कनाडा में बीटेक की पढ़ाई कैसे करें (Top 5 Questions Answered) 

कनाडा में बीटेक को सबसे ज्यादा पसंद करने वाला डिग्री कहा गया है | अगर आप इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए सबसे बेस्ट कंट्री चुनना चाहते हैं तो कनाडा सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन है | स्टूडेंट्स की भारी संख्या के बावजूद, कनाडा के फेमस इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज ने अपने मानकों को बनाए रखा है | हर साल कनाडा में 7.21 लाख अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ने जाते हैं | 

कनाडा में इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा चुनी वाली डिग्री में से एक है | कनाडा में B Tech अपनी उच्च गुणवत्ता की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज की बदौलत पूरे विश्व में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त है | आपको बता दें, कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई को बी.इंजी कहते है | अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कनाडा के यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 12 वीं में कम से कम 60% आना चाहिए | कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं | 

दरअसल, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट 2021 के अनुसार, कनाडा में सबसे अच्छे बीटेक काॅलेज टोरंटो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, वाटरलू यूनिवर्सिटी, मैकगिल यूनिवर्सिटी, माॅन्ट्रियल यूनिवर्सिटी, अल्बर्टा यूनिवर्सिटी आदि है | इसके साथ-साथ कनाडा में एमबीबीएस करना भी एक अच्छा ऑप्शन है | अगर आप कनाडा में पढ़ाई के लिए शिफ्ट होना चाहते हैं या फिर नौकरी के लिए तो आप इस बटन पर क्लिक करके हमसे सारी जानकारी ले सकते हैं |

आइए जानते हैं कनाडा में बीटेक क्यों और कैसे करें

1. कनाडा में B Tech क्यों करनी चाहिए?

कनाडा में B Tech कैसे करें जानने के लिए सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि वहां से B Tech क्यों करें:

  • कनाडा के टाॅप 4 इंजीनियरिंग काॅलेज ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में टाॅप 50 रैंकिंग्स में आते हैं | 
  • कनाडा में इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कई छात्रवृति प्रदान की जाती है | 
  • जिनमें McGill Entrance Scholarships, Ontario Graduate Scholarships आदि शामिल हैं | 
  • यहां पढ़ने और रहने का खर्च अन्य देशों की तुलना में कम है | 
  • यहां के संस्थानों में छात्र वीजा और एडमिशन प्राप्त करना आसान है | 
  • कनाडा में गुणवत्ता से समझौता किए बिना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (ROI) किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक है |
  • कनाडा की जाॅब मार्केट में लगातार अवसर बढ़ रहे हैं | यहां इंजीनियर के लिए रोजगार के कई अवसर हैं | 
  • वहीं, 2025 तक इंजीनियरिंग के ज्यादातर क्षेत्रों के बढ़ने का अनुमान है | 
2. कनाडा में बी.इंजी के लिए टाॅप स्पेशलाइजेशन

कनाडा में बी.इंजी के लिए स्पेशलाइजेशन इस तरह है: 

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग 
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग 
  • ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग
  • एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग
  • आयल एंड गैस इंजीनियरिंग 
3. कनाडा में इंजीनियरिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

कनाडा में B Tech कैसे करें जानने के साथ-साथ इसके लिए योग्यता जानना भी जरुरी है, जो इस तरह है: 

  • कम से कम 12 साल की आधिकारिक स्कूली शिक्षा | 
  • हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को उत्तीण करने की आधिकारिक मार्कशीट | 
  • 12वीं क्लाश में फिजिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री और गणित जरुरी है | 
  • साॅफ्टवेयर एल्गोरिदम इक्वेशन (Software Algorithm Equation) और कोड लिखने के लिए आपको गणित की गहरी समझ होनी चाहिए |
4. B Tech के लिए कैसे अप्लाई करें ?

कनाडा में B Tech करने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है जो इस प्रकार है:

  • कनाडा के फेमस काॅलेजों और अपने लिए बेस्ट कोर्सेज की खोज करें |
  • ज्यादा जानकारी के लिए स्कूलों से संपर्क करें और वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें | 
  • अपनी पसंद के अनुसार फेमस काॅलेज या यूनिवर्सिटी को शाॅर्टलिस्ट करें |
  • TOEFL, IELTS, SAT, GMAT, GRE जैसी प्रवेश परीक्षाएं दें-अपने कोर्स के लिए आवश्यक सभी विदेश परीक्षाओं की जांच करें | 
  • SOP लिखें और अपने काॅलेज से LOR कलेक्ट करें | 
  • कनाडा में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करें जिसे आपने फाइनल किया है | 
  • आपको शाॅर्टलिस्ट करने वाले काॅलेजों के Skype/टेलीफोनिक इंटरव्यू में शामिल हों
  • यदि कोई विशेष काॅलेज या विश्वविद्यालय आपके आवेदन को स्वीकार कर लेता है, तो कनाडा छात्र वीजा के लिए आवेदन करें |
5. कनाडा में B Tech के बाद की जाॅब प्रोफाइल्स कौन-सी हैं?

B Tech के बाद छात्रों के पास बहुत सारे जाॅब्स होते हैं, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है: 

  • अकाॅस्टिक्स इंजीनियर
  • असेंबली इंजीनियरिंग तकनीशियन 
  • CAD डिजाइनर 
  • बायोकैमिकल इंजीनियर
  • एसोसिएट इंजीनियर
  • अस्सिटेंट चीफ इंजीनियर
Shruti Suman

Shruti Suman

Articles: 74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *