भारतीयों के लिए कनाडा विदेशी नौकरी का सबसे सरल विकल्प है। और इसका दवा करता है, कनाडा की भारतीय जनसंख्या। भारतीयों के लिए Canada Job Offer के बहुत से अवसर हैं। जो भारतीयों को अच्छी लाइफस्टाइल देती है। यही कारण हैं, जिस वजह से अक्सर इंडियन कनाडा की ओर आकर्षित होते हैं। हर साल कई भारतीय युवा Canada work visa के लिए अप्लाई करते हैं।
इसे ध्यान से पढ़ें: Canada Work Permit From India: इन प्रक्रियाओं पर अधिक ध्यान दें
कनाडा में नौकरी के फायदे
कनाडा में आपको बहुत से अच्छे-अच्छे नौकरियां मिल सकती हैं। जिसके लिए आपको शिक्षा कौशल बढ़ानी होगी। क्योंकि कनाडा में एक अच्छी नौकरी पाना कठिन हो सकता है। यदि आप शिक्षित नहीं हैं तो। लेकिन अगर आपके पास अच्छी डिग्री मौजूद है, तो आप कानदा की कंपनी में अप्लाई लार सकते हैं।
इंटर्नशिप करें
आपको यहां की यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करनी होगी। क्योंकि कनाडा की यूनिवर्सिटी न केवल अच्छी शिक्षा देती हैं। बल्कि आपको नौकरी के भी अवसर प्रदान करती है। जब आप कनाडा की यूनिवर्सिटी से पढ़ते हैं। तब आपको इंटर्नशिप के लिए आपको अलग-अलग जगह भेजा जाता है। जहां आपको कार्य अनुभव मिलता है। जिससे आपको आगे चलकर फायदा मिलेगा।
Download Free Immigration and PR Guide PDF
कनाडा जॉब ऑफर
अगर आपको कनाडा का जॉब ऑफर चाहिए। तो आप जिस भी सेक्टर में हैं। उसमें आपको कम से कम 6 महीने से 1 साल तक का अनुभव होना जरूरी है। जिसके बाद ही आप कनाडा में काम करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
हालांकि, सभी सेक्टर में आपको अलग-अलग अनुभव की जरूरत होती है। जिसके आधार पर आपको कनाडा की कंपनी चयनित करती है।
शुरुआती सैलरी
जब आपको कनाडा में नौकरी मिल जाएगी। तब भी आपको शुरूआती सैलरी भारत की तुलना में कहीं ज्यादा मिलेगी। लेकिन आपको अधिक सैलरी वाली नौकरी पाने के लिए थोड़ी रिशर्च करनी पड़ेगी। इसके लिए आप कनाडा नौकरी पोर्टल का सहारा ले सकते हैं। और अपने सुविधा के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।
कनाडा वर्क वीजा प्राप्त करें
आपको कनाडा में नौकरी करने के लिए Canada Work Permit From India से लेना होगा। जिसमें आपको अपने काम की अवधि के अनुसार वीजा लेना होगा। उसके बाद आप कनाडा जा सकते हैं। हालांकि, आपको नौकरी मिलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि:
- आपको सभी जरूरी कागजाद को संभाल कर रखना होगा।
- नौकरी मिलने के बाद रहने के लिए घर ढूंढना होगा।
- अपने वीजा की समय-समय पर जांच करनी होगी। और काम के अनुसार वीजा अवधि बढ़ानी होगी।
- कनाडा की राशि के बारे में भी जानकारी लेनी होगी।
- कनाडा के सभी कानूनों को ध्यान में रखें।
इसे भी समझें: Apply For Jobs in Canada : इन सेक्टरों में मिलेगी अधिक सैलरी
अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें
FAQ
आपको कनाडा में कई नौकरी मिल जाएंगे। जिसमें आप करियर बना सकते हैं। लेकि कुछ ऐसे भी सेक्टर हैं, जहां सबसे अधिक भारतीय नौकरी करना चाहते हैं।
1. इंजीनियरिंग मैनेजर
2. डेवलपर
3. CA
कनाडा में आपको अच्छे-अच्छे शहर मिल जाएंगे। जहां आप फॅमिली ट्रिप पर जा सकते हैं। जैसे कि:
1. टोरंटो (Toronto)
2. ओटावा (Ottawa)
3. वैंकूवर (Vancouver)
4. हैमिल्टन (Hamilton)