List of blacklisted colleges in Canada : फ्रॉड कॉलेजों से बचने के उपाय

List of blacklisted colleges in Canada : फ्रॉड कॉलेजों से बचने के उपाय

List of blacklisted colleges in Canada की बात करें तो बहुत सारे फर्जी काॅलेज भरे पड़े हैं। कई ऐसे इंटरनेशनल स्टूडेंट्स है जो अनजाने में कनाडा में ब्लैक लिस्टेड सूचि में डाले गए colleges या university में शामिल होकर अपना पैसा गवां देते हैं। ऐसे काॅलेजों और यूनिवर्सिटी द्वारा दी जाने वाली डिग्री या सर्टिफिकेट वास्तव में किसी काम के नहीं होते हैं और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होते हैं। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

विदेश में पढ़ाई करना एक बड़ा commitment है। आपको बता दें, Shiksha study abroad के लिए काफी स्टूडेंट्स परेशान है और बिना सोचे समझे admission लेने से बहुत सारे स्टूडेंट्स फ्राॅर्ड के चपेट में आ गए हैं। दरअसल, धोखाधड़ी के कारण बहुत सी उम्मीदें टूट जाती हैं। इस तरह के फाॅर्ड या धोखाधड़ी से बचने के लिए आप सोच समझ के किसी भी काॅलेज या युनिवर्सिटी का चयन करें।

Abroad में स्टडी के लिए आप किसी consultancy कंपनी को संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि बहुत सारी ऐसी कंसल्टेंसी कंपनी और agent है जो आपको विदेश भेजती है। लेकिन वहीं कई ऐसी कंपनी है जो विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर रही हैं। जिससे स्टूडेंट्स की डिग्री रद्द हो रही है और वो सर्टिफिकेट भी किसी काम का नहीं रह जाता है। इस ब्लाॅग के माध्यम से हम आपको list of blacklisted colleges in Canada के बारे में बताएंगे। 

इसे पढ़ें: videshi company में कैसे कर सकते हैं जाॅब

चलिए विस्तार से जानते हैं blacklisted काॅलेजों के बारे में 

1. Blacklisted काॅलेज क्या है?

जब कोई संस्थान चाहे वह काॅलेज हो या स्कूल उसे तब ब्लैक लिस्टेड किया जाता है। जब उस संस्थान को कानूनी रुप से मान्यता प्राप्त नहीं होता है। आपको बता दें, ब्लैक लिस्टेड किए गए काॅलेज या यूनिवर्सिटी के डिग्री से आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी। आमतौर पर कम स्कोर लाने वाले स्टूडेंट्स ऐसे काॅलेजों के लिए एक आसान लक्ष्य बन जाते हैं। क्योंकि कम SGPA या स्कोर वाले छात्रों के पास चुनने के लिए कम option होते हैं। 

वहीं, काॅलेज को ब्लैक लिस्टेड किए जाने के बहुत सारे वजह है:

  • International students का जल्दीबाजी में admission ले लिया जाता है जिससे स्टूडेंट्स काॅलेज के बारे में सही से नहीं पता लगा पाते हैं।
  • गर्वनमेंट को बताएं गए काॅलेज परमिट में दिए गए facilities नहीं दिए जाते है। 
  • काॅलेज के कैंपस के खराब infrastructure और facilities.
  • काॅलेज स्टाफ के illegal और improper activity.
  • काॅलेज के Unprofessional और unqualified staffs.
2. ब्लैक लिस्टेड काॅलेज में पढ़ने के बाद हानि

ब्लैक लिस्टेड काॅलेज में अनजाने में एडमिशन लेना विनाशकारी हो सकता है। क्योंकि ये एक छात्र के व्यक्तिगत राज्य और पेशेवर जीवन को प्रभावित करता है। विदेश में पढ़ाई करना एक बड़ी financial प्रोबलम है और काली सूची में डाले गए काॅलेज में admission लेना जीवन को और कठिन बना देता है। Jobs के लिए अप्लाई करते समय बहुत ही समस्याओं से गुजरना पड़ता है। यही नहीं, इसके बाद नौकरी पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। क्योंकि कुछ ब्लैक लिस्टेड काॅलेज से प्राप्त डिग्री को मान्यता नहीं दी जाती है। इसकी वजह ये है कि, कई छात्र करियर में उन्नति के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दूसरी डिग्री लेने का सोचते हैं। जिससे उनके पढ़ाई के खर्चों का प्रबंधन करना काफी मुश्किल हो जाता है। 

3. कनाडा के ब्लैक लिस्टेड काॅलेजों की सूची

कनाडा के ब्लैक लिस्टेड काॅलेजों की सूची इस प्रकार है:

  • कैनपैसिफिक कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इंग्लिश इंक।
  • कनाडा इंक की अंतर्राष्ट्रीय भाषा अकादमी ILAC के रूप में जानी जाती है।
  • क्वेस्ट भाषा अध्ययन कार्पोरेशन।
  • कनाडा इंक के एवरेस्ट कॉलेज (एवरेस्ट)।
  • गुयाना ट्रेनिंग स्कूल फॉर इंटरनेशनल स्किल्स इंक।
  • ह्यूरॉन फ़्लाइट सेंटर इंक. ह्यूरॉन फ़्लाइट कॉलेज के रूप में काम कर रहा है।
  • ऑल मेटल वेल्डिंग टेक्नोलॉजी इंक।
  • आर्चर कॉलेज लैंग्वेज स्कूल टोरंटो।
  • टोरंटो कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी इंक।
  • TAIE कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स इंक।
  • एक्सेस केयर एकेडमी ऑफ जॉब स्किल्स।
  • अपर मैडिसन कॉलेज।
  • कनाडा कॉलेज इंक।
  • सीडीई कॉलेज। 
  • एम कॉलेज ऑफ कनाडा।
  • मैट्रिक्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर।
  • हर्ज़िंग कॉलेज (संस्थान)।
  • सूचना प्रौद्योगिकी के मॉन्ट्रियल कॉलेज।
  • इंस्टीट्यूट सुप्रीयर डी’इनफॉर्मेटिक (ISI)
  • यूनिवर्स कॉलेज- गैटिन्यू कैंपस।
  • कॉलेज सीडीआई।
  • CLLC कैनेडियन लैंग्वेज लर्निंग कॉलेज इंक।
  • कनाडा इंक के एवरेस्ट कॉलेज।
4. मॉन्ट्रियल में कौन से कॉलेज ब्लैक लिस्टेड हैं?

माॅन्ट्रियल में नीचे दिए गए काॅलेज ब्लैक लिस्टेड है: 

  • कनाडा का एम कॉलेज।
  • मैट्रिक्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर।
  • कनाडा कॉलेज इंक।
  • हर्ज़िंग कॉलेज (संस्थान)।
  • सीडीई कॉलेज।
  • मॉन्ट्रियल कॉलेज ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी।
  • इंस्टीट्यूट सुप्रीयर डी’इनफॉर्मेटिक (आईएसआई)।
  • यूनिवर्स कॉलेज – गैटिन्यू कैंपस।
5. फर्जी काॅलेजों से कैसे बचें

यहां हमने कनाडा या किसी अन्य देश में एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के रुप में किसी काॅलेज या यूनिवर्सिटी को search या अप्लाई करते समय ध्यान में रखने योग्य कुछ बातों का जिक्र किया है। आगे बढ़ने का सबसे पहला कदम काॅलेज के बारे में अच्छे से research करना है। आप इंटरनेट का यूज करें और अच्छे से काॅलेजों को search करें। और ये ध्यान रखें कि, कभी-कभी कई agent अच्छे काॅलेजों की लिस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं।क्योंकि कई घोटालेबाज अपने स्वार्थ के लिए अच्छे काॅलेजों की लिस्ट में फर्जी काॅलेज भी डाल देते हैं। किए गए दावों की सही जानकारी के लिए और जानने के लिए उस काॅलेज के स्नातक छात्रों तक पहुंचने के प्रयास करें।

जरुर पढ़ें: कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? Canada me job kaise paye 

1. काॅलेजों को काले सूची में कौन डालता है?

जिस देश के काॅलेज होते हैं उस देश की सरकार किसी गलत वजह से colleges को ब्लैक लिस्टेड करती है। 

2. काॅलेजों को ब्लैक लिस्टेड क्यूं किया जाता है?

गर्वनमेंट को बताएं गए काॅलेज परमिट में दिए गए facilities नहीं दिए जाते है। और अवैध तरीके से काॅलेजों को चलाने के लिए ब्लैक लिस्टेड किया जाता है। 

3. कनाडा के किस यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए उच्चतम स्वीकृति दर है?

मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए 50% की स्वीकृति 
दर है।

4.  काॅलेजों को ब्लैक लिस्टेड करने से क्या होता है?

काले सूची में डालने के बाद उसकी डिग्री रद्द हो जाती है। 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *