Canada express entry draw: कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा क्या है ? 

Canada express entry draw: कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा क्या है ? 

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा (Canada express entry draw) एक इमिग्रेशन एप्लीकेशन मैनेजमेंट प्रणाली है जो फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम, कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास को मैनेज करती है। कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा कनाडा को उसकी विशिष्ट श्रम (Specific labour) और कौशल की कमी से रिलेटेड जरुरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए एक अलग तरीके से डिजाइन किया गया है।  

आपको बता दें, ये एक अंक आधारित प्रणाली है जो कौशल (Skill), कार्य अनुभव (Work experience) कनाडाई रोजगार की स्थिती और प्रांतीय/क्षेत्रीय नामांकन के आधार पर अंक आवंटित (allot) करती है। वहीं अगर आप कुछ दिनों के लिए कनाडा घूमने, दोस्त या रिलेटिव से मिलने जा रहे हैं तो Canada Visitor Visa आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। 


और पढ़ें: कनाडा वीजा (Canada Visa) कितने प्रकार के होते है, किस वीजा की आपको जरुरत है?

चलिए जानते हैं एक्सप्रेस एंट्री ड्रा कैसे काम करता है ? 

1. एक्सप्रेस एंट्री ड्रा क्या है ? 

एक्सप्रेस एंट्री ड्रा एक बिंदु रिलेटेड कनाडा आव्रजन नियामक प्रणाली (Canada Immigration Regulatory System) है। जिसे 2015 में आव्रजन शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (Immigration Refugees and Citizenship Canada) द्वारा विकसित किया गया है। एक्सप्रेस एंट्री आवेदन 12 महीने के लिए मान्य है और 6-12 महीने में संसाधित (Implement) होते हैं। आपका सीआरस (CRS) स्कोर जितना ज्यादा होगा आमंत्रण (ITAs) प्राप्त करने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।

2. कनाडा Express entry के लिए eligibility criteria क्या है ?

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री के लिए eligibility criteria नीचे दिए गए हैं: 

  • इंग्लिश लैंग्वेज या फ्रेंच लैंग्वेज के एग्जाम में अच्छा स्कोर होना चाहिए।
  • एजुकेशनल क्रेडेंशियल असेसमेंट में (ECA) पॉजिटिव होना चाहिए।
  • कुछ प्रोग्रामों/कोर्सेज में क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के लिए कम से कम 67 मार्कस का स्कोर अनिवार्य है। 
  • एक्सप्रेस एंट्री ड्रा के लिए आपका हेल्थ एकदम फिट होना चाहिए। 
  • आपके अंदर कर्ज चुकाने की क्षमता (ability) होनी चाहिए। 
  • उम्र (age) का कोई बाधा नहीं है, लेकिन 18 से ज्यादा और 49 वर्ष से कम  होना चाहिए। 
3. कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत 

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा के लिए नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important documents) होने चाहिए: 

  • कनाडा एक्सप्रेस एंट्री के लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए। 
  • लेंग्वेज टेस्ट का रिजल्ट (IELTS/TOEFL) बेहद अनिवार्य है।
  • रोजगार प्रस्ताव (Job offer) होना चाहिए। 
  • एजुकेशनल क्रेडेंशियल असेंसमेंट (ECA) का प्रूफ होना जरुरी है। 
  • प्रांतीय नामांकन (Provincial Nomination) अगर स्वीकृति (Acceptance) हो गई है तो होना चाहिए। 
  • किसी भी तरह के अपराधिक रिकाॅर्ड नहीं होना चाहिए। 
4. आखिर कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा ही क्यों ? 

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री ड्रा चुनने के पीछ बहुत से कारण है जो नीचे दिए गए हैं: 

  • कनाडा स्थायी निवास (permanent residence) के लिए सबसे अच्छा रास्ता है। 
  • किसी नौकरी की पेशकश (offer) के लिए आवश्यकता ज्यादातर नहीं ही पड़ती है।
  • इसमें चयन (selection) की ज्यादा संभावनाएं रहती है। 
  • 2023 में 82,880 आईटीए (ITA) जारी करने की योजना है। 
  • कैंडिडेट को आसानी से सफलता मिल जाता है।
  • कनाडा की नागरिकता पाने का मौका मिलता है।
5. कनाडा एक्सप्रेस एंट्री के लिए कैसे करें अप्लाई ?

कनाडा एक्सप्रेस एंट्री के लिए इन तीन प्रोग्राम्स के तहत परमानेंट रेजिडेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • Federal Skilled Trades Program (फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम) 
  • Federal Skilled Worker Program (फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम)
  • Canadian Experience Class (कैनेंडियन एक्सपीरियंस क्लास) 
6. एक्सप्रेस एंट्री ड्रा कैसे काम करता है ? 
  • कैंडिडेट को ध्यान में रखना होता है कि वह एक्सप्रेस एंट्री के तीन प्रोग्राम में से किसी एक के criteria को पूरा कर सकता है या नहीं। 
  • आवेदक को उसकी age, education, language skills और work experience के बेसिस पर एक comprehensive ranking system स्कोर मिलता है। 
  • Candidates (IRCC) की वेबसाइट पर अपना एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल डाल सकता है। 
  • हर दो हफ्ते के बाद जिस कैंडिडेट का सबसे ज्यादा स्कोर होता है उसे IRCC परमानेंट रेजिडेंस के लिए अप्लाई करने के लिए बोलता है। 
  •  ऐसे आवेदक को 60 दिनों के अंदर IRCC पर अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होता है। 
  • IRCC 6 महीने के अंदर ज्यादातर कैंडिडेट के एप्लीकेशन को प्रोसेस करने की कोशिश करता है। 


जरुर पढ़ना चाहिए: कनाडा में वर्क परमिट (Work Permit) कैसे मिलेगा ?

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *