कनाडा स्टडी परमिट (Study Permit) क्या है ?

कनाडा स्टडी परमिट (Study Permit) क्या है ?


कनाडा स्टडी परमिट (Study Permit) की पहचान स्टूडेंट वीजा के रुप में की जाती है। इसका मतलब ये है कि छात्रों को विदेश में काम करने की अनुमति दी गई है। ये परमिट छात्र के पासपोर्ट के साथ सरकार द्वारा जारी किया जाता है। उन स्टूडेंट को जिसे विदेश के काॅलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा अध्ययन के लिए ऑफर लेटर प्राप्त होता है। यह परमिट कुछ ही समय के लिए मान्य होता है, जब तक पढ़ाई का कोर्स चलता है। 

वहीं, अगर आप कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी यहां से प्राप्त करें। 


इसे पढ़ें: Canada express entry draw: कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा क्या है ? 

जानिए कनाडा स्टडी परमिट क्यों हैं जरुरी 

1. कनाडा स्टडी परमिट क्या है ?

कनाडा स्टडी परमिट विदेशी छात्रों को कनाडा में पढ़ने के लिए अनिवार्य है। स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करते समय आपके पास कुछ चीजें होना बेहद जरुरी है जैसे: कनाडा के शैक्षिक संस्थान (educational institute) से जारी किया हुआ offer letter, पासपोर्ट या यात्रा दस्तावेज होना चाहिए। यहीं नहीं इसके अलावा आपको financial certificate proof भी देना होगा, ताकि ये पता चल पाए कि आप ट्यूशन फीस, रहने-सहने का खर्च उठाने में सक्षम (capable) है।

2. कनाडा स्टडी परमिट के लिए पात्रता मानदंड (eligibility criteria) 

कनाडा स्टडी परमिट के लिए आवेदन करते समय आपको इन चीजों को ध्यान में रखना है: 

  • आपको ये प्रूफ देना होगा कि, आपके पास अपना भुगतान करने के लिए पर्याप्त धन राशि है। 
  • जिसमें ट्यूशन फीस, आपके साथ रहने वाले परिवार के किसी भी सदस्य के रहने का खर्च होना चाहिए। 
  • अपने और अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए वापस आने के लिए टिकट बुकिंग का सबूत भी होना अनिवार्य है। 
  • आपको कनाडा के कानून को पालन करना होगा 
  • आपकी हेल्थ अच्छी होना चाहिए और अगर आवश्यक हो तो मेडिकल टेस्ट के लिए तैयार रहें। 
  • आपको आव्रजन अधिकारी (Immigration Officer) को संतुष्ट करना होगा कि, आप अपने दिए गए समय पूरा होने के बाद कनाडा छोड़ देगें।
3. कनाडा स्टडी परमिट के लिए जरुरी जस्तावेज

कनाडा स्टडी परमिट के लिए जरुरी दस्तावेज नीचे दिए गए हैं: 

  • यूनिवर्सिटी से offer letter की original copy होना चाहिए।
  • पहचान का प्रमाण (Identity Proof) होना बेहद जरुरी है। 
  • फंड्स का प्रमाण (Proof of funds) होना अनिवार्य है। 
  • आप्रवासन चिकित्सा परीक्षा (IME-Immigration Medical Exam) भी देना जरुरी है। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज एग्जाम टेस्ट स्कोर (IELTS Score) अच्छा होना चाहिए। 
  • आपका स्पष्टीकरण पत्र (explanation letter) होना भी महत्वपूर्ण है। 
  • कनाडा स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने के लिए आपको CAD 150 (लगभग 9,133 INR) फीस देना होगा। 
4. कनाडा स्टडी परमिट कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? 

कनाडा स्टडी परमिट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए निम्न चीजों को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले वीजा कार्यालय से परिचय पत्र (Introduction letter) लेना जरुरी है। 
  • मान्य पासपोर्ट या अन्य वैध दस्तावेज भी होना चाहिए। 
  • जिस काॅलेज या यूनिवर्सिटी में आप जा रहे हैं वहां का offer letter.
  • धन के प्रमाण दस्तावेज ( financial proof) भी होना जरुरी है। 
  • अस्थायी निवासी वीजा भी होना चाहिए।
5. स्टडी परमिट के लिए कब करें अप्लाई ?

कनाडा के यूनिवर्सिटी में लगभग शैक्षिक सत्र (educational session) की शुरुआत सितंबर में होती है। और एक साल में दो सेमेस्टर होते हैं। सभी यूनिवर्सिटी में अलग-अलग समय में आवेदन की प्रक्रिया शुरु होती है। लेकिन कोर्स/सेमेस्टर जब शुरु होने वाला रहता है, उससे 18 महीने पहले एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाती है। 

अगर आप कनाडा में पढ़ना चाहते हैं तो कनाडा की यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर एडमिशन और अप्लाई करने की डेट देखते रहें और समय आने पर अप्लाई करें।

और पढ़ें: भारत से कनाडा कैसे जाएं (Visit Canada)

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *