कनाडा के लिए वर्क वीजा कैसे मिलेगा, जाने दो तरीके

कनाडा वर्क वीजा के लिए प्रोसेसिंग टाइम और डाक्यूमेंट्स महत्वपूर्ण है। जिसमें कुछ परीक्षाओं को भी पास करना पड़ता है। जैसे कि, IELTS Band Score और PTE  एग्जाम। हालांकि, कनाडा वर्क वीजा के लिए अवधि निर्धरित की गई है, जो आपके जॉब ड्यूरेशन पर ही निर्भर करती है। इस ब्लॉग में हम आपको कनाडा के लिए वर्क वीजा कैसे मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। 

कनाडा के लिए वर्क वीजा कैसे मिलेगा

भारतीय युवाओं के लिए Skilled Jobs in Canada में उपलब्ध है। जहां जॉब के अलग-अलग सेक्टर हैं। जिसमें युवा अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, कनाडा के लिए वर्क वीजा कैसे मिलेगा, इसकी जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप मिलेगी। जैसे कि: 

  • आपको सबसे पहले एक जॉब ढूंढना होगा, जो आपके सेक्टर की है। 
  • जिसके लिए Canada Job Portal पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई करना होगा। 
  • जिसके बाद आपको इंटरव्यू की तैयारी करनी होगी। 
  • जब आप इसमें पास हो जाएंगे, तो आपके ईमेल पर ऑफर लेटर आ जाएगा। 
  • जिसके बाद आपको वर्क वीजा के लिए आवेदन देना होगा। 
  • जिसमें आपको एक ट्रस्टवर्दी कंसल्टेंसी से संपर्क करना होगा। 

पसंदीदा देश कनाडा 

कनाडा एक ऐसा देश बन गया, जिसको हम सपनो का देश भी कह सकते हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्यूंकि ज्यादातर युवा कनाडा में ही नौकरी करना चाहते हैं। यही कारण है, कि कनाडा की जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसके कई कारण हैं, जैसे कि:

  • कनाडा अन्य देशों की तुलना में सेटल होने के लिए एक सस्ता देश है। 
  • जहां भारतीय संख्या अधिक है, और इस वजह से भारतीयों को सेटल होने में आसानी होती है। 
  • कनाडा में कम शुल्क वाले यूनिवर्सिटी भी है, जो छात्रों के लिए लाभदायक है। 
  • भारतीयों के लिए कनाडा में नौकरी के भी ज्यादा विकल्प हैं। 
  • और कनाडा में हाई एजुकेशन से लेकर लेबर की भी नौकरी मौजूद है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

Temporary Work वीजा 

आपको Temporary Work वीजा पाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि:

  • सबसे पहले ये निर्धारित करें, कि आपको वर्क परमिट की आवश्यकता क्या है।
  • वर्क परमिट के लिए जरूरी दस्तावेजों को जमा करें।
  • ये सुनिश्चित करें, कि आपको कितने समय के लिए वर्क वीजा चाहिए। 
  • अपना वर्क परमिट बदलें या उसकी अवधि बढ़ाएं। 
  • जिसके लिए Processing टाइम की जांच करें।
  • कनाडा में रहकर एक नया विज़िटिंग वीज़ा प्राप्त करें।
  • जिसके बाद आपको कुछ समय प्रतीक्षा करना होगा, जिसके बाद आपको 

वर्क परमिट के प्रकार 

वर्क परमिट के 2 प्रकार होते हैं, एक ओपन वर्क परमिट और एम्प्लॉयर-स्पेसिफिक वर्क परमिट। (Open Work Permits and Employer-Specific Work Permits) ये दोनों ही कनाडा में अन्तर्राष्ट्रीय युवाओं को काम करने की अनुमति प्रदान करता है। लेकिन इनमें कुछ मुख्य अंतर दिए गए हैं, जैसे कि:

1. ओपन वर्क परमिट

  • यह परमिट कनाडा में आए बाहर के नागरिकों के लिए है, जिन्हे कनाडा में किसी भी क्षेत्र में काम करने की दी जाती है। लेकिन यह किसी विशेष Employer या क्षेत्र में शामिल नहीं होते हैं। 
  • ओपन वर्क परमिट वालों को किसी भी कंपनी या क्षेत्र में काम करने की अनुमति दी जाती है। इसके साथ ही वे अपनी नौकरी बदल भी सकते हैं। 
  • इस परमिट के आधार पर विदेशी नागरिकों को कनाडा में रहने की भी अनुमति मिल जाता है। 

2. एम्प्लॉयर-स्पेसिफिक वर्क परमिट

  • इस परमिट में विदेशी नागरिक किसी विशेष Employer के लिए काम करते हैं। 
  • एम्प्लॉयर-स्पेसिफिक वर्क परमिट में निर्धारित किया जाता है, कि काम करने वाला व्यक्ति किस एम्प्लॉय के लिए काम करेगा। और उस एम्प्लॉय द्वारा दी जाने वाली नौकरी का विवरण दिया जाता है। 
  • जिनके पास ये परमिट है, उन्हें अपनी नौकरी बदलने के लिए नई अनुमति की आवश्यकता होती है। जैसे कि, वह विशेष नियोक्ता के आदेश के बिना अन्य कंपनी में काम नहीं कर सकते हैं।

यह दोनों ही परमिट्स कनाडा के इम्मिग्रेशन नियमों केआधार पर बनाया गया है। जिसमें आवेदन करने के लिए विशेष नियमों को पूरा करना पड़ता है। 

कनाडा वर्क परमिट आवश्यकता 

यदि आपको कनाडा वर्क परमिट चाहिए, तो आपको कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। जैसे कि:

  • आपकी उम्र 45 से कम होनी चाहिए। 
  • TEER स्तर 0, 1, 2, या 3 की NOC श्रेणी में कुशल कार्य अनुभव होना चाहिए। 
  • आपके पास कनाडा कंपनी द्वारा जॉब ऑफर लेटर होना चाहिए। 
  • Employment Agreement भी होना जरूरी है। 
  • LMIA (A Labour Market Impact Assessment) का कॉपी 
  • LMIA द्वारा प्राप्त किया हुआ नंबर 

दस्तावेज 

कनाडा वर्क वीजा अप्लाई करने के लिए आपको यहां दिए गए दस्तावेजों को जमा करना होगा। जैसे कि:

  • कार्य अनुभव
  • भाषा दक्षता जैसे कि, IELTS या PTE एग्जाम के अंक 
  • शिक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज, यानि कि 10वीं और 12वीं मार्कशीट 
  • बायोमेट्रिक्स 
  • मेडिकल परीक्षा
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • प्रमाण पत्र 
  • जॉब ऑफर लेटर 
  • पुलिस वेरिफिकेशन

वर्क परमिट के लिए योग्य 

कनाडा वर्क परमिट के लिए कुछ योग्यता बनाए गए हैं, जैसे कि, यदि आपके पास 6 महीने या उससे अधिक के वैध अस्थायी निवासी परमिट है, तो आप कनाडा में काम करने के योग्य हैं। और आप आसानी से कनाडा वर्क वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

वर्क वीजा की लागत 

कनाडा में वर्क वीजा की लागत कई कारकों के आधार पर अलग-अलग है।  जैसे कि:

  • वर्क परमिट का प्रकार
  • आवेदक का मूल देश
  • आवेदक के कनाडा में रहने की अवधि।

हालांकि, बायोमेट्रिक्स (सीएडी 85), चिकित्सा परीक्षा, और पुलिस प्रमाणपत्र, अन्य चीजों के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू होते हैं।

कनाडा में लोकप्रिय नौकरी के विकल्प 

युवाओं के लिए कनाडा में कई ऐसे सेक्टर है, जो लोगों के बीचे लोकप्रिय है। जिनके नाम हैं:

  • Computer Programming
  • Web implementation
  • Graphic designer
  • Shopkeeper
  • Delivery boy
  • Counselor

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQs

    1. कनाडा का वर्क परमिट कितने दिनों में मिल जाता है?

    यदि आप कनाडा वर्क परमिट प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसकी अवधि 2 से 3 महीने की है। जिसके बाद आपके ईमेल द्वारा आपको आगे की जानकारी मिलती है। 

    2. कनाडा में वर्क वीजा के लिए सबसे जरूरी क्या है?

    जब आप कनाडा वर्क वीजा के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको कई जरूरी चीज़ों की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि:
    1. अंग्रेजी भाषा प्रमाण पत्र 
    2. कनाडा द्वारा नौकरी का प्रस्ताव पत्र 
    3. कार्य अनुभव 
    4. पासपोर्ट 
    5. पुलिस वेरिफिकेशन पत्र 
    ये सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। जिसकी जरूरत आपको वीजा पाने में आएगी। 

    3. कनाडा में कौन-कौन से सेक्टर में काम कर सकते हैं?

    आप कनाडा में कई सेक्टरों में काम कर सकते हैं, जिसमें अच्छा करियर बनाया जा सकता है। जैसे कि:
    1. मेडिकल लाइन 
    2. इंजीनियरिंग सेक्टर 
    3. एजुकेशन क्षेत्र 
    4. फाइनेंस सेक्टर
    आपको इन सभी सेक्टरों में काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा। इन नौकरियों के बाद आप कनाडा में सेटल भी हो सकते हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 299

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *