भारत के अधिकांश युवा कनाडा में नौकरी करना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से छात्रों का सपना टूट जाता है। लेकिन इस ब्लॉग में हम आपको कनाडा जॉब से संबंधित सभी जानकारी देंगे। और Job Bank Canada पोर्टल पर कैसे अप्लाई करें, इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे। हालांकि, कनाडा में किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए Canada Work Permit From India से लेना होगा। जिसके बाद ही आप कनाडा में नौकरी कर सकते हैं।
इसे जानिए: How To Get Work Permit in Canada : इन दस्तावेजों को रखें तैयार
शिक्षा कौशल
आपको कनाडा में बैंक जॉब करने के लिए, उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी। जिसके लिए आप भारत या कनाडा दोनों ही यूनिवर्सिटी की मदद ले सकते हैं। जहां से आपको ग्रेजुएट की डिग्री लेनी होगी। लेकिन आपको ग्रेजुएशन की डिग्री बैंक से जुड़े विषय पर होगा चाहिए। जैसे कि:
- वित्त (Finance)
- बैंकिंग (Banking)
- वित्तीय सेवाओं (Financial Services)
आपको इन विषय अधिक तैयारी करनी चाहिए। जिसके माध्यम से आप बैंक में नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
बैंकिंग शिक्षा प्राप्त करें
- Chartered Financial Analyst (CFA): यह पेशेवर फाइनेंस विश्लेषक के रूप में काम करता है। इसलिए आपको इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी। जिसके बाद आप कनाडा बैंक में काम कर सकते हैं।
- Certified Financial Examiner (CFE): इसमें आप वित्तीय जांचकर्ता (Financial Investigator) के रूप में काम कर सकते हैं। इसलिए आपको इसकी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
- Canadian Securities Course (CSC): इस विषय की पढ़ाई से आप सुरक्षा बाजार में काम करने के लिए प्रमाणित होंगे। जो कनाडा बैंक कर्मियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
- Investment Funds in Canada (IFS): इसकी शिक्षा आपको निवेश को बेचने और मैनेज करने के लिए जरूरी होगी। जो आपको कनाडा में फायदा दिला सकता है।
- Banking and Financial Services Programs: कनाडा में कई ऐसी विशेषज्ञता प्राप्त यूनिवर्सिटी हैं। जो बैंकिंग और वित्त सेवाओं के कार्यक्रम भी प्रदान करते है।
कंप्यूटर की जानकारी
यदि आपबैंक में काम करना चाहते हैं। तो आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी। क्योंकि कंप्यूटर के माध्यम से ही बैंक के सभी काम होते हैं। जैसे कि, आपको सभी ग्राहकों की जानकारी को कंप्यूटर में सुरक्षित रखना होगा।
आवेदन करें
कनाडा में बैंक की नौकरी करने के लिए कुछ प्रक्रियाओं का पालन होगा। जैसे कि, कनाडा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन देना होगा। जिसमें आपको सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। हालांकि आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन डेट की भी जानकारी प्राप्त करनी होगी। और उसी के आधार पर अपना आवेदन देना होगा।
Download Free Immigration and PR Guide PDF
जॉब सर्च करें
आपको अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, जब बैंकिंग डिग्री प्राप्त हो जाए। तब आपको ऑनलाइन माध्यम से जॉब पोर्टल्स का उपयोग करना चाहिए। जहां आपको आपके योग्यता के आधार पर नौकरी मिल सकती है। जॉब पोर्टल्स पर आपको अपने नौकरी की भी जिर्क करनी होगी।
आपको इसमें अपना रिज्यूमे भी सबमिट करना होगा। ताकि आपको आपके योग्य सैलरी मिले। क्योंकि कनाडा बैंक आपके अनुभव और क्षमताओं के हिसाब से ही सैलरी दे सकता है।
इसे भी जाने: Apply For Jobs in Canada : इन सेक्टरों में मिलेगी अधिक सैलरी
कनाडा जॉब पोर्टल
कनाडा में नौकरी पाने के लिए आपको Job Bank Canada पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप अप्लाई करने के नियम बताये हैं:
- आपको सबसे पहले ऑनलाइन माध्यम से Job Bank Canada पोर्टल पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने आईडी से लॉगिंग करना होगा।
- फिर आपको जॉब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- वहां पर आपको नौकरी के लिए पोजीशन और लोकेशन डालना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने कई नौकरी के विकल्प आ जाएंगे।
- आप जॉब पोर्टल पर फिलटर भी लगा सकते हैं, जिसमें जगह, सैलरी, ऑफिस टाइम का चुनाव कर सकते हैं।
- आप अपने रुचि और योग्यता के आधार पर जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
- जिसमें आपको रिज्यूमे उपलोड करना होगा।
- और मांगे जाने पर आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी देनी होगी।
- और भी अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।
कनाडा जॉब बैंक पोर्टल पर 137,376नौकरी से ज्यादा उपलब्ध है।
इंटरव्यू की तैयारी करें
जाहिर ही बात है, अगर आप भारत में बैठे-बैठे कनाडा बैंक में नौकरी आवेदन दे रहे हैं। तो आपका आवेदन चयनित होने पर आपको ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा। इस इंटरव्यू में आपसे बैंकिंग कौशल के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। और अपने जिस बैंक में आवेदन दिया है, उसके बारे में आप क्या जानते हैं। ये भी पूछा जा सकता है। आपसे इसके अलावा भी सवाल पूछे जाएंगे।
लाइसेंस प्राप्त करें
आपको कनाडा बैंकर के रूप में अगर काम करना है, तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा। अब आप सोच रहे होंगे, कि बैंक में काम करने के लिए लाइसेंस की क्या जरूरत है।
तो हम आपको बता दें, कि जब आप कनाडा बैंक में काम करने के लिए चयनित हो जाएं। तब आपको फाइनेंसियल सेक्टर की ओर से प्रमाण पत्र लेना होगा। ताकि आप कनाडा में सुरक्षित होकर काम कर सकें। इसके साथ आपको कनाडा की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।
बैंक सैलरी
अगर आप कनाडा में बैंक मैनेजर के पद पर काम करना चाहते हैं। तो आपको वहां औसत 7,87,500 ₹ सालाना सैलरी मिल सकती है। हालांकि, आपको आपके अनुभव के आधार पर सैलरी दी जा सकती है। आपको सभी बैंकों में अलग-अलग सैलरी मिल सकते हैं।
और यहां भी ध्यान दें: Permanent Resident Canada: इन प्रक्रियाओं पर ध्यान दें
अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें
FAQ
1. कनाडा में कौन सी जगह पर नौकरी करना अच्छा रहेगा?
आप कनाडा में नीचे दिए गए जगह पर नौकरी कर सकते हैं। जहां आपको कनाडा की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।
1.Toronto
2. Vancouver
3. Montreal
4. Calgary
2. कनाडा में अच्छी लाइफ स्टाइल कहां है?
1. वैंकूवर
2. टोरंटो
आपको इन जगह पर अच्छी लाइफ स्टाइल मिलेगी।
3. क्या कनाडा में बिज़नेस वीजा मिल सकती है?
जी हां, यदि आप कनाडा बिज़नेस वीजा लेना चाहते हैं। तो आपको मिल सकती है। जिसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा।