Post Graduation in Canada : इस कोर्स की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट 

कनाडा सभी वर्ग के छात्रों के लिए उचित विकल्प है। क्योंकि कनाडा में अलग-अलग बजट वाले यूनिवर्सिटीज उपलब्ध हैं। जहां किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं अगर आप Post Graduation in Canada से करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको Canada Student Visa लेना होगा। जिसके बाद आप कनाडा में प्रवेश कर सकते हैं। 

इसे पढ़ें: Find a Job in Canada: जॉब पाने का ये है सबसे आसान तरीका 

कनाडा से पोस्ट ग्रेजुएशन क्यों करें?

कनाडा द्वारा प्राप्त किए गए डिग्री की विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। यदि आप Post Graduation in Canada से करना चाहते हैं। तो इस कोर्स में 1 से 2 साल की अवधि लगेगी। यहां कई अच्छे यूनिवर्सिटीज मिलेंगी, जहां उचित फीस ली जाती है। कनाडा में इसलिए पढ़ना चाहिए, क्योंकि ये अधिक भारतीय संख्या वाला देश है। जिस कारण इंडियन स्टूडेंट को सेटल होने में अधिक समय नहीं लगती है। 

पोस्ट ग्रेजुएशन के फायदे 

आप अगर Post Graduation in Canada से करना चाहते हैं, तो आपको कई फायदें मिलेंगे। जो आपके करियर के लिए कई बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। जैसे कि:

  1. कनाडा उनिवेर्सिटी में आपको स्कॉलरशिप मिल सकती है। 
  2. आप कनाडा में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि वहां भारतीयों के लिए कई अच्छे विकल्प होते हैं। 
  3. कनाडा की उनिवेर्सिटी आपको नौकरी के कई अवसर प्रदान करेगी। 
  4. आपको कनाडा के लोगों से दोस्ती करने का मौका मिलेगा। 
  5. कनाडा यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त करने पर नौकरी जल्दी मिल सकती है। 

पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटीज 

आपको अगर Post Graduation in Canada से करना है। तो नीचे दिए गए यूनिवर्सिटी में आपको आवेदन देना चाहिए। जिनके नाम हैं:

यूनिवर्सिटी के नाम यूनिवर्सिटी के रैंकिंग 2023 
McGill University46 रैंक 
University of Alberta118 रैंक 
University of Toronto18 रैंक 
McMaster University85 रैंक 
University of Waterloo201 से 250 के बीच रैंक 
University of British Columbia40 रैंक 
University of Montreal111 रैंक 
Queen’s University251 से 300 के बीच रैंक 
University of Ottawa137 रैंक 
Western University201 से 250 के बीच रैंक 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

आवेदन प्रक्रिया 

आपको कनाडा की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना होगा। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। जैसे कि:

  1. आपको सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा, जिसमें आप पढ़ना चाहते हैं। 
  2. आपको उस यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  3. जिसमें आपको अपना आईडी लॉगिंग करना होगा। 
  4. जिसके बाद कोर्स का चुनाव करना होगा। 
  5. और फिर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी। जिसे आपको पूरा करना होगा। 
  6. जिसके बाद आपको आवेदन शुल्क देना होगा। 
  7. जब आपके आवेदन को स्वीकृति मिल जाएगी, तब आपको सवाल-जवाब के लिए भी तैयार होना होगा। जिसकी जानकारी आपको मेल द्वारा प्राप्त होगी

जरूरी दस्तावेज 

कनाडा यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए आवशयक दस्तावेजों की जरूरत होगी। जैसे कि:

  1. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट सबमिट करनी होगी। 
  2. कनाडा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 55% लाना होगा। 
  3. IELTS, PTE स्कोर 
  4. SOP 
  5. LOR 
  6. यदि आपने कनाडा में पढ़ने के लिए लोन ली है, तो उसके दस्तावेज सबमिट करने होंगे। 
  7. प्रमाण पत्र 
  8. वीजा और पासपोर्ट 

करियर ऑप्शन 

कनाडा भारतीय युवाओं के लिए हमेशा से ही बेहतर ऑप्शन रहा है। बीते कुछ सालों में कनाडा करियर बनाने के लिए लोगों की पहली पसंद बन चूका है। आप कनाडा में अपने रुचि और योग्यता से अच्छी भविष्य बना सकते हैं। नीचे हमने कुछ नौकरियों के विकल्प दिए हैं, जिसमें आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. वित्तीय विश्लेषक (Financial Analyst)
  2. व्यवसाय विकास (Business Development)
  3. संरचनात्मक इंजीनियर (Structural Engineer)
  4. विपणन कार्यकारी (Marketing Executive)
  5. लेखा तकनीशियन (Accounting Technician)
  6. डेटा विज्ञान सलाहकार (Data Science Consultant)
  7. कुक (COOK)
  8. पंजीकृत नर्स (Registered Nurse)
  9. अनुसंधान सहायक (Research Assistant)
  10. कृषि विज्ञान (Agriculture Science)

ये भी पढ़ें: Canada Rules and Regulations: इन महत्वपूर्ण जानकारियों पर ध्यान दें

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. कनाडा में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी होगी?

    यदि आप कनाडा से पीजी डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो आपको लगभग CAD 8000 से CAD 20,000 तक फीस देने पड़ सकते हैं। 

    2. क्या कनाडा की शिक्षा को विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त है? 

    जी हां, कनाडा के शिक्षा को विश्वस्तर पर मान्यता दी गई है। जहां लाखों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। और अपनी करियर बनाते हैं। जहां छात्रों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 85

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *