Express Entry Profile: जानिए एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल कैसे बनाएं 

Express-Entry-Profile-जानिए-एक्सप्रेस-एंट्री-प्रोफाइल-कैसे-बनाएं

कनाडा इमिग्रेशन के लिए अलग-अलग प्रोग्राम बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से आप कनाडा में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन सभी इमिग्रेशन प्रोग्राम में से Express Entry को सबसे तेज़ प्रोसेस माना जाता है। इसके लिए आपको एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनानी होगी, जिसके बाद आपको हाई CRS  स्कोर प्राप्त करना होगा। यदि आपके अंक सीआरएस कट-ऑफ से ज्यादा हैं, तो आपको एक्सप्रेस एंट्री पूल में प्रवेश दिया जाएगा और फिर आपको आमंत्रण राउंड में आईटीए प्राप्त हो जाएगा। तो इस ब्लॉग में जानते हैं, एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल कैसे बनाएं। 

Express Entry क्या है? 

Express Entry वो प्रक्रिया है, जिससे आप कम समय में कनाडा जा सकते हैं। आपको एक्सप्रेस एंट्री के द्वारा अप्लाई करने के लिए पहले एक ऑनलाइन प्रोफाइल बनानी होगी। आपकी प्रोफाइल के आधार पर अंक दिए  जाएंगे, जिससे ये तय होगा की आपको ITA मिलेगा या नहीं। आपको ऑनलाइन Express Entry Profile बनाने के लिए कुछ जानकारी प्रदान करनी होगी। जैसे, 

  • आप कितने वर्ष के हैं। 
  • आपने कहां तक शिक्षा प्राप्त की है। 
  • आपका कार्य अनुभव क्या है। 
  • भाषा परीक्षण प्रमाण पत्र 
  • आपका बैंक बैलेंस क्या है। 
  • पासपोर्ट के साथ आपका यात्रा दस्तावेज़ भी होना चाहिए। 
  • प्रमाण पत्र जैसे आधारकार्ड, पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य पहचान पत्र। इससे साबित होगा कि आप अपने देश के नागरिक हैं।

आपको इन सभी जानकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से कनाडा Express Entry प्रोफाइल बनानी होगी। नीचे प्रोफाइल बनाने की पूरी जानकारी दी गई है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

Express Entry Profile kaise banaye ये जाने 

यहां Express Entry Profile kaise banaye, इसकी जानकारी मिलेगी। जिसमें आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से समझना होगा। 

Step 1. भाषा परीक्षा 

आपको सबसे पहले language test देना होगा, जिसमें दो भाषाओं की परीक्षा देनी होगी अंग्रेजी और फ्रेंच। इस परीक्षा से आपकी योग्यताओं का आंकलन किया जाएगा, जिसमें प्राप्त अंक के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा की आपको कनाडा में प्रवेश मिलेगा या नहीं। 

जिसके लिए आपको IELTS, CELPIP और PTE जैसे अंग्रेजी भाषा परीक्षा देनी होगा। नीचे दिए गए टेबल में हम आपको एक्सप्रेस एंट्री के तीन माध्यमों के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आपको कितने बैंड स्कोर की जरूरत पड़ेगी। 

1. Federal Skilled Worker Program
कनाडाई भाषा IELTS बैंड  स्कोर बोलना सुनना लिखना पढ़ना 
CLB 76.0 Score 6.0  Score 6.0  Score 6.0  Score 6.0  Score 
2. Federal Skilled Trades Program
CLB 44.0 Score – 3.5 Score 4.0 Score 
CLB 55.0 Score 5.0 Score 5.0 Score – – 
3. Canadian Experience Class
CLB 7 अगर व्यवसाय TEER 0 और 1 है6.0 Score  6.0  Score 6.0  Score 6.0  Score 6.0  Score 
CLB 5 अगर व्यवसाय TEER 2 और 3 है 5.0 Score 4.0 Score 5.0 Score 5.0 Score 5.0 Score 

Step 2: ECA certificate प्राप्त करें 

यदि आपने कनाडा से उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की है, तो आपको एक्सप्रेस एंट्री में आवेदन करने के लिए ECA प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा। जिससे यह साबित होगा की आपकी शिक्षा कनाडा के शिक्षा के सामान्य है। जो भी Federal Skilled Worker Program के जरिए कनाडा में इमिग्रेशन प्राप्त करना चाहते है, उन्हें क्रेडेंशियल मूल्यांकन प्राप्त करना होगा। 

वहीं, अगर आप Federal Skilled Trades Program  या Canadian Experience Class के माध्यम से आवेदन कर रहे है तो मूल्यांकन अनिवार्य नहीं है। लेकिन अगर आपकी शिक्षा कनाडा से नहीं है या आपको CRS स्कोर में पॉइंट्स चाहिए तो आपको (Educational Credentials Assessment) ECA देना होगा। ध्यान दें, सभी एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के लिए क्रेडेंशियल मूल्यांकन की जरूरत नहीं होती है। 

Step 3: अपना NOC निर्धारित करें

यदि आप एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से कनाडा में प्रवास करना चाहते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप उस क्षेत्र में कार्य करने के लिए सक्षम हैं और आप काम करना चाहते हैं। यहां आपको ध्यान देना होगा, कि आप जिस क्षेत्र या कंपनी में काम करना चाहते हैं, वो कनाडा के National Occupation Classification (NOC) के डेटाबेस में शामिल हो। 

यहां एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से केवल नीचे दिए गए प्रकार के कार्य अनुभव वाले आवेदक ही इमिग्रेशम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिनके नाम हैं:

  • TEER 0: प्रबंधन व्यवसाय (Management occupations)
  • TEER 1: यह ऐसा व्यवसाय है जिसमें यूनिवर्सिटी की डिग्री की जरूरत पड़ती है। 
  • TEER 2: इनमें ज्यादातर एक कॉलेज डिप्लोमा, दो वर्ष या अधिक का प्रशिक्षुता प्रशिक्षण शामिल है। इसके अलावा इंटर्नशिप भी शामिल है। 
  • TEER 3: इसमें वह व्यवसाय शामिल हैं जिसमें कॉलेज डिप्लोमा या CEGEP द्वारा दो साल से कम की माध्यमिक शिक्षा प्राप्त है। इसके अलावा, Supervisory Profession भी शामिल है। 

Step 4: Express Entry इमिग्रेशन पात्रता 

आपको अपने Express Entry पात्रता की जांच करने के लिए Canada skilled immigrant पर जा सकते हैं। जहां आपको यह जानकारी मिलेगी की आप एक्सप्रेस एंट्री के योग्य हैं या नहीं। इसलिए आप जब भी एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाते हैं, तो इसकी जांच कर लें। 

हालाँकि, आपको यह जांचने के लिए कुछ प्रक्रियाओं को पहले पूरा करना होगा। जैसे,

  • आपको अंग्रेजी भाषा परीक्षा पहले देनी होगी। 
  • NOC कौशल या आप जिसके लिए आवेदन कर सकते हैं उस स्तर की पहचान करें। 

Step 5: एक्सप्रेस एंट्री प्रोफ़ाइल 

यदि आप ऑनलाइन एक्सप्रेस एंट्री बनाने के योग्य हैं, तो आप अपना प्रोफाइल बना सकते हैं। जिसके लिए आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी। जैसे,

  • आपकी उम्र क्या है?
  • आपका फोन नंबर (जिसके द्वारा आपसे आसानी से संपर्क किया जा सके)
  • आपके शैक्षिक इतिहास की पूरी जानकारी 
  • आपका कार्य अनुभव प्रमाण पत्र 
  • अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा प्रमाण पत्र 
  • पारिवारिक स्तिथि (वे साथ रहते हैं या अलग-अलग रहते हैं)
  • आपके रिलेशनशिप की जानकारी 
  • आपका पासपोर्ट 
  • आपका यात्रा दस्तावेज 
  • NOC (जो आपके कार्य को विस्तार से बता सके)
  • ECA 
  • कनाडा द्वारा दिया गया जॉब ऑफर लेटर 
  • PR के लिए Provincial Nomination प्रमाण पत्र 
  • IRCC द्वारा ऑनलाइन पात्रता सत्यापन उपकरण से व्यक्तिगत संदर्भ कोड

Step 6: CRS स्कोर 

यहां आपको एक्सप्रेस एंट्री के लिए सीआरएस पॉइंट कैलकुलेटर की जानकारी मिलेगी। जिसके पॉइंट्स कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे:

CRS स्कोर 
Age110 पॉइंट्स 
Academic proficiency150 पॉइंट्स 
Language Proficiency160 पॉइंट्स 
Work Experience80 पॉइंट्स 
Additional Factors600 पॉइंट्स 
CRS कैलकुलेटर: ब्रेकडाउन पॉइंट्स 
Core factors के लिए मैक्सिमम पॉइंट्स 500 पॉइंट्स 
Transferability Factors के लिए मैक्सिमम पॉइंट्स 100 पॉइंट्स 
एडिशनल पॉइंट्स के लिए 600 पॉइंट्स 
कुल CRS स्कोर 1200 पॉइंट्स 

यदि आप अविवाहित हैं तो ह्यूमन कैपिटल फैक्टर्स के लिए स्कोर 

ह्यूमन कैपिटल फैक्टर्सCRS पॉइंट्स कैलकुलेटर द्वारा मिलने वाले स्कोर
Age 110 
Language Proficiency150 
Academic Proficiency160 
Canadian Work Experience80 
कुल स्कोर 500 

Step 7: प्रोफाइल जमा करें 

जब आप अपने प्रोफाइल में सभी जानकारी प्रदान कर देते हैं, तब आपको अपनी प्रोफाइल को जमा करना होगा। जिसके बाद आपको एक्सप्रेस एंट्री प्रोफ़ाइल नंबर प्राप्त होगा। इसके अलावा, आपको जॉब  सीकर वेलिडेशन कोड भी मिलेगा। 

आपको नीचे दी गई नम्बरों की भी जरूरत होगी। जिनके नाम हैं:

  • Job Bank के लिए Registration 
  • Nomination या फिर क्षेत्रीय सरकार द्वारा PR के लिए नामांकन करें। 

आपका प्रोफाइल अगर एक्सप्रेस एंट्री आवश्यकताओं के अलावा तीन Canadian Experience Class,Federal Skilled Worker Program और Federal Skilled Trades Program में से किसी एक के लिए योग्य है, तो आपको Express Entry candidate pool में प्रवेश दे दिया जायेगा। 

Step 8: जॉब बैंक के लिए रजिस्ट्रेशन 

आपको जॉब बैंक में पंजीकरण कर सकते हैं, लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। यदि आप कनाडा में नौकरी की तालश कर रहे हैं, तो आप कनाडा स्किल्ड वर्कर के वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं। जहां आपको आपके योग्य कई बेहतरीन नौकरी मिलेगी। जिसमें आप आवेदन दे सकते हैं। 

ध्यान दें: आपको अपना एक्सप्रेस एंट्री जरूरत पड़ने पर अपडेट करना होगा, क्योंकि समय के साथ जानकारी में बदलाव आ सकता है। जैसे,

  • आपका कार्य अनुभव बढ़ेगा। 
  • आपको नए-नए भाषाओं का ज्ञान हो सकता है। 
  • आप नयी शैक्षिक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आपके परिवार की स्तिथि में भी बदलाव हो सकता है। (जैसे किसी का जन्म, मृत्यु, विवाह और तलाक)

एक्सप्रेस एंट्री की अवधि 1 साल की होती है, हालाँकि, आपका प्रोफाइल 1 साल से पहले भी invalid हो सकता है। यदि,

  • यदि आपका प्रोफाइल ज्यादा समय तक Express Entry और skilled immigration program मानदंड से बाहर है। 
  • अगर आपको PR के लिए invitation प्राप्त हुआ है। 

यदि आप अपने प्रोफाइल को अपडेट करते रहते हैं, तो आपका एक्सप्रेस एंट्री प्रोफ़ाइल हमेशा वैध रहता है। 

प्रक्रिया की अवधि 

यहां आपको एक्सप्रेस एंट्री के तीनो माध्यमों के द्वारा लगने वाले अवधियों की जानकारी मिलेगी। जिसके आधार पर आप आवेदन दे सकते हैं। 

एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के नाम प्रक्रिया में लगने वाली अवधि 
Canadian Experience Class5 महीने की अवधि 
Federal Skilled Worker Program 6 महीने की अवधि 
Federal Skilled Trades Program — 

एक्सप्रेस एंट्री के लिए उम्र सिमा 

यदि आपने कनाडा में प्रवेश करने के लिए एक्सप्रेस एंट्री को चुना है, तो इसके लिए आपको उम्र की सिमा का ध्यान रखना होगा। यदि आप 18 वर्ष या उससे अधिक के है, तो आप आवेदन करने के लिए योग्य हैं। 

हालाँकि, अगर आप 20 से 29 साल के बीच में है तो आपको हाई CRS दिया जाएगा। वहीं, जैसे आपकी उम्र कम होगी आपको वैसे-वैसे अन्य लोगों के आधार पर कम अंक मिलेंगे। अगर आपकी उम्र 45 से अधिक है, तो आपको कोई भी CRS स्कोर नहीं दिया जाएगा। 

कौन एक्सप्रेस एंट्री के योग्य नहीं है?

जब आप एक्सप्रेस एंट्री के लिए प्रोफाइल बनाते हैं, तब आप इस बात का पता लगा सकते हैं, कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं। जिसमें Federal Skilled Trades Program, Federal Skilled Worker Program, या फिर आपको the Canadian Experience Class के लिए योग्य होना पड़ेगा। 

यदि आवेदक सभी अनिवार्य आवश्यकताओं को पूरा करता है, वे एक्सप्रेस एंट्री के लिए योग्य माना जाता है यदि:

  • आपको स्वीकृत नहीं किया गया है। 
  • या आपका स्वास्थ्य कनाडा के लिए हानिकारक है।

एक्सप्रेस एंट्री के बिना कनाडा में एंट्री?

जी हां। आप कनाडा में बिना एक्सप्रेस एंट्री के भी एंट्री कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अन्य प्रोग्राम को चुन सकते हैं जैसे, 

  • Caregivers
  • Start-up visa
  • Self-employed
  • Provincial Nomination Program (PNP)
  • Family Sponsorship
  • Agri-Food Pilot
  • Atlantic Immigration Program (AIP)
  • Quebec-selected skilled workers
  • Rural and Northern Immigration Pilot

आप इन सभी प्रोग्राम के माध्यम से कनाडा में एंट्री ले सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया, योग्यताएं और अवधि अलग-अलग हैं। 

इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि Express Entry Profile kaise banaye और किन दस्तावेजों की आवश्यकता है। यदि आप एक ऐसा एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाना चाहते हैं, जिससे आपके कनाडा जाने की पूरी उम्मीद बन जाए। तो इसके लिए आपको एक मान्यता प्राप्त इमिग्रेशन कंसल्टेंट से संपर्क करना चाहिए। 

Express Entry के लिए TCWW को चुने 

आप अपने Express Entry प्रोफाइल बनाने के लिए हमारी इमिग्रेशन कंपनी Talent Connected WorldWide को चुन सकते हैं। क्योंकि हमें 15 वर्षों से अधिक अनुभव है। जिसमें हमने 23 हजार क्लाइंट की मदद की है, जो अब कनाडा में सेटल हो चुके हैं। 

TCWW न केवल एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाती है बल्कि अन्य कई प्रोग्राम के जरिये क्लाइंट को कनाडा भेजती है। जैसे, 

  1. Provincial Nomination Program (PNP)
  2. Caregivers
  3. Agri-Food Pilot
  4. Start-up visa
  5. Self-employed
  6. Family Sponsorship
  7. Atlantic Immigration Program
  8. Rural and Northern Immigration Pilot
  9. Quebec Selected Skilled Workers

यदि आप एक्सप्रेस एंट्री के अलावा अन्य प्रोग्राम के जरिए कनाडा जाना चाहते हैं, तो आप इन प्रोग्राम का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप बेझिझक होकर हमारे कंसल्टेंट से बात कर सकते हैं। क्योंकि हम सही सलाह के साथ आपकी पूरी मदद करना चाहते हैं। 

1. कनाडा PR के लिए कितने IELTS बैंड स्कोर चाहिए?

आपको कनाडा PR पाने के लिए 6.0 IELTS बैंड स्कोर लाना होगा। यदि आप इससे अधिक अंक लाते हैं, तो आपके PR पाने की संभावना अधिक हो जाएगी। 

2. Express Entry के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरत हैं?

आपको Express Entry के माध्यम आवेदन देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सबमिट करना होगा। जैसे, 

1. पासपोर्ट जो वैध हो। 

2. प्रमाण पत्र, जिससे आपकी पहचान आसानी से की जा सके। 

3. बैंक डिटेल्स (जिससे ये जानकारी मिले की आप अपने साथ अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकते हैं)

4. यदि आप विधवा हैं, तो आपको अपने साथी का मृत्यु प्रमाण पत्र

5. यदि आपका कोई जानने वाला कनाडा में रहता है, तो उसकी पूरी जानकारी प्रदान करनी होगी। 

6. कार्य अनुभव 

7. शिक्षा से जुड़ी सभी दस्तावेज 

8. ECA सर्टिफिकेट (अगर आपकी एजुकेशन कनाडा से बाहर की है)

3. Express Entry Draws कब आता है?

Express Entry Draws हर 15 दिन में एक बार आता है। 

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

Upasana Singh

Upasana Singh

Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

Articles: 321

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *