Canada visa requirements: इन प्रक्रियाओं का करें पालन  

Canada visa requirements: इन प्रक्रियाओं का करें पालन  

कनाडा जाना ज्यादातर लोगों का सपना होता है, ऐसे में अगर आप कनाडा जाना चाहते हैं और चिंतित है कि आखिर कैसे जाएं तो अब घबराने की जरुरत नहीं है। अब आप बहुत जल्दी ही आसानी से कनाडा पहुंच सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि, आप कनाडा क्यों जाना चाहते हैं। क्योंकि आपका वीजा उसके अनुसार ही बन पाएगा। साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि, वीजा बनने में कौन-कौन से डाॅक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है (Canada visa requirements) और ज्यादा क्या आवश्यक है। आज हम इस ब्लाॅग में आपको कनाडा वीजा के लिए विस्तार से सारी जानकारी देंगे। जिससे पढ़कर आप पता लगा सकते हैं कि, कनाडा वीजा के लिए क्या-क्या जरुरी है।

वहीं, यदि आप ये जानना चाहते हैं कि कनाडा स्टूडेंट वीजा के लिए क्या महत्वपूर्ण हैं तो (Canada student visa requirements) आप इस लिंक पर क्लिक करके सारी जानकारी यहां से विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। 


ध्यान से पढ़ें: Super Visa Canada: कनाडा सुपर वीजा कैसे काम करता है ?

चलिए जानते हैं कनाडा वीजा के लिए क्या-क्या जरुरी है? 

1. कनाडा वीजा के लिए क्या जरूरी है?

कनाडा वीजा प्राप्त करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजें होना अनिवार्य है जो नीचे दिए गए हैं: 

  • कैंडिडेट के पास एक मान्य पासपोर्ट होना चाहिए। 
  • साथ ही आपका हेल्थ अच्छा होना जरुरी है। 
  • आपके ऊपर किसी भी तरह के अपराधिक दोष नहीं होना चाहिए। 
  • आपको अधिकारी (officer) को विश्वास दिलाना है कि, आप जिस भी काम के लिए कनाडा जाना चाहते हैं वो पूरा होने के बाद आप कनाडा से वापस लौंट जाएंगे।
  • आपको ये भी विश्वास दिलाना है कि आपका आपके देश के साथ क्या संबंध है। 
  • कनाडा जाने के लिए आपके पास पर्याप्त धन होना चाहिए। 
  • आपके पास आपकी स्वास्थ्य रिपोर्ट (medical certificate) होनी चाहिए। 
  • आपके पास कनाडा में रहने वाले किसी दोस्त या रिलेटिव का इनविटेशन लेटर होना चाहिए।
2. कनाडा का वीजा कौन-कौन बनवा सकता है? 
  • कनाडा में पढ़ाई करने लिए इच्छुक स्टूडेंट्स कनाडा का वीजा बनवा सकते हैं। 
  • कनाडा में जॉब करने के लिए इच्छुक व्यक्ति या किसी भी कंपनी के कर्मचारी भी वीजा बनवा सकते हैं।
  • कनाडा में अपने family के साथ रहने के लिए इच्छुक व्यक्ति वीजा बनवा सकते हैं। 
  •  दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों भी कनाडा का वीजा बनवा सकते हैं। 
  • कनाडा वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने जरुरी पेपरस को तैयार रखना होगा जैसे पासपोर्ट, फोटो, वीजा एप्लीकेशन फाॅर्म आदि। 
3. कनाडा वीजा अप्लाई करने के लिए इन steps को ध्यान रखें

कनाडा वीजा अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए steps को ध्यान से फाॅलो करें:

  • IRCC वेबसाइट पर अपनी पात्रता (eligibility) जांचे। 
  • एक खाता बनाएं और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फीस का भुगतान जरुर करें। 
  • अपना आवेदन online या व्यक्तिगत रूप से जमा करें।
  • प्रसंस्करण (processing) के लिए प्रतीक्षा करें। 
  • एक इंटरव्यू में भाग लें (यदि आवश्यक हो)
  • स्वीकृत (accept) होने पर वीजा प्राप्त करें। 
4. कनाडा वीजा के कितने types है? 

कनाडा वीजा के प्रकार नीचे दिए गए हैं: 

  • कनाडा विजिटर वीजा 
  • स्थायी निवास वीजा (Permanent Resident Visa)
  • छात्र वीजा 
  • वर्क वीजा 
  • टूरिस्ट वीजा
5. कनाडा का वीजा कितने दिनों में आता है?

कनाडा का वीजा आने में 2 से 4 सप्ताह का समय लगता है। लेकिन कभी-कभी इसमें ज्यादा समय भी लग सकता है। जब आपके सभी दस्तावेज कनाडा के अधिकारियों (officers) को मिल जाते है, फिर इसके बाद आपके डाॅक्यूमेंट्स को verify किया जाता है। जिसके बाद visa processing का काम आगे बढ़ जाता है। यदि किसी वजह से उन्हें आपके और भी कुछ डाॅक्यूमेंट्स की जरुरत है, तो ऐसे में आपका वीजा मिलने में देरी हो सकती है। 


Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 818

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *