अगर आप कनाडा में पढ़ना जाना चाहते हैं तो आपको पहले जान लेना चाहिए कि कनाडा के 6 best college कौन से है फिर सेलेक्ट करना चाहिए | आपको बता दें, विदेश पढ़ने जाने वालों के लिए कनाडा भी एक फेवरेट डेस्टिनेशन है | कनाडा में कई इंटरनेशनल कॉलेज और यूनिवर्सिटी है |
कनाडा के 100+सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालय सभी स्तरों पर 15,000 से अधिक कार्यक्रमों की पेशकश करते हैं और पढ़ाई के सभी क्षेत्रों को कवर करते हैं |
दरअसल, कनाडा आमतौर पर चार या पांच साल के कार्यक्रमों के रुप में विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान करता है | जबकि काॅलेज की डिग्री कम होती है, लगभग दो या तीन साल तक की ही होती है |
कनाडा के अलग-अलग यूनिवर्सिटी में आपकी डिग्री के भीतर विषयों और पाठ्यक्रमों को चुनने के लिए अलग-अलग तरीके हैं | अगर एक बार जब आप कनाडा में पढ़ाई करने का फैसला कर लेते हैं, तो अगला कदम ये चुनना होता है कि कहां अप्लाई करना चाहिए | कनाडा में कई अच्छी यूनिवर्सिटी और काॅलेज हैं | जिससे आपके विकल्पों को कम करना कठिन हो सकता है | आपको ये डिसीजन लेने के लिए कई तरीके हैं |
कनाडा में बैचलर्स डिग्री के लिए आमतौर पर तीन या चार साल लगते हैं | एक ऑनर्स स्तर की डिग्री आमतौर पर ऑनर्स विषय में उच्च स्तर की एकाग्रता के साथ-साथ उच्च स्तर की शैक्षणिक उपलब्धि का संकेत देती है | वहीं, जो महिलाएं पढ़ाई के लिए बेहतर ऑप्शन ढूंढ रही हैं | उन्हें ये जानना बेहद जरुरी है कि महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित देश कौन है | तो आप इस बटन पर क्लिक करके सारी जानकारी यहां से ले सकते हैं | वहीं, आप यहां से बाहर पढ़ने जाते हैं तो आपको वीजा की भी जरुरत पड़ती है | ऐसे में छात्रों को कनाडा में एजुकेशन वीजा प्राप्त करने के लिए सिटिजन और इमिग्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा | जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को परमिट करने वाला विभाग है |
पढ़ाई के लिए एजुकेशन वीजा अप्लाई करने के लिए स्टडी परमिट का यूज कर सकते हैं | इसके जरिए अप्लाई करना भारतीय स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना गया है |
इसे पढ़ें: जानें कनाडा में पढ़ाई करने के लिए कैसे करें आवेदन |
चलिए जानते हैं कनाडा के 6 best College के बारे में
1. सेंटेनियल काॅलेज (Centennial College)
सेंटेनियल काॅलेज टोरंटो, कनाडा में पांच परिसरों के साथ ओंटारियो का पहला सार्वजनिक काॅलेज है | आपको बता दें, इस काॅलेज की 1966 में टोरंटो के पहले पब्लिक काॅलेज के तौर पर स्थापना हुई थी | सेंटेनियल कॉलेज बिजनेस, कम्युनिकेशन, कम्युनिटी एंड हेल्थ स्टडीज, साइंस एंड इंजिनियरिंग टेक्नाॅलोजी, जनरल आर्ट्स, हाॅस्पिटैलिटी और ट्रांसपोर्टेशन में 95 से ज्यादा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करता है |
इन कोर्सों के दौरान प्रैक्टिकल अनुभव पर काफी जोर दिया जाता है | यही नहीं, प्लेसमेंट भी ऑफर किया जाता है | सेंटेनियल काॅलेज को आई-ग्रेजुएट द्वारा आयोजित 2021 में अंतर्राष्ट्रीय छात्र बैरोमीटर सर्वेक्षण (आईएसबी) में “रोजगार योग्यता” के लिए कनाडा में #1 और वि्व स्तर पर #4 दर्जा दिया गया था | ये काॅलेज अनुकरणीय शिक्षण, नवीन प्रोग्रामिंग और व्यापक साझेदारी निर्माण के अपने रिकाॅर्ड के लिए जाना जाता है | इसका मिशन कैरियर की सफलता के लिए छात्रों को शिक्षित करना है | ये अपने शिक्षार्थियों के करियर और व्यक्तिगत विकास का समर्थन करने के लिए हर निर्णय लेते हैं |
हालांकि, आपको ये भी जानना बेहद जरुरी है कि, सेंटेनियल काॅलेज के ऑफर लेटर का टाइम क्या है ? तो आपको बता दें, सेंटेनियल काॅलेज 48 घंटों के भीतर आपके आवेदन को स्वीकार और पुष्टि करेगा | अप्लाई करने के बाद ऑफर लेटर जारी करने में आमतौर पर करीब 6 महीने का समय लगता है |
2. टोरोन्टो यूनिवर्सिटी
क्यूएस वैश्विक रैंकिंग सूची में 29 वें स्थान पर टोरंटो यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है | इसने छात्रों को अपने शोध-आधारित स्टार्टअप पर काम करने के लिए एक्सेलरेटर और इनक्यूबेटर केंद्रों की पेशकश करने वाले सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया है | जिससे उन्हें अपने व्यावसायिक विचारों को गति देने का अवसर मिला है |
टोरंटो यूनिवर्सिटी पाठयक्रम वास्तुकला, जैविक विज्ञान, व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रणाली, अर्थशास्त्र और अर्थमिति, आदि के क्षेत्र में स्नातक और स्नातक स्तर तक फैला हुआ है | प्रमुख विश्वविद्यालयों और सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची का एक हिस्सा होने के नाते कनाडा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए टोरंटो विश्वविद्यालय की स्वीकृति दर बहुत अधिक है |
3. ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
मजबूत परिसर, जीवंत अनुसंधान सुविधा और बहु-विषयक पाठ्यक्रमों ने ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय को दुनिया में सबसे अधिक मांग वाले विश्वविद्यालयों में से एक बना दिया है | व्यवसाय और अर्थशास्त्र, पृथ्वी विज्ञान, पर्यावरण और स्थिरता, शिक्षा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान कुछ ऐसे लोकप्रिय क्षेत्र हैं | जिनमें विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पेश किए जा रहे हैं | यूनिवर्सिटी का उद्देश्य उन लोगों का समर्थन करना है जो साहसपूर्वक सोचते हैं | चीजों को जानने के लिए उत्सुक हैं और शैक्षिक समृद्धि के लिए सकारात्मक बदलाव की पहल करते हैं |
4. मैकगिल यूनिवर्सिटी
ये यूनिवर्सिटी राॅयल चार्टर के द्वारा 1821 में स्थापित हुआ था | आपको बता दें, मैकगिल यूनिवर्सिटी अपनी शैक्षिक जीवंतता, बहु-विषयक पाठयक्रमों और मजबूत अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के कारण सबसे अधिक मांग वाले संस्थानों में से एक हैं | विश्वविद्यालय, जिसने विभिन्न शैलियों में 12 महान पुरस्कार विजेताओं का उत्पादन किया है | ये यूनिवर्सिटी 150 से अधिक देशों के छात्रों को समायोजित करता है |
बीए इंग्लिश लिटरेचर, मार्च, एविएशन लीडरशिप में ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, एमए इकोनाॅमिक्स, एमबीए आदि यूनिवर्सिटी के द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं | इसके अलावा, इसके कृषि और पर्यावरण विज्ञान, कला, डेंटल, शिक्षा इंजीनियरिंग, कानून, प्रबंधन और चिकित्सा विज्ञान के पाठ्यक्रम भी लोकप्रिय है |
5. शेरिडन काॅलेज
ओकविले स्थित शेरिडन काॅलेज अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता, थिंक-फाॅरवर्ड संस्कृति और मजबूत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है | आपको बता दें, 1967 में अपनी स्थापना के बाद से काॅलेज विभिन्न विषयों में डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की पेशकश कर रहा है | इसके कारण, इसने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा के सर्वश्रेष्ठ काॅलेजों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है |
वर्तमान में काॅलेज 24,500 पूर्णकालिक और 18,500 निरंतर और अंशकालिक अध्ययन प्रदान करता है | बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, टूल एंड डाई मेकिंग एप्रीसिटीशिप, डिजिटल प्रोडक्ट डिजाइन में पीडीआईजीपी आदि काॅलेज द्वारा पेश किए जाने वाले कुछ लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं |
6. सौ साल का काॅलेज
अगर आप कनाडा से डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करने का लक्ष्य बना रहे हैं तो सेंटेनियल काॅलेज विचार करने का एक विकल्प है | अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा सबसे फेमस काॅलेजों की सूची में गिना जाता है | यह व्यवसाय और आतिथ्य प्रबंधन, स्वास्थ्य और कल्याण, मीडिया के फील्ड में छात्रों के लिए पूर्णकालिक, अंशकालिक, ऑनलाइन साथ ही शिक्षुता पाठ्यक्रमों की अधिकता प्रदान करता है | लेखन, सामुदायिक और बाल सेवा आदि | इसके अलावा, काॅलेज बेहतर कैरियर के अवसरों के लिए अन्य विश्वविद्यालयों के साथ बीएससी नर्सिंग निगमन जैसे संयुक्त कार्यक्रम भी प्रदान करता है |