान, जंगली घांटियां और झीलें बेहद खूबसूरत है, जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। कनाडा एकमात्र ऐसा देश है जहां हर व्यक्ति को उसके पसंद से कुछ न कुछ मिल ही जाता है। लेकिन इन सब चीजों को अनुभव करने के लिए या देखने के लिए आपको पर्यटक वीजा की जरुरत पड़ती है। यदि आप भारत से कनाडा घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पर्यटक वीजा (Canada Tourist Visa from India) के लिए आवेदन करना पड़ेगा। वहीं आपको इस वीजा के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होंगे जिसमें मेडिकल रिपोर्ट (Canada medical test) भी आता है। 


इसे पढ़ें: (Canada Visitor Visa) कनाडा विजिटर वीजा किसे कहते है, क्या है रोल 

कनाडा टूरिस्ट वीजा के लिए कैसे आवेदन करें 

1. कनाडा पर्यटक वीजा क्या है?

कनाडा पर्यटक वीजा एक प्रकार का वीजा है जो कनाडा सरकार द्वारा उन आगंतुकों (visitors) को दिया जाता है, जो घूमने (पर्यटन) के लिए देश में प्रवेश कर रहे हैं। कनाडा के पर्यटक वीजा को आमतौर पर पर्यटन या छुट्टियां या फिर दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों से मिलने के लिए प्राथमिकता दी जाती है। वहीं, कुछ देशों के नागरिकों को वीजा ले जाने से छूट दी गई है, और वह फ्लाइट से कनाडा की यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें ईटीए (इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन) की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन ईटीए सिर्फ उन्हीं देशों के लिए लागू है जिनके कनाडा से अच्छे संबंध हैं। जबकि भारत के नागरिकों को वीजा की जरुरत होती है। 

यही नहीं कनाडा वीजा को दो श्रेणी में बांटा गया है, जैसे: 

  • अस्थायी निवासी वीजा
  • स्थायी निवासी वीजा 
2. कनाडा पर्यटक वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज

कनाडा पर्यटक वीजा के लिए कुछ दस्तावेज बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जिसकी सूची नीचे दी गई है:

  • पासपोर्ट, यात्रा की तारीख कम से कम 6 महीने के लिए मान्य है।
  • कनाडा वीजा आवश्यकताओं के मुताबिक 3 पासपोर्ट साइज तस्वीरें होनी चाहिए। 
  • नियोक्ता से एनओसी/स्कूल/काॅलेज से छुट्टी की मंजूरी होनी चाहिए। 
  • प्रतिदिन यात्रा प्रोग्राम होना चाहिए।
  • फ्लाइट की टिकट/आवास का प्रमाण (proof of residence)
  • अगर कार्यरत हैं तो पिछले 6 महीने की salary slip
  • पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न/फाॅर्म 161 
  • अगर स्टूडेंट हैं तो स्कूल/काॅलेज के आईडी कार्ड 
  • होटल बुकिंग स्लिप
  • अगर रिटार्यड हैं तो रिटायरमेंट प्रूफ/पेंशन पासबुक 
  • मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट 
3. भारत से कनाडा पर्यटक वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें? 
  • कनाडा के लिए पर्यटक वीजा के लिए online आवेदन करें। 
  • वीजा के लिए online अप्लाई करने के बाद उंगलियों के निशान और फोटो दें। 
  • बायोमेट्रिक्स के बाद आपका वीजा आवेदन संसाधित (processed) किया जाएगा।
  • फिर आपके आवेदन की जांच की जाएगी, और अगर आपके दस्तावेज अधूरे हैं तो बिना processing के वापस भेज दिए जाएंगे
  • वैध पर्यटक वीजा और यात्रा दस्तावेज यह गारंटी नहीं देता है कि, आप कनाडा में प्रवेश कर सकते हैं। आपके उंगलियों के निशान के माध्यम से आपकी पहचान की जाएगी ताकि पता चल पाएं कि, आप वहीं व्यक्ति है जिसे कनाडा यात्रा के लिए मंजूरी दी गई है। 
  • अगर आप पहचान जांच पूरा कर लेते हैं और प्रवेश अवश्यकताओं को पूरा करते हैं, तो सीमा सेवा अधिकारी आपके पासपोर्ट पर मुहर लगा सकता है या आपको बता सकता है कि, आप कनाडा में कितने दिनों के लिए रह सकते हैं। 
  • टूरिस्ट वीजा से आपको आमतौर पर कनाडा में 6 महीने तक रहने की इजाजत है। 
4. कनाडा टूरिस्ट वीजा processing समय 

कनाडा पर्यटक वीजा की प्रोसेसिंग का समय अधिकतम 8 सप्ताह है। प्रोसेसिंग समय आवेदन केंद्र के स्थान, व्यक्तिगत मामलों और सबमिट दस्तावेजों के मुताबिक अलग भी हो सकता है।

इंटरनेशनल लेवल पर ट्रैवल करते समय वीजा और यात्रा बीमा दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं, जो आपके पास जरुर होनी चाहिए। देश में entry करने के लिए वीजा और वहां सुरक्षित और तनाव मुक्त रहने के लिए यात्रा बीमा जरुर होना चाहिए। फिर योजना बनाना शुरु करें और कनाडा में अपनी यात्रा इंजॉय करें।


विस्तार से पढ़ें: कनाडा पीआर वीजा (Canada PR Visa) क्या है, और कैसे प्राप्त करें ?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 720

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *