Minimum IELTS Score for Canada PR: कनाडा PR के लिए IELTS स्कोर 

कनाडा एक ऐसा देश है, जो भारतीयों के लिए सबसे लोकप्रिय माना जाता है। बीते कई सालों से लेकर अबतक लाखों भारतीयों ने कनाडा की नागरिकता प्राप्त की है। हालांकि, ये प्रक्रिया अभी भी जारी है। इस साल 2023 के  पहले दो महीनों में कनाडा द्वारा कुल 2,63,180 लोगों का स्वागत किया गया था। जिनमें से 84,000 भारतीय शामिल थें। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि भारतीयों के बीचे कनाडा को लेकर क्या छवि है। जैसे कि, हमने आपको पिछले ब्लॉग में Canada PR Process Step by Step की जानकारी दी है। उसी तरह इस ब्लॉग में Minimum IELTS Score for Canada PR के बारे में बताएंगे। 

ये भी समझें: Total Cost for Canada PR from India : कनाडा PR की कुल लागत

Minimum IELTS Score for Canada PR क्या है?

कनाडा PR प्राप्त करने के लिए कम से कम 6.0 IELTS स्कोर लाना होगा। इस एग्जाम में आपके अंग्रेजी भाषा कौशल को मापा जाएगा। जिसमें आपके बोलने, लिखने, पढ़ने और सुनने की परीक्षा होगी। और सभी सेक्शन के लिए अलग-अलग प्रश्न बनाएं गए हैं।

जिसमें अंक भी अलग-अलग दिए जाएंगे। नीचे एक सूची बनाई गई है, जिससे परीक्षार्थियों के क्षमताओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। जैसे कि:

जैसे कि आप इस टेबल को देख सकते हैं, कि सभी उम्मीदवारों के क्षमताओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है। इससे आप अपने स्कोर के आधार पर अपने क्षमताओं का पता लगा सकते हैं। 

कनाडा PR के लिए IELTS क्यों जरूरी है?

कनाडा या अन्य देशों की PR प्राप्त करने के लिए भाषाई परीक्षा देना जरूरी है। जिसके लिए IELTS, PTE और TOEFL जैसे एग्जाम बनाए गए हैं। जिससे आपके अंग्रेजी बोलने, लिखने, सुनने और पढ़ने की परीक्षा ली जाती है।

जहां आपको परीक्षा के पैटर्न के हिसाब से खुद को तैयार करना होगा। जिसमें प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर आपको कनाडा की नागरिकता प्राप्त होगी। 

कनाडा PR के लिए कौन से IELTS एग्जाम की जरूरत है?

यदि आप कनाडा PR के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए IELTS एग्जाम के प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होगी। क्योंकि इस एग्जाम को अलग-अलग उद्देश्यों के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे कि, यदि आप कनाडा में शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो आपको IELTS अकादमिक एग्जाम देना होगा।

वहीं, अगर आपको कनाडा की नागरिकता प्राप्त करनी है या वर्क परमिट लेना है। तो इसके लिए जनरल आईईएलटीएस एग्जाम देना होगा। नीचे एक सूची बनाई गई है, जिसमें परीक्षा की अवधि दी गई है। जिससे आपको परीक्षा के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। जैसे कि:

जैसे कि आप इस सूची में देख सकते हैं, कि सभी परीक्षाओं के अलग-अलग समय निर्धारित किए गए हैं। जहां आपको सभी प्रश्नों के उत्तर समय के अनुसार देनी होगी। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

कनाडा PR प्राप्त करने की अवधि 

जब आप कनाडा PR के लिए आवेदन करते हैं, तो इस प्रक्रिया में कम से कम 6 महीने से 8 महीने लग ही जाते हैं। लेकिन अगर आप कम समय में और कम पैसों में कनाडा PR प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप कनाडा पीआर के लिए खुद भी अप्लाई कर सकते हैं। 

हालांकि, कनाडा PR अप्लाई करने के लिए आपके पास सटीक जानकारी भी होनी चाहिए। जिसके लिए आप PR TRAINING को ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको CICC लिस्टेड एजेंट देवदत्त धारियल, कनाडा PR अप्लाई करने के आसान प्रोसेस की जानकारी देंगे। इसके साथ ही आप अपने सभी डाउट को क्लियर भी कर सकते हैं। जिससे आप घर बैठे कनाडा PR प्राप्त कर सकते हैं। 

कनाडा पीआर के लिए आवेदन 

यदि आपको कनाडा PR चाहिए, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। यहां कनाडा पीआर के आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जैसे कि:

  • सबसे पहले आपको कनाडा PR के लिए भाषाई परीक्षा पास करना होगा। जैसे कि IELTS या PTE एग्जाम। 
  • आपको कनाडा PR पाने के लिए वहां 5 साल रहना होगा। जिसमें आपको कम से कम 3 साल प्रॉपर रहना होगा। जिसका प्रूफ आपको बिजली बिल और रेंट शुल्क के जरिए देना होगा। 
  • जिसके बाद कनाडा PR प्राप्त करने के लिए ईसीए (Educational credential assessment) सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी। 
  • यदि आप ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं,  तो आप इसे WES (World Education Services) या IQAS (International Qualifications Assessment Service) से evaluate करा सकते हैं। 
  • फिर आपको एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल बनाना होगा। जो कनाडा PR प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 
  • अगर अपने IELTS एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त किए है, तो आपको  ITA (Invitation To Apply) मिल जाएगा। जिसके बाद कनाडा PR के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आपको बता दें, कि जब आप कनाडा PR प्राप्त कर लेंगे, तब आप कनाडा में 5 साल तक आराम से रह सकते हैं। 

कनाडा PR के लिए दस्तावेज 

जब आप कनाडा पीआर के लिए आवेदन करते हैं, तब आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ती है। जिसकी जानकारी निचे दी गई है। जैसे कि:

  • पासपोर्ट जो 6 महीने तक वेध है। 
  • Education Credential Evaluation (ECA)
  • बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)
  • IELTS स्कोर 
  • Offer letter from a Canadian employer
  • आपका व्यक्तिगत संदर्भ कोड (Your personal reference code)
  • आपके एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल नंबर (Your Express Entry Profile Number)
  • Job Seeker Verification Code
  • मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report)
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth certificate)
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटो (Your passport size photo)
  • पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट (Police Verification Report)
  • पिछले नियोक्ताओं से सिफ़ारिश पत्र (Recommendation letters from previous employers)
  • (Marriage certificate or divorce certificate) (अगर जरूरत है तो)
  • प्रांतीय नामांकन प्रमाणपत्र या नामांकन का प्रादेशिक प्रमाणपत्र (Provincial Enrollment Certificate or Territorial Certificate of Enrollment)

इसे जरूरी समझें: Bank Balance Needed for Canada PR: कनाडा PR के लिए बैंक बैलेंस

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. कनाडा PR के लिए IELTS एग्जाम की जरूरत क्यों होती है?

    यदि कनाडा में सेटल होना चाहते हैं, तो इस सब के लिए IELTS एग्जाम देना महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर ही कनाडा में सेटल होने की अनुमति दी जाएगी। जिसमें आपको कम से कम 6.0 स्कोर लाने की होंगे। 

    2. IELTS स्कोर कितने समय तक मान्य है?

    IELTS स्कोर की वैधता 2 साल की होती है। जिसके बाद आपको फिर से इस परीक्षा में पास करना होगा। 

    3. यदि मुझे अंग्रेजी भाषा की उच्त्तम ज्ञान है, तो क्या तब भी IELTS देना जरूरी है?

    जी हां, यदि आपको अंग्रेजी भाषा की उच्त्तम ज्ञान है,  फिर भी आपको IELTS एग्जाम देना ही होगा। 

    4. क्या IELTS एग्जाम में भी नेगेटिव मार्किंग होती है?

    जी नहीं, IELTS एग्जाम में किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। 

    5.  IELTS के कितने प्रकार होते हैं?

    IELTS में दो प्रमुख प्रकार होते हैं, जैसे कि IELTS Academic और IELTS General Training एग्जाम। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 85

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *