Bank Balance Needed for Canada PR: कनाडा PR के लिए बैंक बैलेंस

कनाडा जैसे देश में कौन नहीं सेटल होना चाहता है। लेकिन कनाडा का नागरिकता प्राप्त करना क्या इतना आसान है? तो इसके लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया बनाई गई है। जिससे आपको पूरा करना होगा। इसमें आपको IELTS Score for Canada PR भी प्राप्त करना होगा। इस प्रक्रिया में सबसे जरूरी है, Bank Balance Needed for Canada PR की। क्योंकि इसके लिए आपको फीस देनी पड़ेगी। 

इसे पढ़ें: IELTS Course Fee: कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें 

Bank Balance Needed for Canada PR कितना होना चाहिए?

यदि आप कनाडा में सेटल होना चाहिए हैं, तो आपको Bank Balance Needed for Canada PR पर खास ध्यान देना होगा। कनाडा पीआर के लिए कुल लागत 2,500 CAD से लेकर 3,000 CAD है। हालांकि, ये लागत आवेदकों की संख्या पर भी निर्भर करता है। जैसे कि: 

  1. एक आवेदक के लिए 2,340 CAD लागत होती है। 
  2. जिन पार्टनर के बच्चे नहीं है उनकी लागत 4,680 CAD होती है। 
  3. जिस पार्टनर के एक बच्चे हैं उनकी कीमत 5,285 CAD होती है। 

कनाडा PR के लिए आवश्यक राशि 

आपको कनाडा PR प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा। जिसमें आपको सबसे पहले आवश्यक राशि की जानकारी प्राप्त करनी होगी। क्योंकि कनाडा पीआर के लिए जब आप अप्लाई करते हैं, तब आपको परिवार के संख्या के आधार पर भी राशि मजा करनी होगी। जैसे कि:

एक्सप्रेस एंट्री से पाएं कनाडा PR 

अब आप एक्सप्रेस एंट्री के जरिए कनाडा पीआर के लिए आवेदन दे सकते हैं। जिसके लिए आपको अंक-आधारित चयन प्रणाली का उपयोग करना पड़ेगा। एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम तीन उप-श्रेणियाँ (sub-categories) होते हैं। जैसे कि:

  1. संघीय कुशल श्रमिक कार्यक्रम (Federal Skilled Worker Program)
  2. संघीय कुशल ट्रेडों कार्यक्रम (Federal skilled trades program)
  3. कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (Canadian Experience Class)

आप अगर एक कुशल श्रमिक हैं, तो आप फ़ेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम के जरिये कनाडा PR के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम को कनाडा सरकार द्वारा साल 2015 में कुशल श्रमिकों के आगमन और बसने के लिए शुरू किया गया था। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

कनाडा PR कैसे प्राप्त करें?

यदि आप कनाडा पीआर प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की पुष्टि करनी होगी। ताकि आवेदन करते समय आपको कोई मुश्किल न हो। नीचे स्टेप बाय-स्टेप-पूरी प्रक्रिया दी गई है। जैसे कि:

  1. आपको सबसे पहले भाषा कौशल को पूरा करना होगा। जिसमें आपको IELTS एग्जाम पास करने कम से कम 6.0 स्कोर लाने होने। इसके साथ ही आपको फ्रेंच भाषा भी आना चाहिए।
  2. आपके द्वारा चुना गया इमीग्रेशन प्रोग्राम के आवश्यकताओं के अनुसार आपको आवेदन जमा करना होगा।
  3. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है, कि आप जो दस्तावेज जमा करें वो वास्तविक हो। जिसमें शिक्षा और कार्य अनुभव के दस्तावेज शामिल होंगे।
  4. फिर आपको मेडिकल चेकअप और पुलिस वेरिफिकेशन रिकॉर्ड तैयार करना होगा।
  5. जिसके बाद इमीग्रेशन अफसर द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जहां आपके कुछ अन्य जानकारी भी ली जा सकती है।
  6. जिसके बाद आप PR की जानकारी प्राप्त होगी। जिसके बाद आपको एक सीओपीआर कार्ड जी जाएगी।
  7. अंत में अपने पीआर कार्ड के लिए आवेदन करें।

कनाडा पीआर के लिए आवश्यकता

कनाडा PR के लिए आपको कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. कनाडा पीआर के लिए आपकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए .
  2. शिक्षा
  3. काम का अनुभव
  4. भाषिक क्षमता
  5. रोजगार की व्यवस्था
  6. पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र

PR के लिए योग्यता जाने 

आपको कनाडा पीआर प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यतों को पूरा करना होगा। जिसके बाद ही आप पीआर के लिए आवेदन दे सकते हैं। नीचे कुछ योग्यताओं के बारे में जानकारी दी गई है। जैसे कि:

  1. आपको कनाडा अंक ग्रिड में 67 अंक चाहिए होगा। 
  2. आपकी आयु 18 से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। 
  3. IELTS या PTE में अच्छे स्कोर लाने होंगे।
  4. शैक्षिक क्रेडेंशियल मूल्यांकन करना होगा।
  5. बैंक बैलेंस अच्छा होगा चाहिए।
  6. कनाडा में नौकरी अगर है, तो इसकी जानकारी प्रदान करनी होगी। (यदि इसकी जरूरत है)

कनाडा पीआर प्राप्त करने के लिए उचित जानकारी प्राप्त करनी होगी। क्योंकि बाजार में कनाडा पीआर को लेकर फर्जीवाड़ा भी काफी किया जा रहा है। जिसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है।

इसके लिए आप हमारे वेबसाइट TCWW से संपर्क कर सकते हैं। जहां आपको सही जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे आप अपने कनाडा में सेटल होने के सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Canada Student Loans: यहां मिलेगी पूरी प्रक्रिया की जानकारी 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. कनाडा पीआर के लिए कितने महीने के लिए बैंक बैलेंस दिखाना होगा?

    जब आप कनाडा पीआर के लिए आवेदन करते हैं, तब आपको 6 महीने का बैंक बैलेंस दिखाना होगा। 

    2. भारत से कनाडा जाने के लिए फ्लाइट में कितना खर्च होता है?

    यदि आप कनाडा जाना चाहते हैं, तो आपको फ्लाइट के लिए लगभग 50,000 से 90,000 रुपये तक खर्च आ सकता है।

    3. कनाडा में पीआर पाने में कितना समय लग सकता है?

    आपको कनाडा पीआर प्राप्त करने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 85

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *