Study in Canada: कनाडा में पढ़ाई करने के लिए क्या करना चाहिए ? 

Study in Canada: कनाडा में पढ़ाई करने के लिए क्या करना चाहिए ? 

कनाडा के एजुकेशन सिस्टम (Study in Canada) को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। शिक्षा की क्वालिटी के साथ दुनिया में सबसे कम एजुकेशन फीस कनाडा का है। शायद इसलिए स्टूडेंट्स वहां ज्यादा जाना चाहते हैं। और पढ़ाई के लिए कनाडा स्टूडेंट्स का पसंदीदा देश है। इसके अलावा अगर आप Shiksha study abroad : विदेश में पढ़ने के महत्व और benefits जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर जाकर आप गहराई से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं और चिंतित है कि आखिर कहां करें तो कनाडा आपके लिए सबसे बेस्ट माना गया है।


इसे पढ़ें: PTE test ki taiyari kaise karen: ये है जबरदस्त टिप्स 

 चलिए जानते है कनाडा में पढ़ाई करने के लिए क्या करना चाहिए ?

1. पढ़ाई के लिए कनाडा सबसे अच्छा देश क्यों है ? 

आज के युवा पीढ़ी के लिए कनाडा सबसे अच्छा देश है। जहां लाखों युवा बैचलर्स, मास्टर और डिप्लोमा कोर्स करने जाते हैं। यही नहीं इसके अलावा कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) करने के बहुत सारे खास वजह है। कनाडा की एजुकेशन फीस दूसरे देशों के अपेक्षा बहुत ही कम है। दुनिया भर में मान्यता प्राप्त योग्यता के साथ पढ़ाई के लिए कनाडा एक अच्छा देश है। यहां आपको world level पर सबसे अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है।  

2. कनाडा में पढ़ाई करने के लिए क्या करें ? 

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए बहुत सारी चीजें जरुरी है जो नीचे दी गई है:

  • कनाडा में पढ़ाई करने के लिए सोशल मीडिया या किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी प्राप्त करें कि कौन सी यूनिवर्सिटी आपके लिए बेस्ट रहेगी। 
  • कोर्स करिकुलम (Curriculum) या किसी भी अन्य योग्यता की जांच करें। 
  • जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उसके आवेदन फार्म (Application form) पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और email address का यूज करके एक अकाउंट बनाएं। 
  • आपको अपने registered contact number पर login description और वेरिफिकेशन के साथ एक email या sms प्राप्त हुआ होगा। 
  • प्रदान किए गए login description का इस्तेमाल करें और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि (name, gender, date of birth) आदि डालें। 
  • अपनी शैक्षिक योग्यता (educational qualification) दर्ज करें और जरुरी डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें। 
  • इसके बाद कोर्स को सेलेक्ट करें, फिर आवेदन फीस (Application fees) का भुगतान करें। 
  • सभी यूनिवर्सिटी के लिए application fees अलग-अलग है और इसका भुगतान क्रेडिट, डेबिट या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जाता है। 
  • अपना application form जमा करें और आप अपने आवेदन फॅार्म को अपने खाते के माध्यम से ट्रैक करें। 
  • जिन स्टूडेंट्स का सेलेक्शन हो गया है, उन्हें कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में हिस्सा लेने की जरुरत होती है। 
3.  कनाडा में पढ़ाई के लिए कौन सी डाॅक्यूमेंट्स की पड़ती है जरुरत?

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए नीचे दिए गए डाॅक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।

  • स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र (Transfer Certificates) होना चाहिए।
  • टेस्ट अंक दस्तावेज (Test score documents) जैसे IELTS, PTE, TOEFL, SAT होना चाहिए। 
  • Academics में कोई गैप होने पर गैप सर्टिफिकेट/अनुभव पत्र (Gap Certificate/Experience letter) अनिवार्य है। 
  • आपके पास (SOP) और (LOR) होना चाहिए। 
  • यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए (loan/financial documents) होने चाहिए।
  • छात्र वीजा दस्तावेज (Student Visa document) भी होना जरुरी है। 
  • आपके पास मान्य पासपोर्ट होना जरुरी है। 
4. कनाडा में पढ़ाई करने के लिए योग्यता 

कनाडा की यूनिवर्सिटी और काॅलेज में पढ़ने के लिए योग्यता नीचे दिए गए हैं: 

  • 12th क्लाश में कम से कम 70% होना चाहिए। 
  • पहले की एजुकेशन क्वालिफिकेशन (डिग्री/डिप्लोमा) की ट्रांसक्रिप्ट्स या मार्कशीट होना चाहिए। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, C1 एडवांस्ड में अच्छे score होना चाहिए। 
  • वहीं अगर फ्रेंच सिखाएं हुए प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो TCF, TEF, DELF और DALF जैसे फ्रेंच लैंग्वेज टेस्ट जमा करने पड़ते हैं। 
  • एक वर्तमान की अपडेटेड सीवी/रिज्यूमे होना बेहद जरूरी है।
5. कनाडा में एजुकेशन के लिए छात्र वीजा का अप्लाई करें 

कनाडा पढ़ने जाने वाले स्टूडेंट्स को एजुकेशन का वीजा प्राप्त करने के लिए सिटिजन और इमिग्रेशन (Citizen and Immigration) के लिए अप्लाई करना होगा, जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को परमिट करने वाला विभाग है। आपको बता दें, एजुकेशन वीजा प्राप्त करने के दो तरीके हैं: 

स्टडी परमिट

स्टडी परमिट के जरिए अप्लाई करना भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा option है। वहीं, इसमें आपको CIC की official website पर online रजिस्टर करना पड़ता है।

स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम 

वहीं, दूसरी ओर स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम में आप online या offline अप्लाई कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया कुछ हद तक मिलती है। लेकिन application के screening के लिए ज्यादा समय लगता है। 


और पढ़ें: इन नंबरों से पहुंच सकते हैं विदेश (videsh jane ke liye contact number)

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *