How to go to Canada for job: जानिए यहां से पूरी प्रक्रिया 

How to go to Canada for job: जानिए यहां से पूरी प्रक्रिया 

विदेश में काम करने के लिए कनाडा को सबसे अच्छी जगह में से एक माना गया है। अगर कनाडा की बात करें तो काम करने के लिए भारतीय मूल के लोग सबसे ज्यादा कनाडा में है। यही नहीं, भारत के पंजाब से सबसे ज्यादा लोग कनाडा में रह रहे हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि, आखिर कनाडा में जाॅब पाएं तो पाएं कैसे (How to go to Canada for job)। तो आज हम इस ब्लाॅग के माध्यम से आपको बताएंगे कि आखिर कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? यही नहीं, अगर आपको कनाडा वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना है तो आप इस लिंक Canada work visa पर क्लिक करके यहां से सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 


इसे पढ़ें: (Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई?

चलिए जानते हैं कनाडा में जॉब पाने के प्रक्रियाओं के बारे में

1. डायरेक्ट जॉब सर्चिंग (Direct Job Searching) के माध्यम से 

अगर आप कनाडा के अंदर Professional Job करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कनाडा के अंदर Direct Professional Jobs सर्च कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी कंसल्टेंसी या रिश्तेदारों की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको केवल कनाडा में उस कंपनी को खोजना है, जिसमें आप काम करना चाहते हैं। आपको उस कंपनी में निकली वैकेंसी में अप्लाई करना होता है, और फिर Job Interview clear करना पड़ता है। अगर इंटरव्यू में आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो आपको नौकरी के लिए कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। 

2. कंसल्टेंसी (Consultancy) के माध्यम से जाॅब कर सकते हैं

कंसल्टेंसी उन लोगों के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जो कनाडा में किसी को नहीं जानते हैं या फिर कनाडा में जाॅब सर्च करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें, कंसल्टेंसी आपको कनाडा में नौकरी दिलवा सकती है। गौरतलब है कि, इसके अलावा कंसल्टेंसी आपके ठहरने और वर्क वीजा की भी व्यवस्था करती है। इसमें वह और भी कई तरीकें से आपकी मदद करती है, लेकिन उन सबका खर्चा भी आपसे लेती है। अगर आप कंसल्टेंसी फीस देने के लिए तैयार हैं, तो इसके लिए आप विदेशी जाॅब कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते हैं। आपको आपके नजदीकी क्षेत्र में कोई न कोई जाॅब कंसल्टेंसी जरुर मिल जाएगा। जो आपको कनाडा में नौकरी दिलवा सकती है। 

अगर आप किसी अच्छे कंसल्टेंसी से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप हमारी कंसल्टेंसी टीम से काॅन्टेक्ट कर सकते हैं। जो आपको सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे। यदि आप हम तक पहुंचना चाहते हैं, तो डायरेक्ट इस फॉर्म को भरकर “Fill it Now” पहुंच सकते हैं। तो देर किस बात की जल्द से जल्द इस फाॅर्म को भरें (Register Now) और कनाडा में जाॅब करने का सुनहरा अवसर पाएं।

3. रिलेटिव्स (Relatives) के द्वारा जाॅब कर सकते हैं

अगर कनाडा में आपका कोई रिलेटिव्स रहता है, या किसी रिश्तेदार का परिचित है तो वे आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। अगर आपका कनाडा के अंदर किसी व्यक्ति से कोई संबंध है तो आपके लिए कनाडा में नौकरी करना और बसना और भी आसान हो जाएगा। आपको बता दें कि, कनाडा के अंदर आपके रेफरेंस की मदद से आपके लिए नौकरी पाना बहुत easy रास्ता है, वहां की कंपनियां आपको अपने स्थानीय शहर के रेफरेंस के साथ वीजा जॉब और रहने की सुविधा बहुत आसानी से मुहैया कराती हैं।

Download Free Immigration and PR Guide PDF

4. कनाडा में जाॅब के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? 

कनाडा में जाॅब के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है: 

  • कनाडा में नौकरी पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए।
  • अगर आप फ्रेंच भाषा जानते हैं तो आपके लिए कनाडा में काम करना और भी आसान हो जाएगा।
  • इसके साथ ही आप जितने योग्य व्यक्ति होंगे, वहां की कंपनियों में आपको उतनी ही ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी और तुरंत से नौकरी मिल जाएगी। 
  • इसके बाद अगर आप जाॅब करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का अनुभव है तो इससे आपको नौकरी मिलने में और भी आसानी होगी। 
  • यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो इसमें भी आपको काफी सहायता मिल सकता है। 
  • अगर आप सरकारी नौकरी से रिटायर कर चुके हैं, उसके बाद अगर आप कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको एक बेहतरीन सुविधा प्रदान की जाती है।

5. कनाडा में जाॅब के लिए तैयारी कैसे करें? 

कनाडा में जाॅब के लिए तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चीजों को Follow करना पड़ेगा। 

  • लिखित परीक्षा: अगर आप कनाडा में गर्वनमेंट जाॅब के लिए तैयारी कर रहें हैं तो आपको लिखित परीक्षा पास करना बहुत जरुरी है। वहीं, यदि आप प्राइवेट जाॅब या फिर किसी MNC कंपनी के लिए जाॅब करना चाहते हैं तो ये परीक्षा उतना ज्यादा जरुरी नहीं है। कैंडिडेट के तर्क क्षमता (reasoning ability) को written exam के द्वारा मापा जाता है। 
  • ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion): ग्रुप डिस्कशन को नौकरी देने की नजरिए से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि इससे ये पता चलता है कि, आपमें किसी ग्रुप या ज्यादा लोगों के बीच बोलने की क्षमता और तर्क है। ग्रुप डिस्कशन को कनाडा में Group Assessment भी कहा जाता है। ये उम्मीदवारों को कई तरीके से जांचता है। 
  • अपने फील्ड के अनुसार जाॅब सर्च करें: आप जिस भी फील्ड से जुड़े हैं, एमबीबीएस, एमबीए, बीबीए, बी कॉम, पत्रकारिता, कानून आदि। आपको उस क्षेत्र में जाॅब की तलाश करनी चाहिए। इसके लिए आप walk-in-interview में भी जा सकते हैं, जो काफी लोकप्रिय भी है। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर अपने फील्ड से जुड़े ग्रुप्स को ज्वाइन कर सकते हैं। इससे आपको वैकेंसी की जानकारी मिलती रहेगी और वहां आप डायरेक्ट किसी कंपनी के HR से बात कर सकते हैं।

और पढ़ें: (Canada PR) कनाडा पीआर क्या है, कैसे करें अप्लाई?

अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें:

    Download Free Canada PR Guide








    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 720

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *