कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? Canada me job kaise paye 

कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? Canada me job kaise paye 

कनाडा में पढ़ने के टाइम स्टूडेंट्स हफ्ते में 20 घंटे तक काम कर सकते हैं। आपको बता दें, कनाडा में पढ़ाई से लेकर जाॅब करने का सपना हर छात्र देखता है। लेकिन सवाल ये है कि, आखिर कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? (Canada me job kaise paye) तो हम आपको बता दें कि, कनाडा में जाॅब करना या वर्क परमिट पाना दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। वहीं, आपको विदेश में पढ़ने के लिए पीटीई या IELTS एग्जाम crack करना पड़ेगा। इसलिए आपको PTE जैसे Test  ( PTE meaning in hindi ) को जानना बेहद जरुरी है।

कनाडा में जाॅब कंसल्टेंसी काफी अच्छी-अच्छी है। और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं। यहां से आपको कनाडा में आपके पसंद की job search करने में मदद मिल सकती है। और आसानी से आपके वीजा की व्यवस्था हो जाएगी। लेकिन आपको उसके बदले में कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

अगर आप Google पर कनाडा जाॅब कंसल्टेंसी लिखकर सर्च करेंगे तो वहां आपको कई कंसल्टेंसी मिल जाएंगी। भारत से कनाडा में नौकरी पाने के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च और कड़ी मेहनत की जरुरत पड़ती है। अच्छे रिसर्च वर्क से आप अपने सपनों की नौकरी को अपने सपनों के देश में प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि कनाडा में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए नौकरी के कई अच्छे-अच्छे अवसर हैं।

जरुर पढ़ें: PTE full form in hindi : PTE क्या है और कैसे करें इसकी तैयारी

चलिए जानते है जो आखिर कनाडा में जाॅब कैसे पाएं (Canada me job kaise paye) 

1. कनाडा में जाॅब कैसे पाएं? 

कनाडा में जाॅब पाने के लिए ये 2 तरीके बेहद उपयोगी है जो नीचे लिस्ट दी गई है:

  • डायरेक्ट जाॅब सर्चिंग: कनाडा में जाॅब के लिए आपको वैकेंसी देखकर apply करना पड़ेगा और पूरी प्रक्रिया को follow करना होगा। और अगर आप interview crack कर लेते है तो आपको नौकरी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी और आप वहां आसानी से नौकरी कर सकते हैं। 
  • कंसल्टेंसी: यह उन स्टूडेंट्स के लिए है जो कनाडा में Job करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जाॅब कैसे search करें। कनाडा में जाॅब कंसल्टेंसी काफी हैं और आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं। यहां से आपको कनाडा में आपके पसंद की नौकरी ढूंढने के लिए मदद मिल सकती है। वहीं, आपके वीजा की भी व्यवस्था हो जाएगी। बस आपको उसके बदले में कुछ कीमत देनी होगी। 
  • रिश्तेदार/दोस्त: कनाडा में आपके कोई Friends या relatives रहते हैं तो इससे आपको वहां बसने का रास्ता बेहद ही आसान हो जाता है। अगर कनाडा में आपका कोई दोस्त है जो कि Canada का ही है। वह भी आपकी मदद करे तो आप आसानी से वहां बस सकते हैं। वहीं, कनाडा से किसी दोस्त, रिश्तेदार या वहीं के किसी लोकल पर्सन का रेफेरेंस मिल जाए तो आपको वहां रहने में और नौकरी में बेहद आसानी हो जाती है। 
2. कनाडा में job पाने के शानदार तरीकें

कनाडा में Job पाने के लिए कुछ चीजें हैं जो सबसे पहले आपके पास होनी चाहिए:

  • कनाडा में जाॅब पाने के लिए आपकी english अच्छी होनी चाहिए। 
  • अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में job करने में और भी आसानी होगी। 
  • यहीं नहीं अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो उस जाॅब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना जरुरी है। 
  • इसी के साथ-साथ आपके पास जितना क्वालिफिकेशन होगा उतनी ही ज्यादा प्रायोरिटी आपको वहां की companies में मिलेगी
  • अगर आप किसी Government job में हैं उसके बाद आप अगर कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं तो आपको उसमें भी बड़ी सुविधा मिलती है। 
3. जाॅब के लिए interview crack करने की टिप्स

कनाडा में जाॅब interview crack करने के लिए आपके लिए नीचे टिप्स दिए गए हैं:

  •  कंपनी के बारे में खूब रिसर्च करें।
  • आम इंटरव्यू सवालों की अच्छे से practice करें। 
  • बहुत ज्यादा Self-Confidence या Confidence में कमी होने की बजाय Confident रहेंगे तो फायदा मिलेगा। 
  • इंटरव्यू के समय आपको फाॅर्मल कपड़ों में होना बेहद जरुरी है। 
  • अपनी शारीरिक हाव-भाव पर ध्यान दें और simple haircut में जाएं। 
  • Interviewer की बात को काटे नहीं, अपनी बारी आने पर उस बात को सीधे तरीके से समझाएं। 
4. जॉब के लिए कैसे करें Preparation

कनाडा में Job पाने के लिए लिखित परीक्षा, GD और इंटरव्यू के लिए तैयारी की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार है:

  • Written Exam: अगर आप Government Job के लिए आवेदन कर रहे हैं तो written exam आपके लिए जरुरी होता है। प्राइवेट या किसी MNC कंपनी में करते हैं तो उतना जरुरी नहीं होता है। लिखित परीक्षा से कैंडिडेट की तार्किक झमता को मापा जाता है। आप चाहे नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं यो पढ़ने के लिए ये बहुत जरुरी होता है। 
  • Group Discussion: ग्रुप डिस्कशन को जाॅब देने के नजरिये से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह दर्शाता है कि, आप में एक ग्रुप के सामने बोलने की ability है या नहीं है। कनाडा में ग्रुप डिस्कशन को ग्रुप असेसमेंट भी कहते हैं। यह कैंडिडिट को कई मायनों में मापता है जिससे उसकी काबिलियत, क्षमता, काम का दबाव के तौर पर देखा जाता है। 
  • Personal Interview: इंटरव्यू आप चाहे पढ़ने के लिए दें या फिर नौकरी के लिए, यह आपके selection के लिए बहुत important होता है। कनाडा की तरह यह पूरी दुनिया में नौकरी देने की सबसे लोकप्रिय प्रक्रिया है। Interview फ्रेंच word entrevue से बना है जिसका अर्थ होता है ‘see each other’ यानि ‘एक दूसरे को देखना’।
5. कनाडा में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियां

कनाडा के अन्दर सबसे ज्यादा salary वाली नौकरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • सर्जन (डॉ.)
  • नर्स (जीएनएम/एएनएम)
  • डेवलपर (वेब/एंडोरिड/आईओएस)
  • ग्राफिक डिजाइनर (चित्रकार)
  • एनिमेटर (2डी/3डी)
  • काउंसलर (मानसिक स्वास्थ्य / करियर / व्यवसाय)
  • एकाउंटेंट (स्टोर / व्यवसाय)
6. जाॅब Profiles और Salary

कनाडा में जाॅब करने से पहले आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि, कौन सी जाॅब में कितनी salary है। कनाडा में कुछ लोकप्रिय जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी (CAD/सालाना) इस प्रकार है: 

  • सर्जन की 2.07-2.10 लाख (INR 1.24-1.26 crore) है।
  • साइकेट्रिस्ट की 1.68-1.75 लाख (INR 69.66-75 lakh) है। 
  • डेंटिस्ट की 1.16-1.25 लाख (INR 69.66-75 lakh) है। 
  • यूटिलिटीज मैनेजर की 1.15-1.25 लाख (INR 69-75 lakh) है। 
  • इंजीनियरिंग मैनेजर की 1.06-1.15 लाख (INR 63.60-69 lakh) है। 
  • कंस्ट्रक्शन मैनेजर की 92,052-95,000 (INR 55.20-57 lakh) है। 
  • IT मैनेजर की 85,074-87,000 (INR 51-52.20 lakh) है।  

और पढ़ें: कनाडा में STEM कोर्सेज कैसे करें, क्या है इसकी लागत !

FAQs

1. क्या कनाडा जाकर जाॅब सर्च किया जा सकता है?

आगंतुक वीजा कनाडा में काम खोजने के लिए एक वाहन के रुप में इस्तेमाल करने के लिए नहीं है। बल्कि आगंतुक वीजा धारकों को कनाडा में रहने के दौरान काम की तलाश करने से स्पष्ट रुप से प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता है। 

2. क्या कनाडा में जाॅब पाना मुश्किल है?

कनाडा में नई नौकरी पाना उतना ही टफ है जितना कि किसी अन्य विकसित देश में। अगर आपके पास एक अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि और कुछ कार्य अनुभव है, तो आप पहले से ही दूसरे लोगों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। 

3. कनाडा में जाॅब करने के लिए एज लिमिट क्या है?

कनाडा के Citizenship and Immigration डिपार्टमेंट ने फैमिली इमिग्रेशन के तहत प्रोफेशनल की age limit 47-48 साल से कम कर 39 साल कर दी है। यानि इससे ज्यादा उम्र के प्रोफेशनल कनाडा के लिए इमिग्रेशन apply नहीं कर सकेंगे। 

4. इंडिया से कनाडा जाने में कितने घंटे लगते हैं?

नई दिल्ली से टोरंटो के बीच की दूरी 11,649 किमी है और नई दिल्ली से टोरंटो के लिए एक non-stop फ्लाइट को पहुंचने में लगभग 14 घंटे 45 मिनट लगते हैं।

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 720

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *