PTE meaning in hindi : PTE टेस्ट क्यों है खास?

PTE meaning in hindi : PTE टेस्ट क्यों है खास?

PTE meaning in hindi :पीटीई (PTE) का फुल फाॅर्म Pearson Test of English है। पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एक अंग्रेजी भाषा की परीक्षा है। ये टेस्ट स्टूडेंट्स के बोलने, लिखने, पढ़ने और सुनने के कौशल को मापता है। ये टेस्ट उन छात्रों से लिया जाता है, जो इंग्लिश बोलने वाले देशों में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं। टेस्ट के अंक अध्ययन, कार्य या वीजा आवेदनों को आसान बनाने में मदद करते हैं। और इसे पूरी दुनिया के यूनिवर्सिटी और देशों द्वारा स्वीकार किया जाता है। 

अगर IELTS और TOEFL से पीटीई का मुकाबला किया जाए तो सिर्फ रिजल्ट का फर्क है। पीटीई (PTE) पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड टेस्ट है। इसका रिजल्ट बहुत जल्द यानी आमतौर पर 5 दिनों में आ जाता है। इस ब्लाॅग में हम PTE full form in hindi और PTE टेस्ट क्यों खास है उसके बारे में बात करेंगे।

इसे पढ़ें:  विदेश नीति क्या है और क्या हैं इसके फायदे? Videsh Niti Kya Hai

आखिर PTE Test स्टूडेंट्स के लिए क्यों खास है ? 

1. PTE Test क्यों देना चाहिए ? 

PTE Test क्या है और इससे भी बड़ा सवाल ये है कि, इसे क्यों देना चाहिए। इस लिए आपके लिए नीचे एक लिस्ट तैयार की गई है वहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। 

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: PTE टेस्ट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके चिह्नित किया जाता है। जो मानव रेटर्स को फॉलो करता है। स्कोर स्टूडेंट्स से प्राप्त प्रतिक्रियाओं की संख्या पर आधारित होते हैं।
  • निष्पक्ष स्कोरिंग: PTE रिजल्ट केवल आपके द्वारा की गई प्रतिक्रियाओं पर चिह्नित किया जाता है। वहीं, मार्किंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा की जाती है। इसलिए चेक करते समय biasness की कोई गुंजाइश नहीं होती है।
  • Quick result: स्टूडेंट्स 48 घंटों के भीतर अपना पियर्सन PTE result प्राप्त करते हैं।
  • असीमित मार्कस मुफ्त में भेजें: PTE विश्वविद्यालयों को भेजे गए अतिरिक्त अंकों के लिए उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लेता है।
  • Study/Immigration के लिए असीमित स्वीकृति: PTE न केवल विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किया जाता है। बल्कि दुनिया भर में immigration के लिए भी स्वीकार किया जाता है।
2. PTE Test में स्पीकिंग और राइटिंग सेक्शन 

PTE में स्पीकिंग और राइटिंग सेक्शन का सिलेबस नीचे दिया गया है :

  • पर्सनल जानकारी
  • जोर से पढ़ें
  • Sentence रिपीट करें
  • व्याख्यान फिर से बताएं
  • इमेज को डिस्क्राइब करें
  • Short question का answer दें
  • एक लिखित टेक्स्ट को सारांशित करें
  • निबंध
3. PTE Test में रीडिंग सेक्शन

PTE में रीडिंग सेक्शन कैसे करना है उसका लिस्ट नीचे दिया गया है :

  • रिक्त स्थान भरें
  • MCQs में एक ही answer दें
  • Paragraph को फिर से क्रमित करें
  • सोच समझकर answer दें
  • सही Pronunciation करें
4. PTE Test में listening सेक्शन

PTE में लिसनिंग सेक्शन कैसे crack करना है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है :

  • बोले गए टेक्स्ट को सारांशित करें
  • MCQs, एकाधिक उत्तर चुनें
  • रिक्त स्थानों को भरें
  • सही सारांश हाइलाइट चुनें
  • MCQs, एकल उत्तर चुनें
  • मिसिंग शब्द का चयन करें 
  • गलत शब्दों का हाइलाइट करें
  • श्रुतलेख (डिक्टेशन) से लिखें
5. PTE परीक्षा की तैयारी करने के लिए best books

PTE परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए और अच्छे marks पाने के लिए आप नीचे दी गई कुछ books से पढ़ाई कर सकते हैं :

  • The Official Guide to PTE Academic
  • Experts PTE Academic Coursebook B1 & B2
  • PTE Academic Practise Test Plus – Volume 1 & 2
  • Wiley’s PTE Advantage For The Academic Module (WIND)
  • PTE Academic Official Vocabulary 2020-2021
  • Bonus: The PTE Academic Official Preparation App
6. पीटीई (PTE) में नए बदलाव क्या हैं ?

कुछ types के questions के लिए प्रस्तुत प्रश्नों में कमी होगी। इसलिए टोटल questions 70-80 के बजाय 52-64 होगी। एक PTE Academic Test में प्रश्नों की न्यूनतम या अधिकतम संख्या शामिल नहीं होगी। बल्कि प्रश्नों की एक श्रृंखला शामिल होगी।

और पढ़ें: कनाडा में STEM कोर्सेज कैसे करें, क्या है इसकी लागत !

1. PTE Test की total फीस कितनी है ?

भारत में पीटीई एग्जाम के लिए फीस 13,300 रुपए है जबकि लेट फीस 13,965 रुपए है। 

2. पीटीई की जरुरत क्यों है ? 

पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश (PTI) स्टूडेंट्स के बोलने, लिखने, पढ़ने और सुनने के कौशल को मापता है। यह उन छात्रों द्वारा लिया जाता है। जो इंग्लिश बोलने वाले देशों में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं। 

3. PTE या IELTS कौन सबसे best है ? 

IELTS और PTE दोनों इंग्लिश टेस्ट है। लेकिन IELTS को उच्च मान्यता प्राप्त है और इसे अधिक देशों में स्वीकार किया जाता है। जिससे यह दुनिया भर के students के लिए स्पष्ट पसंद बन जाता है।

4. पीटीई में कितने माॅड्यूल होते हैं?

पीटीई पाठ्यक्रम में तीन खंड शामिल हैं : स्पीकिंग और राइटिंग, पढ़ना और सुनना। आपको इन तीन वर्गों पर मार्कस मिलते हैं और PTI शैक्षणिक कुल अंक भी मिलते हैं। 

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 720

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *