Skilled Jobs in Canada: करियर के लिए बेहतरीन विकल्प चुने 

कनाडा भारतीय युवाओं के लिए एक सोने की चिड़ियां से कम नहीं है। कनाडा में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए कई बेहतरीन नौकरी के विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें Skilled Jobs in Canada भी शामिल है। यहां आपको अपने स्किल्स को एक बेहतरीन प्लेटफार्म पर ले जाने का मौका मिल सकता है। जिसके बाद आप Job Opportunities in Canada का भी लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि कनाडा अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार के विकल्प प्रदान करता है। जिसमें लाखों युवा अपना करियर बना चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: Canada Job Portal : यहां पाएं एक से बढ़कर एक नौकरी के विकल्प

Skilled Jobs in Canada लिस्ट 

कनाडा में कई अच्छे नौकरी के विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आपको स्किल्स से करियर बनाना है, तो नीचे दिए गए विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. मेकअप आर्टिस्ट 
  2. स्कूल टीचर
  3. फोटोग्राफर 
  4. जिम ट्रेनर 
  5. स्ट्रक्चरल इंजीनियर
  6. डेटा साइंस कंसल्टंट
  7. मैकेनिकल इंजीनियर
  8. फाइनेंशियल एनालिस्ट
  9. बिजनेस डेवलेपमेंट 
  10. मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  11. एकाउंटिंग टेक्निशियन और बुककीपर

कनाडा के इन सेक्टरों में आपको अच्छी सैलरी भी मिल सकती है। जिससे आप कनाडा में काफी अच्छा नाम बना सकते हैं। 

स्किल्स का चुनाव करें 

कनाडा में स्किल्स जॉब करने के लिए पहले पता लगाना होगा, कि अपनी रुचि किसमें है। जिसके बाद आपको उस स्किल्स में खुद को और बेहतर बनाना होगा। जिसके लिए आप अलग से क्लासेज भी ले सकते हैं। और साइड कोर्स भी कर सकते हैं। अनुभव प्राप्त करने के बाद आप बिजनेस भी अपना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, शुरुआत में आपको नौकरी ही करना चाहिए, ताकि आप फाइनेंशियल रूप से मजबूत हो सकते हैं। 

उच्च अध्ययन प्राप्त करें 

किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए आपको उच्च अध्ययन करना जरूरी है। जिसके लिए सही विषय का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण है। खासकर जब आप अपने स्किल्स से करियर बनाना चाहते हैं। कनाडा में कई बेहतरीन संस्थान है, जो छात्रों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। जिसकी आप मदद ले सकते हैं। और अपने स्किल्स से एक बेहतर पोजीशन पर पहुंच सकते हैं। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज 

आप यदि अपने स्किल्स को विकसित करना चाहते हैं। तो कनाडा की बेस्ट यूनिवर्सिटी की मदद ले सकते हैं। जहां हजारों-लाखों छात्र अपना करियर बनाने के लिए आते हैं। नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम दिए हुए हैं, जिसमें आप दाखिला ले सकते हैं। जैसे कि:

  1. University of Toronto 
  2. University of British Columbia
  3. McMaster University
  4. University of Waterloo
  5. University of Calgary
  6. Western University 
  7. University of Alberta
  8. University of Ottawa

ये कनाडा की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में शामिल है। जहां अलग-अलग देशों से छात्र शिक्षा प्राप्त करने आते हैं।

योग्यताओं को पूरा करें 

कनाडा में स्किल्स जॉब के लिए सबसे पहले आपको योग्य बनना पड़ेगा। जिसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी। जैसे कि:

  1. कनाडा में किसी भी क्षेत्र में काम करने के लिए वर्क वीजा लेना होगा। 
  2. IELTS या PTE के एग्जाम को क्लियर करना होगा। 
  3. अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना होगा। 
  4. 10वीं और 12वीं में 55% मार्क्स लाने होंगे। 
  5. पासपोर्ट बनवाना होगा। 
  6. फाइनेंशियल स्ट्रांग बनना पड़ेगा। 

ये पढ़ें: Canada Job Offer: कनाडा की ये नौकरी बनाएगी आपको करोड़पति

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    कनाडा में कौन सी नौकरी आसानी से मिल जाती?

    कनाडा गोदाम कर्मचारी की नौकरी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है। इस काम के लिए कनाडा की कई कंपनी में जगह खाली रहती है। 

    2. कनाडा में स्किल्स जॉब मिलना आसान है या नहीं?

    कनाडा में यदि आपके पास उच्च अनुभव है, तो आप अपने स्किल्स से उच्त्तम नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आपको अधिक सैलरी भी मिल सकती है। 

    3. क्या 2024 में कनाडा में अच्छे नौकरी विकल्प हैं?

    जी हां, कनाडा 2024 में कई नए ओपनिंग होने वाले हैं, जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। और अच्छा करियर बना सकते हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 57

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *