Medical Test for Canada Student Visa: जानें पूरी प्रक्रिया 

Medical Test for Canada Student Visa: जानें पूरी प्रक्रिया 

अगर आप कनाडा में पढ़ने जाना चाहते हैं तो स्टूडेंट वीजा से पहले आपको मेडिकल टेस्ट (Medical Test For Canada Student Visa) करवाना बहुत जरुरी है। कनाडा छात्र वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट आयोजित करने का सबसे अभिन्न कारणों में से एक यह सुनिश्चित करना है कि, छात्र कनाडा में चिकित्सा शर्तों में स्वीकार्य है। यह कनाडा सरकार द्वारा लिया गया एक एहतियाती (Precautionary) कदम है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि, स्टूडेंट अन्य लोगों की सुरक्षा या स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा न कर सकें। दरअसल, इन कारकों के आधार पर, अंतरराष्ट्रीय कैंडिडेट के लिए वीजा प्रदान किया जाता है या रद्द किया जाता है। अगर आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस दिए गए लिंक Study in Canada को विस्तार से पढ़ें।


इसे पढ़ें: कनाडा स्टडी वीजा क्या है, कैसे मिलेगा Study वीजा (Canada study visa)?

चलिए जानते हैं कनाडा स्टूडेंट वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट कितना जरुरी 

1. कनाडाई छात्र वीजा के लिए कौन से मेडिकल टेस्ट जरुरी 

किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच विशेष रुप से कनाडा इमिग्रेशन उद्देश्यों के लिए आईआरसीसी (इमिग्रेशन, शरणार्थी और कनाडा) के द्वारा पूर्व अनुमोदित चिकित्सकों (Pre-Approved Physicians) के एक पैनल द्वारा की जाती है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करता है कि, किसी व्यक्ति को चिकित्सा के आधार पर इमिग्रेशन स्थिति से वंचित नहीं किया जाए। यही नहीं, इसमें व्यक्ति के मेडिकल जांच के अलावा शारीरिक जांच भी शामिल है। ऐसे में टेस्ट करने वाले चिकित्सकों को यह सुनिश्चत करता है कि, कैंडिडेट कनाडा में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं है।

2. कनाडा में पढ़ने के लिए मेडिकल परीक्षा बेहद जरुरी 

अगर आप कनाडा में कोई भी कोर्स करना चाहते हैं या कोई भी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको एक मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। यहां हम आपको ऐसी नौकरियों के बारे में बताएंगे जिसमें आपको मेडिकल टेस्ट करवाना होता है। ये मूल रुप से ऐसी नौकरियां है जिसके वजह से आप लोगों के संपर्क में आते हैं। 

  • स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में कार्यकर्ता
  • कनाडा के एक मेडिकल विश्वविद्यालय में पढ़ रहे मेडिकल छात्र
  • नर्सिंग और वृद्धाश्रमों में रोगी परिचारक
  • क्लिनिकल प्रयोगशाला कर्मचारी
  • डे नर्सरी कर्मचारी
  • ऐसे कार्यकर्ता जो बुजुर्गों, बच्चों और विकलांगों को घर पर देखभाल करते हैं।

3. मेडिकल टेस्ट कौन आयोजित करता है? 

चिकित्सकों का एक पैनल गठित किया जाता है, जो आपका मेडिकल टेस्ट करते हैं। चिकित्सा टेस्ट आपके अपने निजी डॉक्टर द्वारा नहीं किया जा सकता है। हालांकि, चिकित्सकों के पैनल द्वारा अंतिम परिणाम नहीं दिया गया है या घोषित नहीं किया गया है। अंतिम फैसला कनाडा सरकार के द्वारा लिया जाता है। अगर आपके मेडिकल टेस्ट में कोई समस्या है तो वे आपको एक लिखित नोट भेजेंगे। 

4. कनाडा मेडिकल टेस्ट के लिए जरुरी आवश्यकताएं

कनाडा मेडिकल टेस्ट के लिए जरुरी आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं: 

  • यदि आप चश्मा या काॅन्टैक्ट लेंस पहनते हैं। 
  • पहचान के लिए एक डाॅक्यूमेंट, ये पासपोर्ट पहचान प्रमाण का सबसे स्वीकृत रूप है।
  • वर्तमान या पिछली चिकित्सा स्थिति से संबंधित टेस्ट रिजल्ट या चिकित्सा रिपोर्ट जो अभी भी आपके पास है।
  • यदि आप अग्रिम मेडिकल परीक्षा में शामिल होने में असमर्थ हैं, तो IRCC आपको मेडिकल फॉर्म भेजता है।
  • अगर पैनल चिकित्सक ई-मेडिकल का उपयोग नहीं करता है तो आपको वर्तमान की 4 तस्वीरें देनी पड़ेगी।

5. कनाडा स्टूडेंट वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट कब प्राप्त करें 

कनाडा में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों के पास कनाडा छात्र वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले मेडिकल टेस्ट का विकल्प चुनने का option होता है। अग्रिम (advance) चिकित्सा जांच में, छात्रों को सीधे नामित चिकित्सक से संपर्क करना जरुरी होता है। अगर आप अपना आवेदन जमा करने के बाद परीक्षा कराने का option चुनते हैं, तो यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भेजे जाएंगे कि शासी निकाय (Governing body) से निर्देश प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर मेडिकल टेस्ट आयोजित की जाएगी।

6. कनाडा वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट में शारीरिक जांच 

कनाडा वीजा के लिए मेडिकल टेस्ट में शारीरिक जांच में नीचे दिए गए टेस्ट से गुजरना पड़ता हैं: 

  • ऊंचाई (Height) 
  • वजन (Weight) 
  • रक्तचाप (Blood Pressure)
  • श्रवण एवं दृष्टि (Hearing and Vision)
  • नाड़ी (Pulse)
  • दिल की धड़कन और सांस (Heartbeat and Breathing)
  • पेट (Stomach related test)
  • अंग और त्वचा (Organs and Skin test) 


और पढ़ें: भारत से कनाडा में नौकरी (Canada me job) पाने का आसान तरीका क्या है ?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *