IELTS Band Score: विदेश में अध्ययन के लिए कितने IELTS स्कोर चाहिए?

विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं की संख्या पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गई है। और जहां बात आती है विदेश कि, तो वहां जाने के लिए कई प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है। जैसे कि हमें आपको IELTS Course Fee के बारे में जानकारी दी है। जो विदेश जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। उसी तरह इस ब्लॉग में IELTS Band Score की जानकारी प्रदान करेंगे। जिससे आप अपने विदेश जाने के योग्यताओं का आकलन कर पाएंगे। 

ये जरूर पढ़ें: IELTS Course Duration: IELTS कोर्स की अवधि

IELTS Band Score कितने होते हैं?

विदेश जाना चाहते हैं, तो आपको IELTS एग्जाम देना होगा। हालांकि, विदेश जाने के उद्देश्यों पर अलग-अलग स्कोर प्राप्त करने पड़ते हैं। नीचे दिए गए टेबल में सभी स्कोर में लिखा गया है:

IELTS बैंड स्कोर परीक्षार्थी की क्षमता 
टेस्ट नहीं देने वाले छात्र 
नॉन यूजर 
रुक-रुक कर उपयोग करने वाला यूजर 
बहुत सिमित यूजर 
सिमित यूजर 
मामूली यूजर 
सक्षम यूजर 
एक अच्छा यूजर 
बहुत ही अच्छा यूजर 
विशेषज्ञ यूजर 

IELTS एग्जाम के प्रकार 

IELTS एग्जाम दो प्रकार के होते हैं। पहला एकेडमिक टेस्ट होता है। ये एग्जाम उनके लिए है, जो विदेश में हायर एजुकेशन या प्रफेशनल रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। जिसमें युवाओं को 1 से 9 तक स्कोर लाना पड़ता है। 

वहीं, दूसरा जनरल टेस्ट होता है। ये एग्जाम उनके लिए हैं, जो विदेश में बसना की इच्छा रखते हैं। या फिर प्रफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम करना चाहते हैं। 

IELTS एग्जाम और अवधि 

आपको IELTS 4 परीक्षाओं को पास करना होगा। जिसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित की गई है। जैसे कि:

IELTS एग्जाम एग्जाम की अवधि 
बोलना 11 से 15 मिनट की अवधि 
सुनना 40 मिनट 
लिखना 60 मिनट 
पढ़ना 60 मिनट 

आपको निर्धारित किए गए परीक्षा अवधि के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। जिससे आपको एग्जाम के समय काफी लाभ मिलेगी। 

IELTS एग्जाम से जुड़ी विशेष जानकारी

यदि आप IELTS एग्जाम देना चाहते हैं, तो आपको कुछ विशेष जानकारी प्राप्त लरनि होगी। जो यहां आपको इस ब्लॉग के जरिए मिलेगी। 

  1. IELTS एग्जाम देने के लिए आपको उम्र कम से कम 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  2. IELTS स्कोर की वेलिडिटी केवल 2 सालों के लिए होती है। जिसके बाद आपको फिर से IELTS  के लिए रजिस्टेशन करवाना होगा। 
  3. IELTS एग्जाम में 1 से 9 तक की स्कोर होती है। और जो छात्र इस एग्जाम में प्रस्तुत नहीं होते हैं, उनको 0 स्कोर दी जाती है। यानि कि “बैंड शून्य” में उनको डाल दिया जाता है।
  4.  IELTS एग्जाम में चार सेशन होते हैं बोलना, पढ़ना, लिखना और सुनना। इन परीक्षाओं के लिए समय पहले से निर्धारित की गई है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

अलग-अलग देशों में अध्ययन के लिए IELTS स्कोर 

यदि विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं, तो अलग-अलग देशों के हिसाब से IELTS स्कोर लाना होगा। नीचे कुछ विदेशी यूनिवर्सिटी के नाम और स्कोर दिए गए हैं। जिसका आप अपने रुचि के आधार पर चुनाव कर सकते हैं। 

अमेरिका (America)

अमेरिका यूनिवर्सिटी के नाम IELTS स्कोर 
Yale University7.0 
The University of Chicago7.0 
Massachusetts Institute of Technology 7.0 
Princeton University7.0 
Harvard University7.0 

कनाडा (Canada)

कनाडा यूनिवर्सिटी के नाम IELTS स्कोर 
University of British Columbia6.5
McGill University6.5
McMaster University6.5
University of Toronto6.5
University of Calgary7.0

जर्मनी (Germany)

जर्मनी यूनिवर्सिटी के नामIELTS स्कोर 
University of Heidelberg6.5
University of Bonn6.5
The Technical University of Munich6.5
University of Freiburg 6.0
Ludwig Maximilian University of Munich5.5

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी के नामIELTS स्कोर 
University of Melbourne6.5
The University of Sydney6.5
Australian National University6.5
La Trobe University6.5
Monash University7.0

यूनाइटेड किंगडम (UK)

UK यूनिवर्सिटी के नाम IELTS स्कोर 
University of Oxford 7.0 से 7.5 
University of Warwick6.5
London School of Economics and Political Science7.0 से 7.5 
University of Cambridge6.5
King’s College London7.0

ये भी पढ़ें: IELTS और PTE में अंतर? difference between IELTS and PTE in hindi

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. IELTS एग्जाम देने के लिए कितना उम्र होना चाहिए?

    यदि आप IELTS एग्जाम देना चाहते हैं। तो आपको 16 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
    जिसके बाद ही आप परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। 

    2. भारत में IELTS एग्जाम फीस कितनी है?

    यदि आप भारत में IELTS एग्जाम देना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 13,250 रुपए देने होंगे। 

    3. विदेश में पढ़ने के लिए सबसे अच्छा IELTS स्कोर कौन सा होता है?

    विदेश में पढ़ने के लिए 7.0 IELTS स्कोर को सबसे अच्छा स्कोर माना जाता है। 

    4. IELTS एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?

    IELTS एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण है, अंग्रेजी भाषा है। जिसकी इस परीक्षा द्वारा आकलन किया जाता है।
    जिसमें सुनना, बोलना, लिखना, पढ़ना का टेस्ट लिया जाता है। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 57

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *