कनाडा वीजा स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

कनाडा मात्र एक देश नहीं बल्कि सपनों को सच करने का जरिया है। हम ऐसा इसलिए कह रहें हैं, क्यूंकि भारत के ज्यादातर युवा वहां शिक्षा और नौकरी की तलाश में जाते हैं। जिसका परिणाम ये है, कि कनाडा में लाखों-करोड़ों भारतीय सेटल हो चुके हैं। कनाडा जाना उन लोगों के लिए ज्यादा आसान है, जिनके पास कम से कम एक साल का वर्क एक्सपीरियंस है। हालांकि, बदलते समय के साथ अब कई सुविधाएं उपलब्ध कर दी गई है। जैसे कि, अब आप ऑनलाइन कनाडा वीजा स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले Canada Visa Application जमा करना होगा। जिसमें कई डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी। 

कनाडा में क्यों जाना चाहिए?

आप अगर एक भारतीय हैं, तो कनाडा आपके सपने को पूरा कर सकता है। क्योंकि कनाडा को जरूरत है, स्किल्ड वर्कर की। जो कनाडा के इकनोमिक को बेहतर बनाने में योगदान दे सके। कनाडा अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ता देश माना जाता है। वहीं, कनाडा में भारतीयों की संख्या अधिक है। और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारतीयों के लिए कनाडा जाना काफी फायदेमंद है। जैसे कि:

  • कनाडा में छात्रों के लिए  हाई एजुकेशन के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज उपलब्ध हैं। 
  • भारतीय युवाओं के लिए करियर के बेहतरीन विकल्प हैं। 
  • छात्र अपने क्षेत्र में अच्छा भविष्य बना सकते हैं। 
  • जिस छात्र ने अपने कैंपस में टॉप किया है, उनके लिए कनाडा यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप देती है। 
  • जिससे उनके पढ़ाई का खर्चा काफी कम हो जाता है। 
  • कनाडा की यूनिवर्सिटी युवाओं को रोजगार दिलाने में काफी मदद करती है। 
  • कनाडा जाना इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि कनाडा में उन्हें भारतीयों के बीचे में रहने का मौका मिलेगा। जिससे वहां रहने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। 
  • एक अनुभवी भारतीय के लिए कनाडा हाई सैलरी पैकेज भी प्रदान करती है। 

आप इन सभी पॉइंट्स से ये समझ सकते हैं, कि कनाडा जाना आपके लिए कितना फायदेमंद है। यहां आपको ऑनलाइन कनाडा वीजा स्टेटस जांच करने के नियम की जानकारी मिलेगी। 

लोगों की पहली पसंद कनाडा 

कनाडा भारतीयों की पहली पसंद है। इसलिए हर दूसरे भारतीय आवेदक Canada Immigration के लिए अप्लाई करता है। वहीं, कनाडा जाने पर आपको हर पांचवे घर में एक इंडियन दिख सकता है। बीचे साल 2023 में 5.60 लाख कनाडा वीजा जारी किया गया था। जिसमें अलग-अलग वीजा के लिए आवेदन दी गई थी। जैसे कि:

ये ऐसे वीसा हैं, जिसके लिए सबसे अधिक आवेदन दिए जाते हैं। इन सभी वीजा के लिए अलग-अलग नियम बनाये गए हैं। और इन वीजा के लिए आपको सही और सटीक दस्तावेजों को तैयार करना होगा। नीचे आपको सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स की जानकारी मिलेगी। 

जरूरी डॉक्यूमेंट  

कनाडा वीजा के दस्तावेज की जरूरत आपको अपने वीजा प्रकार से मिलेगी। क्योंकि सभी वीजा का अलग-अलग प्रयोग किया जाता है। जैसे कि:

जैसे कि, आप ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद आप ऑनलाइन माध्यम से अपने कनाडा वीजा स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

आइडेंटिफिकेशन नंबर

यदि आपको अपने कनाडा वीजा स्टेटस की जांच करनी है। तो इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। जैसे कि:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन में एक एप्प को इंस्टाल करना पड़ेगा। 
  • जिसका नाम कनाडा वीजा ऑनलाइन है। 
  • इस एप्प को लोड करने के बाद क्लाइंट एप्लीकेशन स्टेटस (client application status) का एक ऑप्शन आएगा। 
  • जिमें आइडेंटिफिकेशन टाइप (identification type) नंबर आपको डालना होगा। 
  • ये नंबर आपको एजेंसी द्वारा दी जाएगी। 
  • जब आप वीजा अप्लाई करते हैं, तब आपको एक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है।
  •  इस नंबर को याद रखे या कहीं लिख लें। क्योंकि आपको इसकी जरुरत पड़ती है।

नीचे अधिक समझने के लिए कुछ तस्वीरें दी गई हैं। जिससे आपको उचित जानकारी प्राप्त होगी।

सरकार के नेतृत्व में जानकारी 

आपको एजेंसी द्वारा दी गई, आइडेंटिफिकेशन नंबर से कई फायदे हो सकते हैं। जैसे कि,आपको वीजा से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।  

  • इस फॉर्म में आपको अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डालनी होगी, जो आपके पासपोर्ट में है। 
  • जिसके बाद आपको आपकी सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • ध्यान रखे इस फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलत ना हो। 
  • क्योंकि ये सभी प्रक्रिया सरकार के नेतृत्व में की जाती है। 
  • तो इस काम को करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQs

    1. कनाडा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है?

    यदि आप कनाडा में अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो वहां आपको कई खूबसूरत जगह मिल जाएंगे। जैसे कि:
    1. Niagara Falls
    2. Prince Edward Island
    3. Quebec City
    4. National Parks of Canada
    5. Cape Breton

    2. कनाडा में भारतीय छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी के नाम?

    जिन भारतीय छात्रों को कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करना है, उनके लिए कनाडा में बेस्ट यूनिवर्सिटीज उपलब्ध है। जिनके नाम हैं:
    1. University of Toronto 
    2. McGill University
    3. McMaster University
    4. University of Montreal 
    5. The University of British Columbia
    इन सभी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी दी गई है। जो उनको शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद करेगी। 

    3. भारतीय युवाओं के लिए कनाडा में उच्त्तम रोजगार के अवसर?

    कनाडा भारतीय युवाओं के लिए सपने सच करने वाला एक देश है। जहां भारतीय युवा अपने सेक्टर में उच्त्तम वेतन पर्पट कर सकते हैं। और अपने करियर में सफल हो सकते हैं। नीचे कुछ विशेष नौकरी के विकल्प दिए गए हैं। जिसमें ज्यादातर भारतीयों ने अपना करियर बनाया है। 
    1. Registered nurse
    2. Structural engineer
    3. Business Development and Marketing Executive
    4. Accounting Technician and Bookkeeper
    5. Data Science Consultant
    6. Electrical engineer
    7. Financial Advisor
    8. Financial analyst
    9. Research Assistant
    10. Mechanical engineer

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 57

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *