कनाडा में आसानी से कैसे बस जाते हैं लोग, जानिए सिटिजनशिप के नियम

कनाडा-में-आसानी-से-कैसे-बस-जाते-हैं-लोग,-जानिए-सिटिजनशिप-के-नियम

अक्सर सभी लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि, कनाडा क्यों जाना चाहिए। तो इस ब्लाॅग के जरिए हम बताएंगे कि, कनाडा में आसानी से कैसे बस जाते हैं लोग। अगर आपका कोई रिलेटिव पहले से ही कनाडा में रह रहे हैं, तो उसके भी नंबर मिलते हैं। कनाडा के स्थायी निवासी बनने के लिए आपके पास सबसे ज्यादा पाॅइंट होना जरुरी है। तीन साल तक कनाडा में लगातार रहने के बाद व्यक्ति वहां की नागरिकता पाने के लिए अप्लाई कर सकता है।

आईए जानते हैं कनाडा में आसानी से कैसे बस जाते है भारतीय नागरिक 

1. दूसरे देशों की तुलना में कनाडा शिफ्ट होना आसान है

कनाडा सरकार की ओर से हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि, स्थायी वीजा लेने वाले सबसे ज्यादा भारतीय नागरिक है। आपको बता दें, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों की तूलना में इंडिया के लोगों को आसानी से कनाडा में वीजा मिल जाता है। 

कनाडा सुरक्षा, प्रगति और जीवन की गुणवत्ता पर वैश्विक सर्वेक्षणों (global surveys) में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है। कनाडा को नियमित रुप से दुनिया के शीर्ष 10 सबसे सुरक्षित देशों में स्थान दिया गया है। 

2. भारत के लोगों को सबसे ज्यादा कनाडा पसंद है

Experts के अनुसार, अमेरिका या दूसरे देशों की तुलना में कनाडा की ओर भारतीयों का interest सबसे ज्यादा है। इसका मुख्य वजह जाॅब के लिए ग्रीन कार्ड या परमानेंट रेसिडेंसी जारी करने का प्रति कंट्री कोटा है। अप्रवासियों को देश में बसाने के लिए अभी भी कनाडा पुरानी वीजा नीति H-1B अपनाए हुए है। यहीं नहीं, कनाडा सरकार ने वर्क वीजा और ग्रीन कार्ड वीजा को पहले की तूलना में काफी आसान बना दिया है। 

अगर आपको कनाडा बहुत ज्यादा पसंद है और आप कनाडा में घूमने जाना चाहते हैं, तो आप इस लिंक Documents Required for Canada Tourist Visa पर क्लिक करके कनाडा टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

3. कनाडा की इमिग्रेशन पाॅलिसी बेस्ट है

कनाडा की इमिग्रेशन पाॅलिसी जहां कुशल श्रमिकों को सीधे स्थायी निवासी के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है। वहीं, अमेरिका जैसे देशों में वीजा के लिए भारतीयों को दशकों तक इंतजार करना पड़ता है। कनाडा की Immigration policy की खास बात यह है कि, स्थायी निवासी का वीजा मिलने के तुरंत बाद व्यक्ति को कहीं भी रहने और काम करने का अधिकार मिल जाता है। इसके अलावा व्यक्ति कनाडा में उपलब्ध सभी Universal Health Service और Social Service का लाभ ले सकता है। 

कनाडा की बेस्ट इमिग्रेशन पाॅलिसी की वजह से स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए कनाडा को सेलेक्ट करते हैं। कनाडा में आप पढ़ने जाना चाहते हैं तो आपको एक मेडिकल टेस्ट (Medical Test for Canada Student Visa) से गुजरना पड़ेगा और साथ ही आपको positive medical test report सबमिट करना होगा।

Download Free Immigration and PR Guide PDF

4. कनाडा में पाॅइंट बेस्ड इमिग्रेशन माॅडल है

अपने लचीले इमिग्रेशन पाॅलिसी के कारण 2nd World War के बाद से ही कनाडा विदेशी श्रमिकों को अपनी ओर आकर्षित करता आया है। कनाडा सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को पुननिर्माण करने के लिए सबसे पहले 1947 में पहली बार इमिग्रेशन पाॅलिसी में बदलाव किया था। 

वहीं, बाद में कनाडा सरकार ने 1960 के दशक में point based immigration policy लाॅन्च किया था। पाॅइंट बेस्ड इमिग्रेशन माॅडल लाने वाला कनाडा पहला देश है। यह अंक भाषा और उम्र के समेत कई मानकों (standards) पर तय होती हैं। जैसे अगर आपकी age 35 या उससे कम है तो उसके कुछ अंक और 35 से ज्यादा है तो इसके कुछ अंक मिलते हैं। ठीक उसी तरह भाषा पर भी अंक मिलते हैं।

5. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा है

क्षेत्रफल के हिसाब से कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। लेकिन आबादी के हिसाब से यह 39वें स्थान पर है। कम आबादी और न्यूनतम बेरोजगारी दर होने की वजह से कनाडा अप्रवासियों को आकर्षित करता रहा है। कनाडा की सरकारी डेटा एजेंसी स्टेटकैन (StatCan) के अनुसार, 2022 में अप्रवासियों (Immigrants) और अस्थायी निवासियों के कारण कनाडा की जनसंख्या में 10 लाख लोगों की रिकोर्ड वृद्धि देखी गई है।

6. कनाडा में सिखों का राजनीतिक दबदबा है

कनाडा सरकार की ओर से साल 2021 में जारी आंकड़ों के अनुसार, कनाडा में सिखों की कुल आबादी 7.71 लाख है। वहीं दूसरे रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 2006 और 2016 के बीच पंजाबी बोलने वाले नागरिकों की संख्या 3.68 लाख से बढ़कर 5.02 लाख हो गई है। कनाडा में सिख समुदाय के लोग काफी खुश भी नजर आते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए फाॅर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQs:

    1. क्या भारतीयों के लिए कनाडा में बसना आसान है? 

    कनाडा में skilled workers और students के लिए एक आसान इमिग्रेशन प्रक्रिया है। इससे भारतीयों के लिए कनाडा में रहना और स्थायी निवासी बनना easy हो जाता है। इसके अलावा, कनाडा एक बहुसांस्कृतिक देश है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय लोग रहते है। 

    2. कनाडा में बसने के लिए क्या चाहिए होता है? 

    भारतीय को कनाडा में बसने के लिए permanent residence वीजा की जरुरत पड़ती है। 

    3. कनाडा का कौन सा वीजा पाना सबसे आसान है? 

    एक्सप्रेस एंट्री वीजा कनाडा का सबसे तेज और सबसे लोकप्रिय Immigration Program है। 

    Shruti Suman

    Shruti Suman

    Articles: 720

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *