कनाडा में लोगों को क्यों जाना चाहिए, जानें कनाडा शिफ्ट होने के फायदे 

कनाडा में लोगों को क्यों जाना चाहिए, इसके लिए ये ब्लाॅग तैयार किया गया है। दरअसल इस ब्लाॅग के जरिए आपको पता चल सकता है कि, कनाडा में क्यों शिफ्ट होना चाहिए। कनाडा सरकार ने आप्रवासियों (Immigrants) के फायदे के लिए एक प्लान तैयार किया है। दरअसल, कनाडा में हर साल 5 लाख बाहरी लोगों को 2025 तक बुलाया जा रहा है। यानी अगले तीन साल में करीब 15 लाख आप्रवासी कनाडा में शिफ्ट हो पाएंगे। सरकार ने इसके लिए कनाडा इमिग्रेशन प्लान तैयार किया है। इस साल हर चौथा कनाडाई देश में आप्रवासी (Immigrant) के रुप में आया हुआ है, जो कि जी-7 देशों में सबसे अधिक है।


इसे पढ़ें: 8 Reasons to Hire a Licensed Canadian Immigration Consultant

आईए जानते है आखिर कनाडा में लोगों को क्यों शिफ्ट होना चाहिए  

1. जीवन की उच्च गुणवत्ता 

कनाडा को उच्च जीवन स्तर के साथ दुनिया के सबसे समृद्ध देशों में से एक माना जाता है। अगर अच्छे जीवन की बात करें तो इसमें स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली और शिक्षा प्रणाली आता है। जो अब सभी देशों में सबसे ज्यादा सम्मानित है। आपको बता दें, कनाडा की अर्थव्यवस्था मजबूत है, जिससे रोजगार के विभिन्न अवसर पैदा हुए है। कनाडा में बाहरी लोग नौकरी की तलाश कर सकते हैं और पूरे जीवन जी सकते हैं। यहां आपको explore करने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। 

2. फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण

कनाडा दुनिया में सबसे कम अपराध होने वाले देशों में से एक है। यही नहीं, यहां का वातावरण काफी फ्रेंडली और सुरक्षित है। ये भी कह सकते हैं कि, ये देश काफी शांतिपूर्ण हैं और यहां के लोग गर्म और स्वागत करने वाले हैं। अप्रवासियों (Immigrants) के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक सुरक्षित वातावरण है। जहां वे शांति से रह सकते हैं और कनाडा बिल्कुल ऐसा ही देश है।

3. Inclusive और Diverse Society

कनाडा को अपनी बहुसंस्कृतिवाद और विविध भूमि होने पर गर्व महसूस होता है।  कनाडा का समाज सभी संस्कृतियों का सम्मान करता है और महत्व देता है। साथ हीं ये किसी भी तरह के भेदभाव के सख्त खिलाफ है। वहीं, कनाडा को अप्रवासियों द्वारा अक्सर रहने के लिए अपनी पसंद के देश के रुप में चुना जाता है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

4. स्वास्थ्य सेवाएं

आज के समय में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा दो सबसे बड़ी चीजें है। आपको बता दें, शिक्षा किसी भी समय पाया जा सकता है। लेकिन स्वास्थ्य सेवा को अप-टू-डेट होना बेहद जरुरी है। इसलिए कनाडा सभी को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करता है। कनाडा में आपको हेल्थ से जुड़ी सारी चीजें 24X7 अवलेबल मिलेंगे।

5. मजबूत अर्थव्यवस्था

कनाडा की एक मजबूत अर्थव्यवस्था है। इसका मतलब ये है कि, अप्रवासियों के लिए नौकरियां मौजूद है। यहां अप्रवासी (Immigrant) आसानी से नौकरी पा सकते हैं और अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार अपना करियर शुरु कर सकते हैं। कनाडा में समाजिक सेवाओं को ज्यादा वित्त पोषित (funded) किया जाता है। जिससे अप्रवासी वित्तीय कठिनाइयों के बारे में चिंता किए बिना स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, चाइल्डकेअर और ज्यादा यूज कर सकें।  

6. कनाडा में स्टूडेंट्स के लिए Top Universities उपलब्ध 

कनाडा में International Student के रुप में किफायती डिग्री की तलाश करने वालों के लिए कनाडा में अध्ययन एक बहुत अच्छा विकल्प है। कनाडा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू छात्रों के लिए कम tuition rates प्रदान करता है। साथ ही आप एक अत्यधिक विकसित देश में इंग्लिश या फ्रेंच वातावरण में अध्ययन कर रहे होंगे। 

कई international student कम tuition fees, रहने की आसानी, आराम जीवन (comfortable life) और Universities की great reputation के कारण कनाडा में पढ़ाई करने का विकल्प चुनते हैं। जो लोग सस्ती डिग्री की तलाश में हैं, उनके लिए कनाडा में 10 सस्ते विश्वविद्यालय हैं और इसके साथ ही एक बोनस मुफ्त है। 

Top Ten Universities की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • University of Montreal (मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय)
  • University of Toronto (टोरोन्टो विश्वविद्यालय)
  • University of Mcgill (मैकगिल यूनिवर्सिटी) 
  • University of Mcmaster (मैकमास्टर यूनिवर्सिटी)
  • University of British Columbia (ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय)
  • Brandon University (ब्रैंडन विश्वविद्यालय)
  • University of Calgary (कैलगरी विश्वविद्यालय)
  • Simon Fraser University (साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय)
  • University of Saskatchewan (सस्केचेवान विश्वविद्यालय)
  • Memorial University of Newfoundland (मेमोरियल यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूफाउंडलैंड)

7. कनाडा में स्टूडेंट्स के लिए अच्छी Job opportunities

कनाडा में आपको ऐसे कई सेक्टर मिलेंगे, जहां आपको बहुत अच्छी salary मिल सकती है। वहीं, आप जब नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। तब आपको अपने सैलरी की डिटेल्स देना बेहद आवश्यक है। जिसके मुताबिक आपको अगली कंपनी में वर्तमान की सैलरी बनाई जाएगी और ज्यादा वेतन दी जाएगी। 

कनाडा में अधिक वेतन दी जाने वाली नौकरियों के लिस्ट नीचे इस प्रकार है: 

  • इंजीनियरिंग 
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • डॉक्टर 
  • नर्स 
  • ड्राइवर 
  • डेवलपर 
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • बिजनेस डेवलपमेंट
  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • अकाउंटिंग टेक्नीशियन
  • फार्मेसी असिस्टेंट 
  • क्लर्क
  • टिकट चेकर 
  • सर्विस पर्सन 

 जरुर पढ़ें: जानें क्यों कनाडा है दुनिया का सबसे अच्छा देश

अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQs:

    1. कनाडा रहने के लिए भारत से अच्छा क्यों है? 

    कनाडा में भारत की तुलना में standard of living high है। वहीं, कुशल श्रमिकों (skilled workers) के लिए उच्च वेतन वाली नौकरी, रहने के लिए सुरक्षित स्थान, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर एजुकेशन सिस्टम और कई अन्य चीजें मौजूद है। 

    2. भारत से कनाडा जाने के लिए कितने पैसे लगते हैं? 

    कनाडा में भारत के ₹1 की कीमत CAD 0.016 है। भारत से कनाडा जाने का खर्च लगभग 5 गुना बढ़कर अब INR 3 लाख हो गया है।

    3. कनाडा का वीजा कितने में बनता है? 

    कनाडा यात्रा वीजा शुल्क CAD$100 प्रति व्यक्ति है। और अगर आप बायोमेट्रिक्स जमा करते हैं, तो आपको CAD$85 की अतिरिक्त लागत वहन करनी पड़ सकती है।

    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 720

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *