कनाडा की नागरिकता कैसे मिलती है और किसे मिलती है?

क्या आप भी अन्य भारतीयों की तरह कनाडा में बसना चाहते हैं? आपको इसके लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जैसे वीजा, भाषा परीक्षा और कनाडा में बसने की पात्रता शामिल है। इसलिए आपको इन सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा। इस ब्लॉग में हम आपको कनाडा की नागरिकता कैसे मिलती है, इससे जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी मिलेगी कि कनाडा में बसने के बाद आपको क्या-क्या लाभ मिलेंगे। 

कनाडा की नागरिकता कैसे मिलती है

यदि आप कनाडा की नागरिकता पाना चाहते हैं, तो आपको पहले PR प्राप्त करना होगा। इसके लिए आपको 5 साल कनाडा में रहना होगा, जिसमें आपको कम से कम 3 साल का प्रमाण देना होगा की आप कनाडा में रह रहे थे। इसके अलावा आपको अंग्रेजी भाषा का टेस्ट भी देना होगा, जिसमें आपको अधिक बैंड स्कोर प्राप्त करने होंगे। जिसके बाद आपको कनाडा की नागरिकता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। 

कनाडा नागरिकता प्राप्त करने के लिए आपको IRCC  के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर Canadian Citizenship के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपको IRCC अकाउंट बनाकर लॉगइन करना होगा। 

कनाडा नागरिकता पात्र 

जब आप कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने की योजना बनाते हैं, तो आपको सबसे पहले यह जांचना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं। कैनेडियन नागरिक बनने के लिए आपको निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा। जैसे:

  • आपके पास कनाडा स्थायी निवासी (PR) वीजा होना चाहिए। 
  • आपको कनाडा नागरिकता परीक्षा पास करना होगा। 
  • आपको अंग्रेजी या फ़्रेंच भाषा कौशल साबित करना होगा, जिससे आप कनाडा में लोगों के साथ आसानी से संवाद कर सकते हैं। 
  • आपको कनाडा में 5 साल तक रहना होगा, जिसमें से आपको कम से कम 3 साल (1,095 दिन) के लिए निवास का प्रमाण दिखाना होगा।
  • इन योग्यताओं के बाद आपको नागरिकता की शपथ भी लेनी होगी। 
  • कनाडा इमिग्रेशन अप्लाई करने के लिए आपको 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। यदि आप 18 वर्षी से कम हैं, तो आपको Minors आवेदक के रूप में आवेदन करना होगा। Minors के दो प्रकार है एक Minors 5(2) और Minors 5(1), आपको अपनी स्थिति के लिए सही एप्लिकेशन को चुनना होगा। 
Minors 5(2) के पास है Minors 5(1) के पास नहीं है 

आवेदक माइनर के पास कैनेडिय नमाता-पिता होने चाहिए। 

माइनर आवेदक के पास कैनेडियन माता-पिता नहीं हैं। 
एक माता-पिता जो एक ही समय कनाडा नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहते हैं। एक माता-पिता जो एक ही समय में कनाडा नागरिकता आवेदन नहीं कर रहे हैं। 
फीस $100 फीस $100 
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?हाँ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?हाँ 
PR प्राप्त है?हाँ PR हैं?हाँ 
बीते 5 सालों में से 3 वर्षों तक कनाडा में रहने की जरूरत है?नहीं क्या आपको पिछले 5 वर्षों में से 3 वर्षों तक कनाडा में रहने की आवश्यकता है?हाँ 
आपके पास इनकम टैक्स होना चाहिए नहीं इनकम टैक्स होना चाहिए हाँ, अगर इसकी जरूरत है 
नागरिकता शपथ लेना होगा हाँ, अगर आपकी उम्र 14 वर्ष है या उससे अधिक है। 
क्या नागरिकता शपथ लेना जरूरी है?
हाँ, यदि उम्र 14 वर्ष या उससे ज्यादा है। 
भाषा परीक्षा देना होगा?नहीं भाषा परीक्षा की आवश्यकताओं को पूरा करना होगा? नहीं 
आवेदन पर हस्ताक्षर की जरूरत है?हाँ, 14 साल के आवेदक के अलावा, नाबालिग आवेदक के लीगल माता-पिता या कानूनी गार्जियन को साइन करना होगा।  आवेदन पर आवेदक की हस्ताक्षर जरूर  करें14 साल का आवेदक के साथ उनके माता-पिता, लीगल गार्जियन या फिर नाबालिग के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को हस्ताक्षर करना होगा।  

ऑनलाइन या कागज पर आवेदन 

आपको कनाडा की नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, आप ऑनलाइन तभी आवेदन कर सकते हैं, जब आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य नहीं है, तो आपको केवल पेपर पर ही आवेदन देना होगा। 

आवेदन फीस 

जब आप अपने आवेदन को सही से भर देंगे, तब आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन पर आवेदन करने की फीस एक सामान्य है। 

आवेदन शुल्क 
वयस्क (Adult) 18 वर्षी या उससे अधिक $630
नाबालिग (Minors) 18 वर्षी या उससे कम $100

ध्यान दें, कि जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन  आवेदन करते हैं, दोनों की रूप में आपको ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद आपको रसीदें अपने आवेदन में शामिल करनी होगी और आवेदन देना होगा। 

जब आप अपने आवेदन को जमा कर देंगे तब आपको एक कन्फर्मेशन लेटर दिया जाएगा और प्रोसेस भी शुरू कर दिया जाएगा। हालाँकि, आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की आप अपने आवेदन में उचित दस्तावेज और सही जानकारी ही प्रदान करें। गलत जानकारी होने पर आपका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। 

आवेदन के बाद प्रक्रिया 

जिन आवेदकों ने 4 जनवरी 2023 से पहले आवेदन किया है, उन्हें ई-प्रमाणपत्र का विकल्प दिया जाता है। जिसके लिए आपको

  • अपने ईमेल के माध्यम से आमंत्रण प्राप्त होगा
  • आप निमंत्रण को स्वीकार या फिर अस्वीकार भी कर सकते हैं 
    • आप अगर निमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तब आपको अगले स्टेप के लिए ईमेल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। 
    • वहीं, अगर आप निमंत्रण को अस्वीकार कर देते हैं, तो आपको एक पेपर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। (यदि आपका एप्लीकेशन स्वीकार किया जायेगा)
  • ध्यान रखे, आपको ई-प्रमाणपत्र तभी मिलेगा, जब आप 
    1. अपना निमंत्रण स्वीकार करते हैं 
    2. यदि आप कनाडा नागरिकता पाने के योग्य हैं 
    3. अगर अधिकारी द्वारा आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है 
    4. आपने अगर कनाडा नागरिकता शपथ लिया है 
      • आपको अगर शपथ लेने की जरूरत नहीं है, तो फिर आपको ई-प्रमाणपत्र आवेदन स्वीकृत होते ही मिल जाएगा। 
    5. आप नागरिकता की पुष्टि करने के लिए हस्ताक्षरित शपथ पत्र प्रदान कर सकते हैं। 
      • जिसके बाद आपको समारोह निमंत्रण में या इसके अलावा समारोह में फॉर्म प्रदान किया जाएगा। 

ध्यान दें, कि यह आपके आवेदन की स्वीकृति या तेज़ प्रसंस्करण की गारंटी नहीं देता है।

Download Free Immigration and PR Guide PDF

आवेदन की स्थिति जांचें 

यदि आप कनाडा नागरिकता आवेदन की स्थिति जांच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले AOR (Acknowledgment of Receipt) और ईमेल प्राप्त करना होगा। 

  • आपका आवेदन प्राप्त होने और यह जांचना जाएगा कि आवेदन सही है या नहीं, उसके बाद आपको एक AOR मिलेगा। 
  • यदि आपको AOR नहीं प्राप्त हुआ है, तो अपने आवेदन की स्थिति जांच करनी होगी। 
  • जिसके लिए आपको अपने विकल्प का चयन करना होगा। जैसे, आपने आवेदन किस लिए किया है?
Canada-Citizenship
  • इसके बाद आपने कौन से सिटीजनशिप के लिए आवेदन दिया है, उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
Canada-Citizenship-2
  • अगले स्टेप में आपको एप्लीकेशन टाइप के विकल्प को चुनना होगा। 
canada-citizenship-5
  • इस स्टेप में अपने कौन से नागरिकता के लिए आवेदन दिया है, इसका चुनाव करना होगा। 
Citizenship-certificate
  • यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको आपने आवेदन कैसे किया ये सबमिट करना होगा। 
Citizenship-certificate-(by mail)
  • आपने अपना आवेदन कहां से किया था इसके विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे:
Canada-citizenship-canada-or-the-united-states
  • यदि आपने अपने एप्लीकेशन में ईमेल आईडी डाला है, तो दिए गए विकल्प हाँ या ना पर क्लिक करें। 
Make-your-selection
  • इस चरण में आपको यह बताना होगा की क्या आपको रसीद की (AOR) पत्र या फिर ईमेल मिला है या नहीं?
Make-your-selection-1
  • यदि आपको अपने आवेदन की जांच करनी है, तो इसके लिए आप क्लाइंट एप्लिकेशन स्टेटस टूल का प्रयोग कर सकते  हैं। हालाँकि, इस टूल को हर दिन अपडेट किया जाता है। इसलिए इस टूल्स में लॉगिन करने के लिए आपको,
    • अपना यूनिक क्लाइंट आइडेंटिफायर (UCI) 
    • अपने आवेदन का नंबर जमा करना होगा। 
  • यदि आप ये सोच रहे हैं, कि ये UCI नंबर कहां और कैसे मिलेगा? तो ये आपको AOR में अपना आवेदन नंबर और UCI मिल जाएगा। अंत में आपको नियम के विकल्प को स्वीकार करना होगा। 
    • आपको अगले चरण में आइडेंटिफिकेशन टाइप और नंबर को भरना होगा। जैसे:
Client-application-status
  • आपको फिर अपना नाम और डेट ऑफ़ बर्थ सबमिट करना होगा। 
Client-application-status-1

इस स्टेप के बाद आपको आपके आवेदन की स्तिथि की जानकारी मिल जाएगी। 

इस ब्लॉग में आपने जाना कि Canadian citizenship कैसे मिलती है और इसके लिए कौन सी प्रक्रियाएं होती हैं। यदि आप हमारी इमिग्रेशन कंपनी Talent Connected WorldWide से जुड़ते हैं, तो हम आपको कनाडा में नौकरी दिलाने की पूरी मदद करेंगे। 

TCWW Canadian citizenship के अलावा अन्य इमिग्रेशन प्रोग्राम भी पेश करती है। जिसे आप अपने उद्देश्यों के अनुसार उपयोग कर सकते हैं। यहां कुछ कार्यक्रमों के नाम दिए गए हैं, जिसके माध्यम से आप कनाडा जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।  

  1. Express Entry
  2. Caregivers
  3. Canada Start-Up
  4. Agri-Food Pilot
  5. Self-employed
  6. Family Sponsorship
  7. Rural and Northern Immigration Pilot
  8. Quebec Selected Skilled Workers
  9. Atlantic Immigration Program
  10. Provincial Nomination Program (PNP) 

TCWW है भरोसेमंद इमिग्रेशन कंपनी 

यदि आप कनाडा कनाडा की नागरिकता प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको एक भरोसेमंद इमिग्रेशन कंपनी से संपर्क करना होगा। क्योंकि, ज्यादातर लोग गलत इमिग्रेशन कंसल्टंसी से जुड़कर अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर देते हैं। इसलिए अगर आप इन सब चीज़ों से बचना चाहते हैं, तो आपको हमारी कंपनी Talent Connected WorldWide से जुड़ना चाहिए। नीचे कुछ बिंदु में बताए गए हैं कि आपको हमारी कंपनी क्यों चुननी चाहिए? 

  • TCWW एक अनुभवी इमिग्रेशन कंपनी है, जिसे CICC द्वारा मान्यता प्राप्त है। 
  • इमिग्रेशन सेक्टर में Talent Connected WorldWide को 15 से अधिक सालों का एक्सपीरियंस है। 
  • अपने इतने सालों के एक्सपीरियंस के साथ TCWW से 23 हजार से अधिक क्लाइंट जुड़े हुए हैं। 
  • हम अपने क्लाइंट को प्रॉपर गाइड करते हैं, जिससे वे अपने उद्देश्यों को पूरा सके। 
  • हम कानूनी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए अपने क्लाइंट को सलाह देते हैं। 
  • हम अपने क्लाइंट की हर मुश्किलों को सुनते है और उसको solve भी करते हैं। 
  • हमारी इमिग्रेशन कंपनी अपने क्लाइंट की निजी जानकारी और दस्तावेजों को सुरक्षित रखती है।
  • TCWW अपने क्लाइंट को जॉब दिलाने के भी काम करती है। 
  • सुरक्षित और सफल कनाडा नागरिकता पाना है, तो TCWW को ही चुने। 

1. कनाडा नागरिकता आवेदन का प्रोसेसिंग टाइम क्या है?

यदि आप कनाडा की नागरिकता प्राप्त करना चाहते हैं, और अपने इसके लिए आवेदन दिया है तो इसमें 14 महीने का प्रोसेसिंग टाइम लगता है। 

2. क्या 18 साल से कम होने पर कनाडा नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं?

जी हाँ, यदि आप 18 साल के हैं तो आप Minors के तौर पर आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, आपको इसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को समझना होगा। 

3. कनाडा नागरिकता प्राप्त करने के बाद कनाडा में कब तक रह सकते हैं?

यदि आप कनाडा की नागरिकता प्राप्त करते हैं, तो आप 5 सालों तक कनाडा में रह सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

Upasana Singh

Upasana Singh

Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

Articles: 321

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *