Total Cost for Canada PR from India: कनाडा PR की कुल लागत 

कनाडा एक ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा भारतीयों की संख्या है। जिसमें कुछ भारतीय कनाडा में नौकरी कर रहे हैं। और कुछ हाई एजुकेशन के लिए कनाडा में रह रहे हैं। और धीरे-धीरे वे कनाडा में ही बस जाते हैं। हालांकि, कनाडा में सेटल होने के लिए भारतीयों को कई नियमों को पूरा करना पड़ता है। जिसमें परीक्षा से लेकर आवेदन प्रक्रिया शामिल है। जैसे कि हमने आपको IELTS Score for Canada PR के बारे में बताया है। उसी तरह इस ब्लॉग में Total Cost for Canada PR from India की जानकारी भी प्रदान करेंगे। 

ये पढ़ें: Bank Balance Needed for Canada PR: कनाडा PR के लिए बैंक बैलेंस

Total Cost for Canada PR from India क्या है?

यदि आप कनाडा में सेटल होना चाहते हैं, तो इसकी लागत लगभग 1,26,250 INR ($2,100) है। जिसमें कागजी प्रक्रिया और आवेदन शिल्क भी शामिल हैं। हालांकि, केवल कनाडा PR आवेदन की लागत 51,000 ($850) है। वहीं, स्थायी निवास शुल्क 31,000 ($515) होती है। 

आपको Total Cost for Canada PR from India के अलावा भी अन्य खर्चों पर ध्यान देना होगा। जैसे कि:

  • दस्तावेज शुल्क 
  • आवेदन शुल्क 
  • कनाडा जाने का खर्च 
  • कनाडा में सेटल होने का खर्च 

आपको कनाडा पीआर प्रक्रिया के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा। ताकि आप कनाडा पीआर के सही बजट को समझ पाएं। 

कनाडा PR के लिए दस्तावेज और शुल्क 

आपको कनाडा PR के लिए पढ़ाई से लेकर पासपोर्ट की जानकारी प्रदान करनी होगी। इसके अलावा आपको अन्य दस्तावेजों को भी तैयार रखना होगा। नीचे सभी डाक्यूमेंट्स और उनके शुल्क की जानकारी दी गई है:

Download Free Immigration and PR Guide PDF

एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से भारत में कनाडा PR की लागत

यहां आपको एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से भारत में कनाडा PR की लागत के बारे में जांनकारी मिलेगी। जिसके बाद आप आगे की प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे। 

Spouse वीजा के लिए 

कनाडा PR (पति/पत्नी और बच्चे के साथ) आवेदन शुल्क 

Total Cost for Canada PR from India के अलावा अन्य लागत 

आपको कनाड़ा में सेटल होने के लिए न  केवल प्रक्रयाओं में ही पैसे लगेंगे, बल्कि आपको अन्य खर्चों पर भी ध्यान देना होगा।जैसे कि:

  1. कनाडा यात्रा के खर्च 
  2. आपके कनाडा में आवास की लागत 
  3. वहां बसने के सभी खर्चें 
  4. मिसलेनियस 

इन सभी के आलावा अन्य कई कारणों पर कनाडा PR की लागत निर्भर करती है। जिसका आपको भुगतान करना होगा। 

ओंटारियो आप्रवासी नामांकित कार्यक्रम (OINP)

यदि आप ओंटारियो आप्रवासी नामांकित कार्यक्रम के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है। इसके साथ ही हम उन दस्तावेज़ों के लागत की जानकारी प्राप्त करेंगे, जिसकी आपको सभी स्ट्रीम में जरूरत होगी। जैसे कि:

  1. IELTS एग्जाम – 16,250 (INR) और 269(CAD)
  2. बॉयोमेट्रिक्स- 5,000 (INR)और  85 (CAD)
  3. पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र- 500(INR) और 8(CAD)
  4. शैक्षिक क्रेडेंशियल मूल्यांकनकर्ता- 12,000 (INR) और 200 (CAD)

इन सभी खर्चों की कुल लागत है,  INR: (42,750) और  CAD: (712)

फैमिली स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम की कुल लागत 

यह भी पढ़ें: IELTS Score for Canada PR: कनाडा PR के लिए IELTS स्कोर

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. इंडिया से कनाडा जाने में कितना खर्च हो सकता है?

    यदि आप इंडिया से कनाडा के लिए उड़ान भरेंगे, तो आपको लगभग फ्लाइट टिकट की दाम 50,000 से 90,000 रुपये तक लग सकती हैं। 

    2. कनाडा में रहने की लागत क्या  है?

    यदि आप कनाडा में सेटल होते हैं, तो इसके लिए आपको निजी खर्चों के लिए कम से कम  CAD 15,000 से CAD 20,000 हर साल (INR 9.03L से INR 12.05L) तक का खर्च आ सकता है। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 57

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *