Education Canada: कनाडा में पढ़ने के फायदे और नियम 

बीते कुछ सालों में छात्रों ने कनाडा को शिक्षा का घर बना दिया है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कनाडा एक ऐसा देश है, जिसमें हर माध्यम वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा मिलती है। कनाडा सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में कई बेहतर टेक्नोलॉजी लाया गया है। जिसकी वजह से Job Opportunities in Canada में काफी बढ़ौतरी हुई है। वहीं, इस ब्लॉग में हम आपको Education Canada से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। जिससे आपको वहां की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने में काफी मदद मिलेगी। 

ये भी जानिए: Canada Rules and Regulations: इन महत्वपूर्ण जानकारियों पर ध्यान दें

Education Canada क्यों बेस्ट है?

ऐसे कई लोग हैं, जो ये सोचते हैं कि Education Canada कैसा है। क्या कनाडा शिक्षा के लिए बेस्ट है? तो इसका जवाब यहां मिलगा। कनाडा में एजुकेशन केवल बेहतरीन ही नहीं बल्कि अन्य देशों से सस्ती भी है। और इन्ही कारणों की वजह से कनाडा युवाओं के बीच लोकप्रिय है। इसके अलावा कनाडा में भारतीयों की संख्या भी अधिक है। जो भारतीय युवाओं अपने देश का अनुभव प्रदान करती है। हालांकि, कनाडा उन सभी भारतीय युवाओं के माता पिता की भी पहली पसंद है। 

कनाडा में पढ़ने के फायदे 

यदि आप कनाडा में पढ़ने की योजना बना रहे हैं। तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि कनाडा में कई तरह की सुविधाएं छात्रों को दिए जाते हैं। जैसे कि:

  1. कनाडा में कई ऐसे यूनिवर्सिटीज हैं, जो अलग-अलग बजट पेश करते हैं। 
  2. कनाडा की यूनिवर्सिटीज द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। 
  3. कनाडा यूनिवर्सिटी छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान करती है। 
  4. वहां की यूनिवर्सिटीज में छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल प्रदान करती है। 
  5. कनाडा में माहिर छात्रों के लिए कई जगह फ्री एजुकेशन की सुविधा दी जाती है। 

Download Free Immigration and PR Guide PDF

कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी 

कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए कई टॉप रैंकिग वाली यूनिवर्सिटीज है। जिसमें पढ़ने का सपना लाखों छात्र देखते हैं। नीचे कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम दिए गए हैं। जिसमें आप शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 

  1. University of Toronto
  2. The University of British Columbia
  3. McGill University
  4. University of Waterloo
  5. Simon Fraser University
  6. University of Alberta
  7. University of Calgary
  8. York University
  9. Western University
  10. McMaster UniversityUniversité de Montréal
  11. University of Victoria
  12. Toronto Metropolitan University
  13. Université Laval
  14. University of Ottawa
  15. Carleton University

कनाडा में शिक्षा के नियम 

किसी भी देश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ नियमों को पूरा करना होता है। जिसके बाद उस देश में प्रवेश की अनुमति दी जाती है। उसी तरह कनाडा में भी कई ऐसे नियम हैं, जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।जैसे कि:

  1. Canada Student Visa के लिए अप्लाई करना होगा। जिसके बाद ही आप वहां अध्ययन कर सकते हैं। 
  2. आपको कनाडा में पढ़ने के दौरान Canada Student Visa Updates की भी जांच करनी होगी। 
  3. कनाडा में शिक्षा के लिए आपको IELTS, PTE , TOEFL जैसे एग्जाम को पास करना होगा। 
  4. आपको कनाडा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए, फाइनेंसियल मजबूती साबित करनी होगी।  
  5. आपका क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, इसका साबुत देना होगा। 
  6. आप शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने देश वापस लौट जाएंगे, इसकी भी जानकारी कागजी रूप में देना होगा। 
  7. आपको अपना स्थाई पता देना होगा। 
  8. परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदान करनी होगी, कि वे कहां रखते हैं, कहां काम करते हैं, उनकी फाइनेंशियल कंडीशन कैसी है। 
  9. वैध पासपोर्ट 
  10. प्रमाण पत्र, जो ये साबित करें कि आप उस देश के नागरिक हैं। 
  11. ड्राइविंग लाइसेंस 
  12. वोटर आईडी कार्ड 
  13. पेनकार्ड 

आपको नियम के अनुसार ये सभी डाक्यूमेंट्स देनी होगी। जिससे आप कनाडा के नियमों का पालन कर सकते हैं। 

कनाडा में रोजगार के विकल्प 

आपको कनाडा में कई अच्छे रोजगार के विकल्प मिल जाएंगे। जिसमें नौकरी करने के बाद जीवन बिल्कुल बदल जाएगी। खासकर भारतीय युवाओं के लिए कनाडा काफी फायदेमंद है। नीचे कुछ नौकरियों के विकल्प दिए गए हैं, जिसमें आप अपनी इच्छा से अप्लाई कर सकते हैं। जैसे कि:

  1. टीचिंग (Teaching)
  2. रजिस्टर्ड नर्स  (Registered Nurse)
  3. गेम प्रोग्रामर (Games Program)
  4. कंटेंट मार्केटिंग राइटिंग (Content Marketing Writing)
  5. फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)
  6. रिसर्च असिस्टेंट (Research Assistant)
  7. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming)
  8. मार्केटिंग कॉपीराइटर (Marketing Copywriter)
  9. इंजीनियरिंग क्षेत्र (Engineering Sector)
  10. ड्राइवर (Driver)
  11. बिजनेस डेवलपमेंट (Business Development)
  12. मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Marketing Executive)

इसे भी जानिए: Canada Student Loans: यहां मिलेगी पूरी प्रक्रिया की जानकारी

अधिक जानकारी के लिए फॉर्म भरें

    Download Free Canada PR Guide








    FAQ

    1. क्या कनाडा में स्कूल की पढ़ाई मुफ्त है?

    कनाडा में ज्यादातर निवासियों के लिए सार्वजनिक स्कूलों में फ्री एजुकेशन है। जिसका लाभ उठाया जा सकता है। 

    2. क्या कनाडा में लड़के और लड़कियों को अलग-अलग शिक्षा दी जाती है?

    कनाडा में लड़के और लड़कियों के लिए एक सामान्य शिक्षा है। हालांकि, कुछ स्कूल और यूनिवर्सिटीज ऐसे भी है जहां दोनों वर्गों के छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है। 

    3. क्या कनाडा पढ़ना लाभदायक है?

    जी हां, यदि आप कनाडा में पढ़ने की योजना बना रहे हैं। तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। वहां आपको स्कॉलरशिप दी जाएगी, अगर आप पढ़ने में माहिर हैं। 

    Upasana Singh

    Upasana Singh

    Upasana Singh is a content specialist at tc-ww.com. She has experience in writing on different topics related to lifestyle, education, immigration and travel.

    Articles: 57

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *