How to get job in Canada: कनाडा में जाॅब पाने के शानदार टिप्स

How to get job in Canada: कनाडा में जाॅब पाने के शानदार टिप्स

अगर आप कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं (How to get job in Canada) और परेशान है कि, आखिर करे तो करें क्या तो आपको बता दें, अब चिंता लेने की कोई बात नहीं हैं क्योंकि अब कनाडा में बहुत से इंटरनेशनल स्टूडेंट्स जाॅब कर रहे हैं। जिनकी सैलरी भी बहुत अच्छी है और वे वहां के वातावरण में भी अच्छे से ढल गए हैं।

कनाडा में नौकरी करने के बहुत सारे फायदे हैं। इसलिए स्टूडेंट्स के ये पसंदीदा जगहों में से एक है। वहीं आपको वहां जाॅब करने के लिए work permit ( How To Get Work Permit in Canada ) के लिए अप्लाई करना अनिवार्य है। इसलिए कनाडा में जाॅब करने के लिए वर्क परमिट के लिए जरुर अप्लाई करें। इसमें आप online या offline दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। 


इसे पढ़ें: कनाडा वर्क वीजा (Canada work visa) क्या है, और कैसे मिलेगा ?

चलिए जानते है कनाडा में जाॅब पाने के शानदार टिप्स 

1. कनाडा में जाॅब कैसे पाएं?

अगर आप कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जरुरी टिप्स को फाॅलो करें। 

  • सबसे पहला चरण रिसर्च है, इसलिए रिसर्च करें और चीजों को विस्तार से जानें।
  • स्थानीय जॉब बोर्ड का सही से इस्तेमाल करें।
  • जॉब कंसल्टेंसी (Consultant) से संपर्क करें।
  • ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म का उपयोग करें। 
  • दोस्तों व रिश्तेदारों की मदद लें। 
  • सोशल मीडिया नेटवर्क जैसे (linkedin) का यूज करें। 
  • इसके बाद वर्क परमिट के लिए अप्लाई करें। 
  • अपना बायोडाटा, रिज्यूमें और कवर लेटर अपडेट करें। 
2. कनाडा में जाॅब करने के लिए ये skills जरुरी

कनाडा में नौकरी करने के लिए जाॅब पाने के तरीके के अलावा भी आपके पास कुछ skills होना बेहद जरुरी है। क्योंकि आज के जमाने में जाॅब में सबसे ज्यादा skills पर ध्यान दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि, आखिर कौन से skills नौकरी के लिए आवश्यक है: 

  • अगर आप कनाडा में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान (Knowledge) होना चाहिए।
  • साथ ही आपकी फ्रेंच लैंग्वेज में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 
  • आपको driving आनी चाहिए, और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आपको बहुत ही सुविधा मिलेगी। 
  • अगर आप पहले से नौकरी कर रहे हैं तो आपके पास जाॅब का experience letter होना चाहिए। 
  • आपकी जितनी अच्छी डिग्री (education certificate) होगी उतनी अच्छी जाॅब मिलने की संभावना होगी। 
  • अगर आप अपने देश में सरकारी नौकरी में (Government Job) हैं और कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं तो इसमें भी आपको बहुत लाभ (profit) मिलेगा। 
3. कनाडा में जाॅब करने के क्या तरीके हैं?

कनाडा में जाॅब करने के तीन महत्वपूर्ण तरीके हैं जैसे:

  • डायरेक्ट जॉब सर्चिंग (direct job searching): अगर आप कनाडा में जाॅब करना चाहते हैं तो आप कंपनी के वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट सर्च करके अप्लाई कर सकते हैं। 
  • कंसल्टेंसी (Consultancy): ऐसे लोग जो कनाडा में किसी को नहीं जानते हैं उनके लिए कंसल्टेंसी एक अच्छा माध्यम है। इसके जरिए आप आसानी से जाॅब कर सकते हैं। कंसल्टेंसी कंपनी को संपर्क करके आप नौकरी के लिए बातचीत कर सकते हैं क्योंकि वे आपको अच्छी से अच्छी जाॅब दिलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ सकती है। 
  • Relatives और Friends: अगर आपके कोई रिश्तेदार या दोस्त कनाडा में पहले से रह रहें हैं तो आप उनसे भी मदद ले सकते हैं। क्योंकि उन्हें वहां की नौकरी के बारे में अच्छे से पता होगा। 
4. कनाडा में high paying jobs कौन सी है? 

कनाडा में ज्यादा सैलरी देने वाली बहुत सी नौकरियां हैं। जिसे आप करके बहुत पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इन नौकरियों को पाने के लिए पहले आपको इसकी डिग्री लेनी पड़ेगी ताकि आपकी आसानी से नौकरी लग जाएं। तो चलिए जानते हैं कनाडा में हाई सैलरी वाली नौकरियों के बारे में: 

  • Surgeon/Doctor
  • Nurse (GNM/ANM)
  • Graphic designer (illustrator) 
  •  Developer (Web/Android/IOS)
  • Animator (2D/3D) 
  • Counselor (mental health/Carrier/Business)
  • Accountant (Store/Business)
  • Shopkeeper (General store/Supermarket) 
  • Delivery boy
  • Driver (Company/bus/Taxi/Car)
5. कनाडा में ज्यादातर लोग काम क्यों करना चाहते हैं? 

कनाडा में काम करने के बहुत सारे लाभ है और यहां जाॅब के अच्छे अवसर है। साथ ही देश में एक मजबूत अर्थव्यस्था है और जीवन की उच्च गुणवत्ता है। और आपको कई तरह के ऐसी चीजें सीखने का मौका मिलेगा जो आप यहां के अलवा और कहीं नहीं सिख सकते हैं। 

  • जीवन की उच्च गुणवत्ता (high living standard) 
  • जाॅब मार्केट (Job Fair)
  • सांस्कृतिक विविधता (cultural diversity) 
  • सुरक्षा (Safety and Freedom) 
  • स्थायी निवास मार्ग (Permanent residence route) 


और पढ़ें: भारत से कनाडा कैसे जाएं (Visit Canada)

Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *