कनाडा में पढ़ना फायदेमंद क्यों, जानें क्या है कारण

कनाडा-में-पढ़ना-फायदेमंद-क्यों,-जानें-क्या-है-कारण

कनाडा विदेशी स्टूेडेंट्स के लिए स्टडी के लिए एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है। यहां हर साल हजारों विदेशी छात्र पढ़ाई करने जाते हैं। अन्य देशों के मुकाबले विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कनाडा में पढ़ना और रहने-सहने का खर्च काफी कम पड़ता है। यहां कम खर्च में अच्छी क्वाॅलिटी की शिक्षा मिलती है। आइए जानते हैं कि, आखिर ऐसी कौन सी वजह है जो कनाडा विदेशी छात्रों के लिए मनपंसद जगह बन गई है। आपको बता दें कि, कनाडा के 5 best कॉलेज ऐसे हैं जहां स्टूडेंट्स को हर तरीके से ट्रेंड किया जाता है।

इस ब्लॉग के जरिए हम आपको बताएंगे कि, कनाडा में पढ़ना इतना आसान क्यों है।

चलिए जानते हैं कनाडा में पढ़ना क्यों हैं फायदेमंद के 5 कारण

1. कम खर्च में अच्छी क्वाॅलिटी की पढ़ाई

दूसरे देशों के मुकाबले विदेशी छात्रों के लिए कनाडा में पढ़ने और रहने-सहने का खर्च काफी कम पड़ता है। आपको बता दें, कनाडा में कम खर्च में अच्छी क्वाॅलिटी की एजुकेशन मिलती है। अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों की फेमस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की जो फीस है, उसकी तूलना में कनाडा के टाॅप यूनिवर्सिटी की फीस आधी है। जिसके चलते कोई भी स्टूडेंट्स आसानी से कनाडा के काॅलेजों में एडमिशन ले सकता है। 

कनाडा की टाॅप यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे इस प्रकार है: 

  • University of Toronto
  • The University of British Columbia
  • McGill University
  • University of Waterloo
  • Simon Fraser University
  • University of Alberta
  • University of Calgary
  • York University
  • Western University
  • McMaster UniversityUniversité de Montréal
  • University of Victoria
  • Toronto Metropolitan University
  • Université Laval
  • University of Ottawa
  • Carleton University

2. परमानेंट रेजिडेंसी (पीआर) मिलते हैं 

पहले की तूलना में अब कई शैक्षिक संस्थान (Educational Institutes) अपने संस्थान से कोर्स पूरा करने वाले विदेशी छात्रों को कनाडा में रहने के लिए स्थायी निवास वीजा के लिए आवेदन करने का option provide कराते हैं। कनाडा में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र जाॅब कर रहे हैं। यही नहीं, कोर्स पूरा करने के कुछ महीने के अंदर ही उनको आसानी से नौकरी भी मिल जाती है। अगर आपको हमेशा के लिए कनाडा में शिफ्ट होना है तो इस लिंक How to get PR in Canada पर क्लिक करके आप कनाडा पीआर के लिए अप्लाई सकते हैं। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

3. Student Partnership Program कराए जाते हैं

कनाडा में पढ़ने के इच्छुक इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एक फायदा ये भी है कि, वहां स्टूडेंट्स पार्टनरशिप प्रोग्राम है। आपको बता दें, इस प्रोग्राम से कनाडा के 40 से ज्यादा काॅलेज जुड़े हुए हैं। इन काॅलेजों में आवेदन करने के साथ ही वीजा आसानी से मिल जाता है। यही नहीं, वहां हमेशा कुछ न कुछ extra activity कराए जाते हैं। ताकि वहां के बच्चे हर तरह से smart बनें। वहीं अगर आप कनाडा के टाॅप काॅलेज में पढ़ना चाहते हैं, तो इस लिंक Canada College पर क्लिक करके आप यहां से सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।

4. Safety Purpose

स्टूडेंट्स के लिए कनाडा में एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना काफी सुरक्षित है। आपको बता दें, कनाडा में ‘वाॅक सेफ’ प्रोग्राम कराया जाता है। जिसकी वजह से रात के समय में भी स्टूडेंट्स को सार्वजनिक परिवहन (public transportation) के साधन तक पहुंचने में मदद की जाती है। यह एक तरह की सामुदायिक पहल है। दरअसल, देर रात हो जाने पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक जाने में खतरा हो सकता है। ऐसे में कुछ लोग आपके पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक जाते है। 

5. पढ़ाई के साथ जॉब का भी ऑप्शन है 

पढ़ाई के दौरान होने वाले खर्चों का भार उठाने के लिए छात्र यहां पर part time job भी कर सकते हैं। यदि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में अच्छे marks लाते हैं तो उन्हें काम की अनुमति (work permit) मिल सकता है। जिसके चलते वह अपना रहने-सहने का खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं और पढ़ाई खत्म होते-होते वो अच्छे लेवल तक पहुंच सकते हैं। वहीं, अगर आप कनाडा में पढ़ाई के बाद जाॅब करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लिंक Canada Job Vacancies पर क्लिक करके यहां से सारी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQS:

    1. क्या कनाडा में पढ़ना फायदेमंद है? 

    कनाडा दुनिया के कुछ फेमस यूनिवर्सिटी, एक विविध सांस्कृतिक वातावरण, अपने अध्ययन के क्षेत्र में कार्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर और करियर बनाने के लिए एक जगह भी प्रदान करता है, इसलिए कनाडा में पढ़ना फायदेमंद है।  

    2. क्या कनाडा स्टडी और जाॅब के लिए अच्छा है? 

    International bachelor students के लिए कनाडा में नौकरी का बाजार वास्तव में विभिन्न क्षेत्रों में पूरे कनाडा में बहुत अच्छा है। कनाडा में स्टडी करने का एक बड़ा लाभ यह है कि स्नातक होने के बाद, आप स्नातकोत्तर वर्क परमिट कार्यक्रम के लिए पात्र हो सकते हैं। 

    3. कनाडा में Student life कैसी है? 

    कनाडा के यूनिवर्सिटी और कॉलेज अलग-अलग प्रकार की extracurricular activities, क्लबों और संगठनों के साथ एक lively student life प्रदान करते हैं।

    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 720

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *